CTET & Teaching

CTET 2024 Practice Set: हर वर्ष पूछे जाते हैं ‘RTE Act-2009’ से जुड़े ये सवाल

Published

on

RTE Acte 2009 Expected MCQ For CTET Exam 2024: सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है. यदि आप भी शिक्षक बनना चाहते हैं तो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर 24 नवंबर 2023 तक सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, साल में दो बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा के 18 संस्करण का आयोजन इस बार 21 जनवरी 2024 को किया जाएगा. देखा जाए तो अभ्यर्थियों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए अब कुछ साप्ताह शेष रह गए हैं लिहाजा यहां हम सीटेट परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं जो आपको परीक्षा में बेहतर अंक दिलाने में मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें: CTET 2024: हर बार पूछे जाते है EVS के अन्तर्गत ‘भोजन एवं आश्रय’ से जुड़े ये प्रश्न, अभी पढ़ें

इस आर्टिकल में हम शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को टॉपिक से परीक्षा में सवाल देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों का ध्यानपूर्वक करें जिससे की परीक्षा में बेहतर परिणामप्राप्त हो सके।

परीक्षा हॉल में जाने से पहले शिक्षा के अधिकार अधिनियम से जुड़े इन सवालों पर डालें एक नजरRTE Acte 2009 Expected MCQ For CTET 2024

Q. RTE 2009 की किस धारा के तहत प्रत्येक विद्यालय के लिए SMC का निर्माण किया जाता है?/SMC for every school is constructed under which section of RTE 2009?

(a) धारा-19/Section-19

(b) धारा-21/Section-21

(c) धारा-22/Section-22

(d) धारा-18/Section-18

Ans:- (b)

Q. शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम, 2009_____ के रूप में जाना जाता है।/The Right to Education (RTE) Act, 2009 is known as

(a) बच्चों का अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009/ the Right of Children to Compulsory Education Act, 2009

(b) नि: शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009/ the Right to Free and Compulsory Education Act, 2009

(c) बच्चों का नि: शुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009/the Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009

(d) इनमे से कोई भी नहीं/None of the above

Q. “शिक्षा का अधिकार” अधिनियम बच्चों के किस आयु वर्ग के लिए एक मौलिक अधिकार है?/For which age group of children “Right to Education” Act is a fundamental right? 

(a) 5-15 वर्ष/ 5-15 years

(b) 6 – 12 वर्ष/ 6-12 years

(c) 6-14 वर्ष/6-14 years

(d) 6-16 वर्ष/6-16 years

Q. यदि राजस्थान में प्राथमिक कक्षा में छात्र 200 से अधिक हैं, तो शिक्षक और छात्र का अनुपात क्या होना चाहिए? If the students in the primary class are more than 200 in Rajasthan, then what should be the ratio of teacher to student?

(a) 1:25

(b) 1:30

(c) 1:35

(d) 1:40

Ans:- (d)

Q. शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार शिक्षक को निम्नलिखित में से कौन से कर्तव्य निभाने चाहिए?/Right to Education Act, 2009 states that a teacher shall perform which of the following duties?

(a) स्कूल जाने में नियमितता और समय की पाबंदी बनाए रखना/Maintain regularity and punctuality in attending school

(b) पाठ्यक्रम को संचालित और पूर्ण करना/ Conduct & complete the curriculum

(c) एक निर्धारित समय में सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पूरा करना/ Complete entire curriculum in a specified time

(d) ये सभी/All of these

Ans:- (d)

Q. शिक्षा का अधिकार अधिनियम- 2009 के क्रियान्वयन के बाद कक्षा/Classrooms after implementation of RTE Act, 2009 are-

(a) अप्रभावित रहती है, क्योंकि शिक्षा का अधिकार विद्यालय में कक्षा की औसत आयु को प्रभावित नहीं करता है।/ unaffected, as RTE does not affect the average age of a class in a school.

(b) लिंग के अनुसार अधिक समजातीय है।/gender-wise more homogeneous.

 (c) आयु के अनुसार अधिक समजातीय है।/age-wise more homogenous.

(d) आयु के अनुसार अधिक विषमजातीय है।/ age-wise more heterogeneous

Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 6-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए निःशुल्क व अनिवार्य गया है? शिक्षा का अधिकार शामिल किया/The right to free and compulsory education for children between the age group of 6-14 has been included in the Indian Constitution as

(a) अनुच्छेद 26/Article 26

(b) अनुच्छेद 15/Article 15

(c) अनुच्छेद 45/Article 45

(d) अनुच्छेद 21A/Article 21A

Ans:- (d)

Q. पहली से पाँचवीं कक्षा के लिए, यदि एक कक्षा में 61 से 90 छात्रों के बीच प्रवेश होता है, तो शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार कितने शिक्षकों की आवश्यकता है? For classes first to fifth, if there are between 61 to 90 students admitted in a class, then how many teachers are required according to Right to Education Act, 2009?

(a) 5

(b) 2

(c) 4

(d) 3

Ans:- (d)

शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009 में दी गई ‘समावेशी शिक्षा’ की अवधारणा किस पर आधारित है?/The concept of ‘Inclusive Education’ as advocated in the Right to Education Act, 2009 is based on

(a) व्यवहारवादी सिद्धांत/the behaviouristic principles.

(b) दिव्यांगजन के प्रति सहानुभूतिपूर्ण रवैया/ a sympathetic attitude towards disabled.

(c) एक अधिकार आधारित मानवतावादी परिप्रेक्ष्य/a rights-based humanistic perspective.

(d) दिव्यांगजन को मुख्य रूप से व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करके उन्हें मुख्यधारा में लाना/mainstreaming of the disabled by offering them primarily vocational education.

Q. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा सही है?/According to the Right to Education Act 2009, which of the following is correct?

।  स्कूल कैपिटेशन फीस लगा सकते हैं।/Schools may charge capitation fees.

॥ स्कूल प्रवेश के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया का उपयोग कर सकते हैं।/ Schools can use the screening process for admission.

(a) केवल ।/Only I

(b) केवल ॥/Only II

(c) ना ही। ना ही ॥/Neither I Nor II

(d) दोनों सही/Both I and II

Q. RTE अधिनियम, 2009 के अनुसार शिक्षकों के लिए प्रति सप्ताह काम के घंटे हैं।/According to RTE ACT, 2009 working hours per week for teachers are___

(a) 40 घंटे

(b) 42 घंटे

(c) 45 घंटे

(d) 48 घंटे

Read More:-

CTET 2023: ‘गणित पेडागोजी’ के अंतर्गत ‘वेन हिले के ज्यामिति संरचना’ पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न! 

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version