RRB Group D
RRB Group D Science Mock Test: क्या आप बता सकते हैं विज्ञान के इन आसान से सवालों के जवाब!
Railway Group D Science Mock Test: भारतीय रेलवे में 1 लाख से अधिक पदों पर ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन अगस्त माह की 17 तारीख से शुरू होगी जो कि 25 अगस्त तक चलेगी इस परीक्षा के लिए देशभर से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है ग्रुप डी परीक्षा के लिए जनरल साइंस के ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो कि परीक्षा के अंतिम दिनों में आपके बहुत काम आने वाले हैं यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर कर लेना चाहिए जिससे कि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।
सामान्य विज्ञान के इन प्रश्नों को परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर पढ़ें—Science MCQ Questions For RRB Group D
Q1. The chemical that is used to ripen mangoes is …….
आम को पकाने के लिए जिस रसायन का प्रयोग किया जाता है वह………..
(a) Calcium sulphide
(b) Calcium carbide
(c) Calcium carbonate
(d) Calcium chloride
Ans- b
Q2. Which of the following fibres is considered as the strongest natural fibre?
निम्नलिखित में से कौन सा फाइबर सबसे मजबूत प्राकृतिक फाइबर माना जाता है?
(a) Cotton
(b) Jute
(c) Wool
(d) Silk
Ans- d
Q3. A vitamin requires cobalt for its activity. The vitamin is
एक विटामिन को अपनी गतिविधि के लिए कोबाल्ट की आवश्यकता होती है। विटामिन है
(a) Vitamin B12
(b) Vitamin D
(c) Vitamin B2
(d) Vitamin A
Ans- a
Q4. One of the constituents of tear gas is –
आंसू गैस के घटकों में से एक है
(a) Ethane
(b) Ethanol
(c) Ether
(d) Chloropicrin
Ans- d
Q5. Plasma membrane in eukaryotic celle is made up of –
यूकेरियोटिक कोशिका में प्लाज्मा झिल्ली बनी होती है
(a) Phospholipid
(b) Lipoprotein
(c) Phospholpo-protein
(d) Phospho-protein
Ans- a
Q6. Which fuel was used by America in atom bomb used on NAGASAKI (JAPAN) –
अमेरिका द्वारा नागासाकी पर प्रयोग किये गए परमाणु बम किस ईंधन का प्रयोग हुआ ?
(a) U
(b) Po
(c) th
(d) Pu
Ans- d
Q7. Goitre is caused by the deficiency of————
घेंघा ————- की कमी से होता है –
(a) Zinc
(b) Calcium
(c) lodine
(d) Chlorine
Ans- c
Q8. Silver gets corroded due to ———— in air. .
हवा में ———– के कारण चांदी खराब हो जाती है।
(a) Oxygen
(b) Hydrogen Sulphide
(c) Carbon dioxide
(d) Nitrogen
Ans- b
Q9. Formic acid is produced by———–
फॉर्मिक एसिड ———— द्वारा निर्मित होता है।
(a) White ants
(b) Cockroaches
(c) Red ants
(d) Mosquitoes
Ans- c
Q10. Who discovered nuclear reactor –
नाभिकीय रिएक्टर की खोज किसने की ?
(a) Rutherford
(b) Robert Oppenheimer
(c) Edward Teller
(d) Enrico Fermi
Ans- d
Q11. An atomic clock is based on transitions in –
एक परमाणु घड़ी में संक्रमण पर आधारित होती है।
(a) Sodium
(b) Caesium
(c) Magnesium
(d) Aluminium
Ans- b
Q12. Which gas is absent in atmosphere –
वायुमंडल में अनुपस्थित गैस कौन सी है ?
(a) Ar
(b) Rn
(c) He
(d) Kr
Ans- b
Q13. Which of the following is a radioactive element?
निम्नलिखित में से कौन एक रेडियोधर्मी तत्व है?
(a) Cobalt
(b) Uranium
(c) Argon
(d) Chromium
Ans- b
Q14. Which of the digestive organs contains acid?
किस पाचन अंग में अम्ल होता है?
(a) Stomach
(b) Small intestine
(c) Appendix
(d) Colon
Ans- a
Q15. Which type of pollution found on bank of Odisha –
भारत में ओड़िसा के तटों पर किस प्रकार का प्रदूषण पाया जाता है ?
(a) Water
(b) Air
(c) Radioactive
(d) Noise
Ans- c
Read More:-
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में जनरल साइंस से जुड़े महत्वपूर्ण (Railway Group D Science Mock Test) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।