RRB Group D

RRC Group D Exam Analysis: ग्रुप डी परीक्षा में 6 सितंबर को पूछे गए GK और GS के सभी प्रश्न यहां पढ़े!

Published

on

RRC Group D Exam Analysis: इस वर्ष की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही ग्रुप डी परीक्षा में भी देश भर से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 17 अगस्त से शुरू हुई इस परीक्षा का आयोजन कई चरणों में किया जा रहा है। अभी दूसरे चरण की परीक्षाओं का क्रम जारी । 6 सितंबर को आयोजित परीक्षा की तीनों शिफ्टों में पूछे गए GK और GS के सभी सवाल इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं यदि आप की भी परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है तो इन प्रश्नों के माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि परीक्षा में किस लेवल के प्रश्न पूछे जा रहे हैं।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे जीके और जीएस के कुछ ऐसे प्रश्न—GK/GS 6 September Asked Question RRC Group d Exam 2022

1. भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे कहा जाता है ?

Ans. लार्ड रिपन

2. बारदोली सत्याग्रह के प्रमुख नेता कौन थे ?

Ans. सरदार वल्लभभाई पटेल

3. भारत में शास्त्रीय भाषाओं की संख्या कितनी है ?

Ans. 6

4. अनु 18 का संबंध किससे है ?

Ans. समानता के अधिकार के अंतर्गत

5. पंचायती राज के लिए 1989 में गठित की गई समिति कौन-सी थी ?

Ans. PK थुंगन समिति

6. विश्व तपेदिक दिवस कब मनाया जाता है?

Ans. 24 मार्च

7. 1974 में मौलिक कर्तव्यों की संख्या कितनी थी?

Ans. 10

8. एक सींग वाला गेंडा किस राज में पाया जाता है?

Ans. असम

9. इंडियन नेशनल एसोसिएशन (इंडियन एसोसिएशन) की स्थापना सुरेंद्रनाथ बनर्जी और आनंद मोहन बोस द्वारा कब की गई थी ?

Ans. 26 July 1876 में

10. दूसरी औद्योगिक नीति, 1956 के अनुसार उद्योगों को कितने भागो में बांटा गया ?

Ans. 3

11. ग्रामीण कृषि के लिए ऋण उपबल्ध करने वाली संस्था कौनसी है ?

Ans. NABARD

12. उपाधियों का अंत समानता का अधिकार किस अनुच्छेद में है?

Ans. 18

13. हिजरी संवत और सौर संवत से कितना दिन छोटा होता है ?

Ans. 11 दिन

14. भारतीय संविधान में समानता का अधिकार किस अनुच्छेद में है ?

Ans. अनुच्छेद 14 से 18

15. उच्च सदन के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है ?

Ans. यह कभी भंग नहीं होती

16. AGMARK सर्टिफिकेशन का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?

Ans. कृषि उत्पादों के गुणवत्ता के लिए

Read More:-

[6 September All Shift] RRB Group D Math Questions: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में 6 सितंबर को पूछे गए गणित के सभी प्रश्न यहां देखें

[6 September All Shift] RRB Group D Current Affairs Questions: 6 सितंबर को ग्रुप D परीक्षा में पूछे गए करंट अफेयर के इन सवालों से, जाने! परीक्षा का लेबल

रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version