RRB Group D

RRB Group D Periodic Table MCQ: ‘आवर्त सारणी’ से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जा रहे हैं रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में अभी देखें!

Published

on

Periodic Table MCQ For RRB Group D: देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षाएं अभी जारी है। इसके साथ ही तीसरे चरण की परीक्षा के एडमिट कार्ड भी बोर्ड के द्वारा जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि तीसरे चरण की परीक्षाएं 8 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित की जानी है। यदि आपकी परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है। तो यहां पर हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जा रहे आवर्त सारणी से जुड़े संभावित प्रश्न इस आर्टिकल में आपके लिए लेकर आए हैं। प्रथम एवं द्वितीय चरण की लगभग हर shift में 1 से 2 सवाल पूछे गए थे। ऐसे में आने वाली शिफ्ट में भी इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जा सकते हैं। वे अभ्यर्थी जो परीक्षा देने वाले हैं उन्हें इन प्रश्नों को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।

Read Also:-RRB Group D Exam: ग्रुप डी परीक्षा की 1st और 2nd Shift में पूछे गए ‘करंट अफेयर्स’ के कुछ चुनिंदा सवाल यहां देखें!

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए आवर्त सारणी के महत्वपूर्ण प्रश्न—RRB Group D Exam Periodic Table Important Questions

1. What do the atoms of the elements in the same group have in common?

आवर्त सारणी में कुल आतंरिक संक्रमण तत्वों (inner transition elements) की संख्या कितनी हैं?

a) 11

b) 15

c) 26

d) 28

Ans- d

2. Which element has the highest and lowest boiling point in the periodic table? आवर्त सारणी में सबसे अधिक और कम क्रथनांक वाला तत्व कॉन से हैं?

a) हिलियाम और प्लेटिनम

b) प्लेटिनम और हाइड्रोजन 

c) पारा और टंगस्टन 

d) टंगस्टन और हीलियम

Ans- d

3. Which elements appear on the curved line in the modern periodic table?

आधुनिक आवर्त सारणी में टेढ़ी-मेढ़ी रेखा पर कौन से तत्व आते हैं ?

a) धातु तत्व

b) अधातु तत्व

c) उपधातु तत्व

d) गैसीय तत्व

Ans- c

4. How many total elements are present in the S block of the periodic table?

आवर्त सारणी के S-ब्लॉक में कुल कितने तत्व उपस्थित हैं ?

a) 10

b) 11

c) 12

d) 13 

Ans- d

5. What are the total number of metals, metalloids and non-metals respectively in the modern periodic table?

आधुनिक आवर्त सारणी में कुल धातु, उपधातु और अधातु की संख्या क्रमशः कितनी हैं ?

a) 91,20,8

b) 7,91,20

c) 91,7,20

d) 20,7,91

Ans- c

6. The only element which has no neutrons is –

मात्र एक तत्व जिसके पास कोई न्यूट्रॉन नही हैं

a) हीलियम 

b) हाइड्रोजन

c) कार्बन

d) लिथियम

Ans- b

7. What is the radius of hydrogen atom?

हाइड्रोजन परमाणु की त्रिज्या कितनी हैं ?

a) 12pm

b) 22pm 

c) 36pm

d) 44pm 

Ans- c

8. What are the elements of the 16th group of the periodic table called?

‘आवर्त सारणी की 16 वें वर्ग के तत्वों को क्या कहा जाता हैं ?

a) हलोजन 

b) सिक्षा धातु

c) चाल्कोजेन 

d) अक्रिय

Ans- c

9. How many total elements are there in the p block and d-block respectively of the periodic table?

आवर्त सारणी के p-ब्लॉक और d-ब्लॉक में क्रमशः कुल कितने तत्व हैं ?

a) 40&37 

b) 28&37

c) 37&40

d) 37&40

Ans- c

10. Which is the last element of the periodic table?

आवर्त सारणी का अंतिम तत्व कौन सा हैं ?

a) Og

b) Bi 

c) Er

d) Lu

Ans- a

11. Which of the following are correct?

निम्नलिखित में से कौन सा सही हैं ?

a) न्यूनतम विदयुतऋणात्मक्ता (electronegativity) वाला तत्व – Cs.

b) उच्चतम विद्युत ऋणात्मक्ता वाला तत्व-F 

c) उच्चतम आयनीकरण ऊर्जा (ionization energy) वाला तत्व – He

d) इनमे से सभी

Ans- d

12. With respect to electron affinity in the periodic table, choose the wrong one –

आवर्त सारणी में इलेक्ट्रान सादृश्यता (electron affinity) के सम्बन्ध में गलत को चुने –

a) सामन्यतः आवर्त में बाए से दाए जाने पर यह घटती है

b) सामन्यतः आवर्त में बाए से दाए जाने पर यह बढ़ती है। 

c)  सामान्यतः समूह में ऊपर से निचे आने पर यह घटती है

d) किसी आवर्त में अक्रिय तत्व का EA सबसे कम होती है।

Ans- a

13. N-, N2- और N3- में किसकी विद्युत ऋणात्मक्ता अधिक हैं?

a) N-

b) N2-

c) N3 .

d) कुछ कहा नही जा सकता

Ans- a

14. Generally moving from left to right in the periodic table, the ionization energy –

सामान्यतः आवर्त सारणी में बाएं से दाए जाए पर आयनीकरण उर्जा –

a) घटती हैं 

b) बढती है

c) एकसमान रहती है।

d) कुछ कहा नही जा सकता,

Ans- b

15. Where are lanthanoid and actinoid elements found?

लेन्थेनॉयड और एक्टिनॉयड तत्व कहा पाया जाता हैं?

a) s ब्लॉक में

b) p बलाक में

c) d ब्लाक मे

d) f ब्लॉक में

Ans- d

Read More:-

RRB Group D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे NCERT के अंतर्गत Plant Physiology से जुड़े कुछ ऐसे सवाल अभी देखें

RRB Group D Reasoning Analysis: दूसरे चरण की परीक्षा में पूछे गए ‘तर्कशक्ति’ से जुड़े कुछ इस लेवल के सवाल अभी देखें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version