SSC Exam

SSC GD Exam 2024: एसएससी जीडी में सामान्य हिंदी से पूछे जाने वाले कुछ बेहद बेसिक लेवल के सवाल,जो आपका स्कोर बेहतर बनाएंगे अभी पढ़े

Published

on

SSC GD Hindi Practice Set 2024: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 की अधिसूचना जारी की जा चुकी है, जिसके तहत सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CRPF) एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन के लगभग 26146 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. जिसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू हो चुकी है जो की 31 दिसंबर तक चलने वाली है. यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार सामान्य हिंदी से पूछे जाने वाले प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो आपको बेहतरीन परिणाम दिलाने में सहायक होंगे इसलिए अवश्य पढ़े.

सामान्य हिंदी से हर बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए—general Hindi practice question and answer for SSC GD exam 2024

प्रश्न. नीचे दिए मुहावरे का सही अर्थ दिए गए विकल्पों में से चुनिए-

लोहा मानना

(a) श्रेष्ठता स्वीकार करना

(b) गलती स्वीकार करना

(c) सच्चाई स्वीकार करना

(d) वीरता स्वीकार करना

प्रश्न. “चोर को क्षमा दान कर दिया गया।”

उपरोक्त वाक्य में क्रिया सम्बन्धी त्रुटि पहचानकर निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।

(a) चोर को क्षमा दान दे दिया गया।

(b) चोर को क्षमा दान किया गया।

(c) चोर को क्षमा दान प्रदान किया

(d) चोर को क्षमा कर दिया गया।

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस वाक्य में दिए गए शब्द के सही विलोम शब्द का प्रयोग किया गया है?

अंधकार

(a) कमरे में चाँदनी है।

(b) कमरे में धुआं फैला है।

(c) कमरे में रसायन फैल रहा है।

(d) कमरे में प्रकाश फैला हुआ है।

प्रश्न. ‘किसी बात पर बार-बार जोर देना’ वाक्यांश के लिए उचित शब्द क्या होगा?

(a) मुनादी

(b) कलरव

(c) आग्रह

(d) नाद

प्रश्न. निम्न में से किस वाक्य में ‘क्लेश’ के सही पर्यायवाची शब्द का चयन हुआ है?

(a) काव्या की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था

(b) अश्विन अधिक रुष्ट हो गया।

(c) उस बात का मुझे दुःख है।

(d) सुयश मूर्ख है।

प्रश्न. ‘बाढ़ के कारण जान-माल की भारी हो चुकी थी।’ उपरोक्त वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उपयुक्त शब्द द्वारा कीजिए।

(a) तबाही

(b) विनाशलीला

(c) रंजिश

(d) उगाही

प्रश्न. आज मैच देखकर आनंद आ गया।

उपरोक्त वाक्य में रेखांकित शब्द के उचित पर्यायवाची ज्ञात कीजिए।

(a) रम्य

(b) मधवा

(c) सुधी

(d) प्रसन्नता

प्रश्न. ‘वह पुरुष जिसकी पत्नी मर गई हो’ इस वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है –

(a) साधक

(b) सधवा

(c) विधुर

(d) विधवा

प्रश्न. घोड़ा जंगल की तरफ भागा।

उपरोक्त वाक्य में की तरफ के बदले कौन सा शब्द प्रयोग हो सकता है?

(a) के सामने

(b) की ओर

(c) की और

(d) के निकट

प्रश्न. निम्न में से अशुद्ध शब्द की पहचान करें।

(a) उज्जवल

(b) कवयित्री

(c) अनधिकार

(d) अतिथि

प्रश्न. निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया का उदाहरण नहीं है-

(a) सोहन साइकिल चलाता है।

(b) मोहन दूध पीता है।

(c) बालक दौड़ता है।

(d) श्यामा ढोलक बजाती

प्रश्न. निम्नलिखित वाक्य के किस खंड में त्रुटि है?

मोहिनी का पती परदेश में है।

(a) मोहिनी

(b) परदेश

(c) का

(d) पती

प्रश्न. विकल्पों में दिए गए शब्दों में से उचित शब्द चुनकर निम्न वाक्य पूर्ण करें।

हमें ……का निरादर नहीं करना चाहिए।

(a) अन

(b) अन्य

(c) अन

(d) अन्न

Read More:

SSC GD General Awareness: ‘सामान्य जागरूकता’ से जुड़े यह सवाल बढ़ाएंगे परीक्षा में आपका स्कोर अभी पढ़ें!

SSC GD 2022: परीक्षा मे पूछे जाएगें ‘GK GS’ से जुड़े कुछ इस प्रकार के प्रश्न अभी पढे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version