SSC Exam

SSC GD 2022: परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न अभी पढ़ें!

Published

on

SSC GD Constable General Knowledge Questions: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जो की 30 नवंबर 2022 तक जारी रहेगी। बता दे की SSC जीडी कांस्टेबल के लिए 24,205 तथा NCB मे सिपाही के 164 पदों पर भर्ती की जानी है।

यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां पर हम आपके लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं। अतः अभ्यर्थियों को चाहिए की वह परीक्षा हॉल में जाने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर ले।

एसएससी जीडी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ‘सामान्य ज्ञान’ के यह प्रश्नGeneral Knowledge MCQ For SSC GD 2022

1. भारत में चिश्ती संप्रदाय की स्थापना किसने की थी ?/ Who founded the Chishti sect in India?

1. मोइनुद्दीन चिश्ती /Moinuddin Chishti

2. ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया/Khwaja Nizamuddin Auliya

3. ख्वाजा सलीम चिश्ती/ Khwaja Salim Chishti

4. ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी/ Khwaja Qutbuddin Bakhtiyar Kaki

Ans- 1 

2. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी स्थित है?/ National Academy of Agricultural Research Management is located at?

1. नई दिल्ली/ New Delhi

2. लखनऊ/Lucknow

3. हैदराबाद/Hyderabad 

4. पटना/ Patna

Ans- 3 

3. निम्नलिखित में से कौन सा कजाकिस्तान की मुद्रा है?/Which of the following is the currency of Kazakhstan?

1. फ्रैंक/Frank

2. लोटी/ Lottie

3. तेनगे/ Tenge

4. शेकेल/ Shekel

Ans- 3 

4. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़ा था?/ Which one of the following states is associated with the life of Gautam Buddha was connected?

1. गांधार /Gandhara

2. कोसल/Kosal

3. मगध/Magadha

4. अवन्ती/Avanti

Ans- 2 

5. अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष में हुई थी? 

In which of the following year was the All India Harijan Sevak Sangh established?

1. 1928

2. 1932

3. 1942

4. 1919

Ans- 2 

6. सार्वजनिक क्षेत्रक बैंकों के अध्यक्षों का चयन कौन करता है?

Who selects the Chairman of Public Sector Banks? 

(a) बैंक बोर्ड ब्यूरो

(b) भारतीय रिज़र्व बैंक

(c) केंद्रीय वित्त मंत्रालय

(d) संबंधित बैंक का प्रबंधन

Ans- a 

7. दिनेश गोस्वामी समिति का सम्बन्ध था ? /Dinesh Goswami Committee was related to?

(a) बैंकों के राष्ट्रीयकरण की समाप्ति से/ With the end of nationalization of banks

(b) निर्वाचन सुधारों से/Electoral Reforms

(c) पूर्वोत्तर में उपद्रव समाप्त करने के उपायों से /Measures to end the disturbance in the Northeast

(d) चकमा समस्या से निपटा जाना/ to deal with the dodge problem

Ans- b 

8. उज्बेकिस्तान की राजधानी क्या है?/What is the capital of Uzbekistan?

(a) अबू धाबी /Abu Dhabi

(b) ताशकंद/Tashkent

(c) बगदाद/Baghdad

(d) अंकारा/ Ankara

Ans- b

9. यूरोपीय संघ की आधिकारिक मुद्रा निम्नलिखित में से कौन सी है?/Which of the following is the official currency of the European Union which one is it?

(a) यूरो /Euro

(b) येन/Yen

(c) पौड /Pound

(d) डॉलर/Dollar

Ans- a 

10. फ्रांस की राजधानिक शहर कौन सा है?/Which is the capital city of France?

(a) पेरिस/Paris

(b) काठमांडू/Kathmandu

(c) बर्लिन /Berlin

(d) लंदन/London

Ans- a 

11 कोलम्बो, किस देश की राजधानी है?/Colombo is the capital of which country?

(a) बांग्लादेश /Bangladesh

(b) म्यामार/ Myanmar

(c) नेपाल/Nepal

(d) श्रीलंका/Sri Lanka

Ans- d 

12. भारत का सबसे लंबा समुद्र तट इनमें से किस शहर में स्थित है? /Which of these cities has the longest beach in India situated at?

(a) मंगलोर/Mangalore

(b) मुम्बई/Mumbai

(c) कोचीन/Cochin 

(d) चेन्नई/Chennai

Ans- d 

13. इनमें से किस भारतीय राज्य की सीमा अरब सागर से जुड़ी हुई है? /Which of these Indian states borders the Arabian Sea Connected?

(a) आंध्र प्रदेश/Andhra Pradesh

(b) ओडिशा/Odisha 

(c) गुजरात/ Gujarat

(d) पश्चिम बंगाल/West Bengal

Ans- c 

14. पश्चिम बंगालदेशों के साथ सीमाएं साझा करता है। 

West Bengal shares borders with countries.

(a) 4

(b) 1 

(c) 2

(d) 3

Ans- d 

15. आकार के मामले में भारत सबसे बड़ा देश है।/India is the largest country in terms of size.

(a) सातवाँ /seventh

(b) आठवाँ/ Eighth

(c) दूसरा/ second

(d) छठा/ Sixth

Ans- a 

16. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य नेपाल के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है?/Which of the following state does not share its border with Nepal?

(a) उत्तर-प्रदेश /Uttar Pradesh.

(b) हिमाचल प्रदेश/Himachal Pradesh

(c) उत्तराखंड/Uttarakhand

(d) बिहार/Bihar

Ans- b 

17. निम्नलिखित में से किस राज्य में खारदंग ला पर्वत दर्श स्थित है?/In which of the following state Khardang La mountain pass situated at?

(a) उत्तराखंड/ Uttarakhand

(b) जम्मू-कश्मीर/Jammu and Kashmir

(c) अरूणाचल प्रदेश/Arunachal Pradesh

(d) नागालैंड/Nagaland

Ans- b 

18. बोलन दर्रा किस देश में स्थित है?/ In which country is the Bolan Pass located?

(a) भारत/ India

(b) भूटान / Bhutan

(c) पाकिस्तान/Pakistan

(d) चीन/China

Ans- c

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version