Super TET

UP Super TET 2022: उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा में उत्तम परिणाम के लिए ‘विज्ञान’ के इन प्रश्नों को जरूर पढ़े!

Published

on

Science Important MCQ For Super TET 2022: उत्तर प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड के द्वारा सुपर टेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2022 में आयोजित होने वाली सुपर टेट परीक्षा के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा। यदि आप भी सरकारी शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे हैं , और सुपर टेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं , तो आपके लिए यहां पर हम नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम सामान्य विज्ञान के प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करेंगे। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को चेक कर पाएंगे, जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सकेगी।

उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है विज्ञान के प्रश्न—Science Expected MCQ For UP Super TET Exam 2022

Q. पुरुष के वृषणों में नर हॉर्मोन्स का स्रवण करने वाली कोशिकाएँ है?

(a) लेडिंग की कोशिकाएँ

(b) सरटोली की कोशिकाएँ

(c) पूर्वशुक्राणु

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (a)

Q. मेढ़क के भेकशिशु के कायान्तरण का नियंत्रक है?

(a) वैसोप्रेसिन

(b) थाइमीन

(c) ऐड्रीनैलीन

(d) थाइरॉक्सिन

Ans:- (d)

Q. लसिका रुधिर से किस लक्षण में भिन्न है?

(a) श्वेत रुधिराणु की अनुपस्थिति

(b) लाल रुधिराणु की अनुपस्थिति

(c) प्रोटीन्स की अनुपस्थिति

(d) जल की बहुतायत

Ans:- (b)

Q. फेफड़ों से ह्रदय में रुधिर लाने वाली रुधिर वाहिनियां होती है।

(a) फुफ्फुसीय शिरायें

(b) फुफ्फुसीय धमनियां

(c) हृदय धमनियां

(d) हृदय शिराएं

Ans:- (a)

Q.जीवाणु जीनोम को कहते हैं?

(a) केन्द्रक

(b) केन्द्रिका

(c) केन्द्रकाभ या जीनधर

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q. दोनों सिरों पर उपस्थित एक – एक कसाभ वाले जीवाणु कहलाते हैं?

(a) अकशाभी

(b) उभयकशाभी

(c) गुच्छकशाभी

(d) परिकशाभ

Ans:- (b)

Q. ‘कौमा’ की आकृति वाला जीवाणु कहलाता है?

(a) बैसिलस

(b) कोकस

(c) विब्रियो

(d) स्पाइरिलम

Ans:- (c)

Q. क्वाण्टासोम क्या है?

(a) एक एन्जाइम

(b) कार्बन डाइऑक्साइड स्वांगीकरण का सहकारक

(c) प्रकाश – संश्लेषी वर्णक कण

(d) एक अकार्बनिक अणु

Ans:- (c)

Q. क्लास्ट्रीडियम नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करता है ?

(a) वायवीय

(b) सहजीवीय

(c) अवायवीय

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:-(c)

Q. ज्ञात तत्वों में उच्चतम इलेक्ट्रान बन्धुता किस तत्व की है?

(a) H

(b) 0

(c) F

(d) Cl

Ans:- (d)

Q. C, N, P, Si तत्वों की विद्युत ऋणात्मकता के बढ़ने का क्रम है ।

(a) C, N, Si, P

(b) N, Si, C, P

(c) Si, P, C, N

(d) P, Si, N, C

Ans:- (c)

Read More:-

Super TET 2022 Hindi MCQ Test: हिंदी व्याकरण से जुड़े इन सवालों के दे जवाब और जाने अपनी तैयारी का लेबल

UP Super TET 2022 CDP MCQ: यूपी सुपर टेट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के इन सवालों पर डालें एक नजर

यहां पर हमने उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए ”विज्ञान” (Science Important MCQ For Super TET 2022)से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन किया। परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version