REET 2022

REET level 2 SST Model Paper: रीट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ‘सामाजिक विज्ञान’ के यह प्रश्न

Published

on

REET level 2 SST Model Paper: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी REET 2022 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियोंके पास अब परीक्षा में कुछ ही माह का समय बचा है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित इस परीक्षा का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यहां पर हम सामाजिक विज्ञान से संबंधित संभावित प्रश्न लेकर आए हैं। जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए जिससे कि परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके।

परीक्षा में पूछे जा सकते हैं सामाजिक विज्ञान के ऐसे सवाल-Social Science Important Questions For REET Level 2

Q1. स्वतंत्रता के बाद सिधु घाटी सभ्यता के सर्वाधिक स्थल कहाँ मिले?

(a) गुजरात

(b) उत्तरप्रदेश में

 (c) पंजाब में

(d) हरियाणा में

Ans. a

Q2. इनमें से कौनसी सामान्य लोगों की संस्था थी ?

(a समिति

(b) सभा

(c) (a) व (b) दोनों

(d) कोई नहीं

Ans. a

Q3. जैन धर्म के अनुसार त्रिरत्नों का अनुसरण करने से कर्मों का जीव ओर प्रवाह रुक जाता है, जिसे……… कहते हैं?

(a) संवर

(b) मोक्ष 

(c) निर्जरा

(d) आस्त्रव

Ans. a

Q4. इनमे से नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था ?

(a) काकवर्ण

(b) घनानंद

(c) महाजनपद

(d) उदायिन

Ans. b

Q5. अशोक के शासनकाल में कुमार इनमे से कहाँ नियुक्त किए जाते थे?

(a) तक्षशिला, तोसाली एवं उज्जयिनी

(b)तक्षशिला, तोसाली एवं सोपारा 

(c)   तक्षशिला, उज्जयिनी और जूनागढ़

(d) उज्जयिनी, मथुरा एवं येरागुड्डी.

Ans. a

Q6. निम्न में से कौन ‘मनु-स्मृति’ पर लिखी गई अपनी टीका के लिए प्रसिद्ध है?

(a) विश्वरूप

(b) मेधातिथि

(c) अपरार्क

(d) विज्ञानेश्वर 

Ans. b

Q7. अरब यात्री सुलेमान किस गुर्जर प्रतिहार शासक के काल में भारत आया ?

(a) मिहिरभोज-I

(b) नागभट्ट – II 

(c)  महेन्द्रपाल – I

(d) महीपाल – I

Ans. a

Q8. पैगन वंश का आनंद मंदिर कहाँ स्थित है?

(a) भारत 

(b) पाकिस्तान

(c) म्यांमार

(d) चीन

Ans. c

Q9. महाराणा प्रताप ने मुगल सेना को बुरी तरह पराजित किया था ?

(a) बयाना

(b)  गोगुन्दा

(c) खातौली

(d) दिवेर

Ans. d

Q10. मराठों का सर्वप्रथम किसने मनसबदारी व्यवस्था में शामिल किया ?

(a) अकबर

(b) शाहजहाँ 

(c) जहाँगीर

(d) अकबर

Ans. a

Q11. निम्न मे से स्वामी विवेकानन्द के गुरु थे?

(a) स्वामी रामकृष्ण परमहंस

(b) स्वामी श्रद्धानंद 

(c) स्वामी विरजानंन्द

(d) स्वामी सहजानंद

Ans. a

Q12. इनमे से किसके द्वारा शिवाजी व गणपति उत्सव प्रारम्भ किया ?

(a) गोपालकृष्ण गोखले

(b) विनायक दामोदर सावरकर

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) दादाभाई नौरोजी

Ans. c

Q13. भारत को एक ‘गणराज्य’ मुख्य रूप से इसलिए माना जाता है, क्योंकि

(a) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है ।

(b) उसका अपना लिखित संविधान है।

(c) उसे 15 अगस्त, 1947 को स्वतंत्रता मिली थी।

(d) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है।

Ans. a

Q14. बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (Habeus Corpus writ)

(a)केवल हितबद्ध व्यक्ति द्वारा ही दाखिल की जा सकती है। 

(b)   केवल निरुद्ध व्यक्ति द्वारा ही दाखिल की जा सकती है।

(c) किसी भी निजी व्यक्ति द्वारा दाखिल की जा सकती है।

(d) निरुद्ध व्यक्ति या हितबद्ध व्यक्ति दोनों द्वारा दाखिल की जा सकती है।

Ans. d

Q15. भारतीय नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता प्राप्त कराने की बात कही गई है?

(a) अनुच्छेद 40

(b) अनुच्छेद 44

(c) अनुच्छेद 39 A

(d) अनुच्छेद 37

Ans. b

Read More:-

REET Physiology Definition Based MCQ: रीट परीक्षा में पूछे जाएगे ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ की परिभाषाओं पर आधारित ऐसे प्रश्न

REET 2022 Level 2 SST: रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामाजिक विज्ञान’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़े

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version