CTET & Teaching

CTET 2023: ‘वृद्धि एवं विकास’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो 20 अगस्त को होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं!

Published

on

CTET MCQ on Growth and Development: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन अगस्त माह की 20 तारीख को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है, जिसके प्री एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यहां पर हम बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के अंतर्गत वृद्धि एवं विकास पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। इस टॉपिक से परीक्षा में एक से दो प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य करें जिससे की परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

सीटेट परीक्षा के लिए वृद्धि एवं विकास पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी-Growth and Development Questions and Answers CTET 2023

Q. आनुवंशिकी के जनक हैं?/ The Father of Genetics is Gregor Mendel

(a) ग्रेगर मेन्डल

 (b) थामस हन्ट मार्गन /Thomas Hunt Morgan

(c) जेम्स वाट्सन/James Watson

 (d) चार्ल्स डार्विन/Charles Darwin

Ans:- (a)

Q. आनुवंशिकता सबसे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है/Heredity plays most important role in the.

(a) बालक के भावनात्मक विकास में/Emotional development of the child

 (b) बालक के सामाजिक विकास में/Social development of the child

 (c) वालक में शारीरिक विकास में /Physical development of the child

(d) वालक के सांस्कृतिक विकास में./Cultural developmer the child

Ans:- ©

Q. वंशानुक्रम का वास्तव में वाहक है ?/The real carriers of heredity are

(a) आरएनए/RNA

(b) जीन/Genes

 (c) कोशिका के नाभिक/Nucleus of the cell

 (d) डीएनए/DNA

Ans:- (b)

Q. विद्यार्थी का विकास निर्भर करता है/A student’s development depends

(a) वंशानुक्रम पर/Heredity

(b) वातावरण पर/Environment

 (c) वंशानुक्रम एवं वातावरण पर /Heredity and Environment

(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं/None of the above

Ans:- ©

Q. निम्न में से कौन सा वंशानुक्रम का नियम नहीं है?/Which of the following not the law of Heredity?

(a) समानता/Similarity

(b) भिन्नता/Variation

(c) प्रत्यागमन/Regression

(d) अभिप्रेरणा/Motivation

Ans:- (d)

Q. “वातावरण वह बाहरी शक्ति है, जो हमें प्रभावित करती है” किसने कहा कहा था?/Environment is an external force which influences us”. Who said this?

(a) वुडवर्थ/Woodworth

(b) रॉस/Ross

(c) एनास्टसी/Anastasi

(d) इनमें से कोई नहीं/None of these

Ans:- (b)

Q. संज्ञानात्मक विकास में वंशानुक्रम निर्धारित करता है। -/In the cognitive development heredity establishes

(a) मस्तिष्क जैसी शारीरिक संरचना के मूलभूत स्वभाव को/The basic nature of physical structure such as brain

(b) शारीरिक मापक के विकास को/The development of physical structure

 (c) सहज प्रतिवर्ती क्रियाओं के अस्तित्व को/The existence of reflexer 

 (d) इनमें से सभी/All of these.

Ans:- (a)

Q. व्यक्तित्व एवं बुद्धि  में आनुवंशिकता की/In personality as well as intelligence heredity plays

(a) नाममात्र की भूमिका है।/A nominal role

 (b) महत्वपूर्ण भूमिका है।/A great role

 (c) अपूर्वानुमेय भूमिका है ।/Unpredictable role 

(d) आकर्षक भूमिका है।/Fascinating role

Ans:- (a)

Q. हेरेडिटरी जीनियस’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई ?/The book, Hereditary Genius is written by whom?

 (a) कैटेल/Cattell

 (b) गाल्टन/Galbon

 (c) टर्मन/Terman

 (d) पियर्सन/Pearson

Ans:- (b)

Q. ‘प्रकृति-पोषण’ विवाद में ‘प्रकृति’ से क्या अभिप्राय है?/What is meant by ‘nature’ in ‘mature nurture’ controversy!

(a) हमारे आस पास का वातावरण-/The environment around us

(b) जैविक विशिष्टताएँ या वंशानुक्रम सूचनाए/Biological givens or the hereditary information

(c) एक व्यक्ति को मूल वृत्ति/Temperament of an individual

 (d) भौतिक और सामाजिक संसार की जटिल शक्तियां/Complex forces physical and soci

Ans:- (b)

Read More:-

CTET 2023: पर्यावरण NCERT के अंतर्गत ‘पौधों’ से संबंधित कुछ ऐसी रोचक सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं!

CTET 2023: ‘हिंदी पेडागॉजी’ के अंतर्गत ‘अभिव्यक्ति’ पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़े!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version