REET 2022
REET SST level 2: पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके हैं सामाजिक अध्ययन (SST) के यह सवाल डालें एक नजर!
REET level 2 SST Previous Year Question: शिक्षक के रूप में अपना कैरियर चुनने वाले लाखों अभ्यर्थी हर वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं। राजस्थान में 23 एवं 24 जुलाई को आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में भी लाखों की संख्या में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आपको बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा होती है। जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थी प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के पात्र होंगे। ऐसे में यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रही है, तो आप को परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक हो जाता है।
अभ्यर्थियों के पास अब परीक्षा में बहुत कम दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अधिक से अधिक प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करें इसके साथ ही विगत वर्ष में पूछे जा चुके प्रश्नों के माध्यम से भी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का लेबल जान सकेंगे। यहां पर हम सामाजिक अध्ययन के ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो कि विगत वर्ष में आयोजित रीट परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर पढ़ ले।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे गए सामाजिक अध्ययन के प्रश्न—REET Level 2 Social Science Previous Year Question
Q. ‘गंगालहरी’ के रचनाकार थे?
(1) सुन्दर
(2) जायसी
(3) जगन्नाथ पंडित
(4) श्यामल दास
Ans.3
Q. आइन-ए-अकबरी में अबुल फजल ने मनसबदारों की कितनी श्रेणियों का उल्लेख किया है?
(1) 22
(2) 23
(3) 44
(4) 66
Ans.4
Q. शेरशाह सूरी का अंतिम अभियान किस शासक के विरुद्ध था?
(1) कालिंजर
(2) मारवाड़
(3) रणथम्भौर
(4) मालवा
Ans.1
Q. किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की ?
(1) बिलग्राम का युद्ध
(2) कालिंजर का युद्ध
(3) चौसा का युद्ध
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans.1
Q. मुगल कालीन कला के बारे में कौन-सा कथन असत्य है?
(1) बीजापुर में ‘इब्राहीम रोजा’ है
(2) अकबर ने फतेहपुर सीकरी 1585 ई. के बाद बनवाई
(3) अकबर का मकबरा सिकन्दरा में है
(4) शाहजहाँ ने दिल्ली में तख्ने ताउस बनवाया।
Ans.2
Q. अकबर ने ‘इबादतखाना का निर्माण करवाया?
(1) आगरा के किले में
(2) लाहौर के किले में
(3) इलाहाबाद के किले में
(4) फतेहपुर सीकरी में
Ans.4
Q. किस मुगल शासक को ‘आलमगीर’ कहा जाता हैं?
(1) अकबर
(2) शाहजहाँ
(3) जहाँगीर
(4) औरंगजेब
Ans.4
Q. नूहे सिपिहर’ के रचनाकार हैं?
(1) अमीर खुसरो
(2) मलिक मोहम्मद जाय0
(3) दारा शिकोह
(4) शेख निजामुद्दीन औलिया
Ans.1
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा विदेशी यात्री छः बार भारत आया था?
(1) जीन बैप्टिस्ट ट्रैवर्नियर
(2) एडवर्ड टैरी
(3) निकलस डाउंटन
(4) फ्रान्सिस्को पेलसार्ट
Ans.1
Q. किस मुगल बादशाह के काल को हिन्दी साहित्य का स्वर्ग युग कहा जाता है?
(1) औरंगजेब
(2) अकबर
(3) जहाँगीर
(4) शाहजहाँ
Ans.4
Q. भारत में मुगल साम्राज्य का संस्थापक कौन माना जाता है?
(1) बाबर
(2) हुमायूँ
(3) शेरशाह
(4) अकबर
Ans.1
Q. दिरहम है?
(1) सोने का सिक्का
(2) ताँबे का सिक्का
(3) चाँदी का सिक्का
(4) मिश्रित धातु का सिक्का
Ans.3
Read Also:-
REET SST Model Paper: रीट लेवल 2 के लिए ‘सामाजिक विज्ञान’ की संभावित प्रश्नोत्तरी यहां पढ़िए!
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.