CTET & Teaching

CTET Exam: सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘दिव्यांगता और समावेशन'(Disabilty and Inclusion) से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न!

Published

on

MCQ Based on Disabilty and Inclusion CTET: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 20 अगस्त को आयोजित की जानी है। जिसके लिए बोर्ड के द्वारा संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। परीक्षा के एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के अंतर्गत दिव्यांगता और समावेशन से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जिसका अध्ययन आपको परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार अवश्य कर लेना चाहिए, ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।

परीक्षा हॉल में जाने से पहले इन प्रश्नों पर डालें एक नजर .

Q. दृष्टि की सहायता के लिए एक सहायक तकनीक है

(A) बड़े मुद्रण वाली वर्कशीट / Large print worksheets

(B) वाक चलित कंप्यूटर / Voice activated computer

(C) कैलकुलेटर / Calculators

(D) आवर्धक लेंस / Magnifying glass

Ans:- (D)

Q. अधिगम कठिनाई महसूस करने वाले

(A) सभी विद्यार्थी अपनी शैक्षिक विशेषताओं में एक जैस होते हैं/ Are all alike in academic characteristic

(B) विद्यार्थियों को विशिष्ट विद्यालय में पढ़ाना चाहिए / Should be taught in a special school

(C) विद्यार्थियों हमेशा अतिक्रियाशील होते हैं / are always hyperactive

(D) विद्यार्थी अपनी शैक्षिक सामर्थ्य और चुनौतियों में अलग अलग हो सकते है।

/are likely to differ in their academic strengths and challenges.

Ans:- (D)

Q. कमत्तर दृष्टि से जूझते विद्यार्थियों के सफल समावेशन हेतु, यह महत्वपूर्ण है कि

(A) कक्षा में उपयुक्त सहायक उपकरण मौजूद हो/ have appropriate assistive devices in the class

(B) इन विद्यार्थियों का पृथक्कीरण किया जाए/ practice segregation of these students

(C) बोर्ड से काफी दूर उनकी सीट स्थिर कर दी जाए/ fix their seat from the board

(D) केवल दृश्य प्रस्तुतीकरण द्वारा ही पाठ पढाएं जाए/ delivery lessons only through visual presentation

Ans:- (A)

Q. निम्नलिखित में से कौन सी अधिगम अक्षमता से जुझने वाले छात्रों की विशिष्ट पहचान विशेषताएँ है 

(A) पढ़ने में शब्दों या पंक्तियों को छोड़ देते हैं, वर्तनी में गलती करते हैं/ Omits words or lines in readings, makes mistakes in spellings

(B) दो फीट की दूरी के परे चीजे नही देख सकते/ Cannot see things after a distance of 2 feet

(C) एक ही गतिक क्रिया को बार बार करते हैं/ Perfom the same motor action repeatedly 

(D) 70 dB की आवाज नही सुन सकते/ Cannot hear sounds of 70 dB

Ans:- (A)

Q. दृष्टिबाधित से जूझते विद्यार्थियों के सफल समावेशन हेतु, एक अध्यापक  को क्या करना चाहिए

(A) विद्यार्थियों को श्यामपट्ट पर सवाल हल करने को कहना चाहिए / ask the students to solve the problem on black board.

(B) मानचित्रों और आरेखों को स्पर्शनीय प्रारूप उपलब्ध करवाना चाहिए / provide maps and diagrams in tactile format.

(C) विद्यार्थी को हस्तलिखित नोट्स देना चाहिए/ Give hand-written notes to students.

(D) अध्ययन उद्देश्य हेतु लैपटाप और मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगानी चाहिए / restrict the use of laptop and mobile for study purpose

Ans:- (B)

Q. अधिगम कठिनाइयों से जूझते छात्रों की जरुरतों को संबोधित करने के लिए एक अध्यापक को क्या नही करना चाहिए

(A) दृश्य – श्रव्य सामग्रियों का इस्तेमाल / use multiple audio- visual aids.

(B) संरचनात्मक शिक्षाशास्त्रीय उपागमों का इस्तेमाल / use constructive pedagogical approaches

(C) व्यक्तिगत शैक्षिक योजना बनाना / do individualized education planning

(D) शिक्षाशास्त्र और आकलन की जटिल संरचनाओं का प्रयोग/ practice rigid structures for pedagogy and assessment.

Ans:- (D)

Q. कौन सा उदाहरण सहायकी तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की मदद करेगा

(A) हैडफोन / Headphone

 (B) चित्र आधारित वर्कशीट / Picture based worksheet

(C) पढ़ने व लिखने के लिए ब्रेल प्रणाली / Braille system for reading and writing

(D) श्रवण में मदद करने का उपकरण / Hearing aid

Ans:- ©

Q. निम्न में से कौन सी विकलांगता लिखित सामग्री को पढ़ने और समझने में चुनौतियों का कारण बनती है 

(A) गतिमान दिव्यांगता / Locomotor disability

(B) श्रवण बाधिता / Hearing impairment

(C) गुणजवैकल्य / Dyscalculia

(D) पठनकैवल्य / Dyslexia

Ans:- (D)

Q. दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम (2016) के अनुसार, निम्न में से किस शब्दावली का प्रयोग उपयुक्त है 

(A) मंदित छात्र / Retarted student

(B) विकलांग छात्र / Handicapped student

(C) छात्र जिसे शारीरिक दिव्यांगता है/ Student with physical disability

(D) छात्र जिसका अशक्त शरीर है / Student with crippled body

Ans:- ©

Q. दृष्टिबाधित से जूझते विद्यार्थियों के सफल समावेशन हेतु, एक अध्यापिका को क्या करना चाहिए

(A) जितनी हो सके उतनी जानकारी लिखित स्वरुप में प्रदान करनी चाहिए / Provide as much information as possible in written format

(B) महत्वपूर्ण जानकारी को रंगीन लेखनियों द्वारा इंगित करना चाहिए/ Use colour pens to highlight important information

(C) संप्रत्ययों की व्याख्या करने के लिए श्यामपट्ट पर आरेख बनाने चाहिए/ Make diagrams on blackboard to visually describe the concepts

(D) जानकारी को प्रस्तुत करने के लिए मौखिक तरीके अपनाने चाहिए/ use auditory ways of presenting the information

Ans:- (D)

Q. एक विद्यार्थी कक्षा में ध्यान नहीं दे पाता है आसानी से दूसरी ओर आकर्षित हो जाता है, नियुक्त स्थान पर नहीं बैठ पाता है बेचैन रहता है और वस्तुएँ खो देता है

ये गुण निम्न में से किसके संकेतक है

(A) अवधान न्यूनता अतिसक्रियता विकार/ Attention Deficit Hyperactivity disorder

(B) दृश्य बाधिता / Visual impairment

(C) वाचन वैकल्य / Dyslexia

(D) लेखन वैकल्य / Dysgraphia

Ans:- (A)

Chack Also:

CTET 2023: परीक्षा हॉल में जाने से पहले ‘अधिगम और अभिप्रेरणा’ पर आधारित इन सवालों पर डाले एक नजर!

CTET 2023: CDP के अंतर्गत ‘कथन एवं निष्कर्ष’ पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़े!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version