RRB Group D

RRB Group D Science MCQ: रेलवे ग्रुप D की सभी Shift में पूछे जा रहे हैं विज्ञान के कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

Published

on

Science Expected Question for RRB Group D: लंबे समय से लंबित देश की बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के आयोजन का क्रम 17 अगस्त 2022 से जारी है. देश के विभिन्न राज्यों में यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी माध्यम से आयोजित की जा रही है, जिसमें रेलवे में नौकरी पाने चाह लिए लाखों युवा शामिल हो रहे हैं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षार्थियों की उपस्थिति लगभग 50% ही है यदि बात की जाए परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों की तो इजी टू मॉडरेट लेवल के प्रश्न पूछे जा रहे हैं, एग्जाम के एनालिसिस के आधार पर ऐसे ही विज्ञान के कुछ सवाल आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

एनालिसिस के आधार पर Science से पूछे जाने वाले कुछ संभावित सवाल, यहां पढ़िए—science expected Question for RRB group D exam 2022

1. एक पोर्टर जमीन से 12kg सामान उठाता है और उसे जमीन से 1.5m ऊपर अपने सिर पर रखता है। सामान पर उसके द्वारा किए गए कार्य की गणना करें। (g = 10ms-2?)

A porter lifts 12 kg of luggage from the ground and puts it on his head 1.5 m above the ground. Calculate the work done by him on the goods. (g = 10ms-2)

(a) 140 J

(b) 150 J

(c) 180 J

(d) 155 J

Ans- c 

2. धावन सोडे की हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया कराने पर गैस निकलती है।

———— gas is evolved when washing soda reacts with hydrochloric acid.

(a) हाइड्रोजन / Hydrogen

(b) ऑक्सीजन / Oxygen 

(c) कार्बन डाइ ऑक्साइड / carbon dioxide 

(d) कार्बन मोनोऑक्साइड / carbon monoxide

Ans- c

3. कवक कोशिका भित्ति कड़ी जटिल शर्करा से बनी होती है जिसे ————– कहते हैं।

Fungal cell wall is made up of hard complex sugars called ——-. 

(a) काइटिन / Chitin 

(b) लिग्निन / lignin

(c) पेक्टिन / pectin

(d) सेल्यूलोज / Cellulose

Ans- a 

4. मुकुलन के माध्यम से अलैंगिक प्रजनन किसमें होता है?

Asexual reproduction through budding takes place in 

(a) प्लैनेरिया / Planaria

(b) प्लाज़मोडियम / Plasmodium

(c) अमीबा / amoeba

(d) यीस्ट / yeast

Ans- d 

5. 20 kg भार की एक वस्तु को 2 m की ऊँचाई तक उठाया जाता है। उस वस्तु पर गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा किया गया कार्य कितना होगा? (9 = 10 मी./से2)

An object weighing 20 kg is raised to a height of 2 m. What will be the work done by the gravitational force on that object? (g = 10m/s2) 

(a) 400 जूल

(b) 50 जूल

(c) 40 जूल

 (d) 100 जूल

Ans- a 

6.  चूना, क्लोरीन के साथ अभिक्रिया करके क्या बनाता है?

 Lime reacts with chlorine to form what?

(a) बेकिंग सोडा / Baking soda 

(b) प्लास्टर ऑफ पेरिस / Plaster of Paris

(c) बेकिंग पाउडर / Baking powder 

(d) ब्लीचिंग पाउडर / bleaching powder

Ans- d 

7. परागण ————– समूह के पौधों की एक विशेषता है।

Pollination is a characteristic of the  ———– group of plants. 

(a) टैरिडोफाइट/pteridophyte 

(b) परानिषेचन / Para-fertilizati

(c) एन्जियोस्पर्स / Angiospers

(d) व्रायोफाइट / Bryophyte

Ans- c 

8. विटामिन B का रासायनिक नाम क्या है?/ What is the chemical name of Vitamin B?

(a) रेटिनॉल/ Retinol 

(b) थायमिन/ Thiamine

(c) एस्कार्बिक एसिड/ ascorbic acid 

(d) टेकोफेरॉल/ Tocopherol

Ans- b 

9. जड़ों की कोशिकाओं में लंबे रोमों जैसे भाग को क्या कहते हैं?

What is the long hair-like part of the root cells called?

(a) रूट नेल्स / Root nails 

(b) रूट हेयर / Root hair

(c) रूट विली / Root villi 

(d) रूट ट्रैकहाइड्स / Root trackheads

Ans- b 

10.  ……….. एक एकलिंगी पुष्प होता है.

……… A unisexual flower is –

(a) पपीता / Papaya

(b) सरसों / Mustard 

(c) गुड़हल / Hibiscus

(d) सूरजमुखी / Sunflower

Ans- a 

11. विटामिन A का रासायनिक नाम क्या है?/ What is the chemical name of Vitamin A?

(a) रेटिनॉल/Retinol

(b) थायमिन/ Thiamine

(c) एस्कार्बिक एसिड/ ascorbic acid 

(d) कैल्सिफेरॉल /Calciferol

Ans- a 

12. …………. को उभयलिंगी फूल के रूप में जाना जाता है

 ……is known as bisexual flower

(a) पपीता / Papaya

(b) तरबूज / Watermelon

(c) खीरा / Cucumber

(d) सरसों / Mustard

 Ans- d 

13. पुष्प में स्त्रीकेसर के शीर्ष भाग को क्या कहा जाता है?

What is the top part of pistil in a flower called?

(a) बीजांड / ovule

(b) पुंकेसर / stamens

(c) पराग / pollen 

(d) वर्तिकाया (स्टिग्मा) / Stigma

Ans- d 

14. पुष्पों का मादा जनन अंग कहलाता है?

The female reproductive organ of flowers is called

(a) पुंकेसर / stamens

(b) पेटल / Petal 

(c) शेपल / Shepel

(d) काल / carpel

Ans- b 

15. चंद्रशेखर बेंटक रमन को नोबेल पुरस्कार कब मिला था?

When did Chandrashekhar Bentak Raman received the Nobel Prize?

(a) 1933 

(b) 1930

(c) 1830 

(d) 1998

Ans- b 

Read More:-

RRB Group D Exam 2022: ‘भौतिक विज्ञान’ से जुड़े इन कठिन लेवल के सवालों को भी एक बार जरूर पढ़ ले

RRB Group D: ‘Static GK’ से जुड़े कुछ इस लेवल के सवाल पूछे जा रहे हैं 17 अगस्त से प्रारंभ हुई ग्रुप डी परीक्षा में

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”विज्ञान” से जुड़े महत्वपूर्ण (Science Expected Question for RRB Group D) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version