RRB Group D
RRB Group D Biology: चौथे चरण की परीक्षा में पूछे जा रहे है ‘जीव विज्ञान’ से जुड़े कुछ इस लेवल के सवाल अभी पढ़ें!
RRB Group D Biology Expected Question: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा में देश भर से करोड़ों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है । लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है।
बता दें कि तीन चरण की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं वर्तमान में 19 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चौथे चरण की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। अगर आप भी रेलवे में नौकरी करने की चाह रखते हैं और ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर महत्वपूर्ण प्रश्न नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज के इस लेख में हम जीव विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो कि आपको परीक्षा में बहुत काम आने वाले हैं। अतः अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा हॉल में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ लें।
परीक्षा में शामिल होने से पहले जीव विज्ञान के इन सवालों पर डालें एक नजर-Biology IMP Question for RRB Group D Exam 2022
1. मस्तिष्क के किस भाग में शरीर के ताप को नियन्त्रण करने का केंद्र होता है ?
(A) अग्रमस्तिष्क (Fre brain)
(B) अनुमस्तिष्क (Cerbellum)
(C) प्रमस्तिष्क (Cerbrum)
(D) हाईपोथैलेमस (Hypothalamus)
Ans- D
2. विकिरण उर्जा रासायनिक उर्जा के रूप में एकत्रित की जाती है –
(A) संचित भोजन में
(B) ATP में
(C) DNA में
(D) RNA में
Ans- a
3. अधिकांश शैवाल में संग्रहित भोज्य (Reserve food) है –
(A) Glycogen
(B) Fat
(C) Cellulose
(D) Starch और oil
Ans- D
4. विटामिन सहायता नहीं करता है ।
(A) उत्तकों में एंजाइम के निर्माण में
(B) उपापचय में आवेजक के रूप में
(C) रोगों की रक्षा करने में
(D) पाचन क्रिया में
Ans- A
5. वरमी – कम्पोस्ट (खाद ) किस तरह की खाद है ?
(A) प्राकृतिक खाद
(B) सब्जियों से बनी खाद
(C) केंचुओं द्वारा उत्पादित जैविक खाद
(D) रासायनिक खाद
Ans- C
6. एक भारतीय हाथी के बच्चे का बजन कितना होता है –
(A) 250 kg-300 kg
(B) 300 kg -400 kg
(C) 100 kg-150 kg
(D) 1000 kg orfurch
Ans- C
7. कौन-सा विटामिन रक्त को जमाने में मदद करता है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन K
(D) विटामिन A
Ans- C
8. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है ?
(A) मस्तिष्क
(B) यकृत
(C) गुर्दा
(D) हृदय
Ans- B
9. पौधों में CO2 का अवशोषण और O2 का निकास किस क्रिया से होता है?
(A) वाष्पोत्सर्जन
(B) श्वशन
(C) अन्त: प्रसारण
(D) प्रकाश संशलेषण
Ans- D
10. मनुष्य में निस्वासित वायु में O2 की कितनी मात्रा होती है?
(A) 4 प्रतिशत
(B) 16 प्रतिशत
(C) 10 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत
Ans- B
11. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप जीवित जीवाश्म (Fossil) है ?
(A) पाईनस
(B) साईंकस
(C) मेटासीकोया
(D) फर्न
Ans- B
12. निम्नलिखित में से सूत्र – विभाजन की सबसे लम्बी Stage कौन-सी है?
(A) प्रोफेज (Prophase)
(B) मेटाफेज (metaphase)
(C) एनाफेज
(D) टिलोफेज
Ans- A
13. जीव वैज्ञानिक 5 जून का दिन किस लिए मनाते हैं?
(A) विश्व जनसँख्या दिवस
(B) विश्व वातावरण दिवस
(C) विश्व सवच्छता दिवस
(D) वन सरक्षण दिवस
Ans- B
14. बैक्टीरियोफेज (Bacteriophage) के होता है –
(A) केवल प्रोटीन्स
(B) कार्बन और नाइट्रोजन
(C) न्युक्लियोप्रोटीन्स
(D) डी.एन.ए
Ans- D
15. डवर्ड जेनर ने किस की खोज की थी
(A) चेचक के टिके की
(B) चिकन पॉक्स के टिके की
(C) Meascles के इम्युनाईजेशन
(D) Cholera के इम्युनाईजेशन की
Ans- A
READ MORE:-
RRB Group D GK GS Analysis: फेज-4 में 19 सितंबर को पूछे गए ‘जीके और जीएस’ के स्मृति आधारित प्रश्न!
रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।