Rajasthan current affairs

Rajasthan Current Affairs 2022: राजस्थान में आयोजित आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ‘राजस्थान करंट अफेयर्स’ से जुड़े यह प्रश्न!

Published

on

Rajasthan Current Affairs 2022 MCQ: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में करंट अफेयर एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है बात की जाए राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तो इसमें भी राज्य से संबंधित करंट अफेयर विशेष रूप से पूछा जाता है l यहां पर हम राजस्थान में आयोजित होने वाली आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए राजस्थान करंट अफेयर्स के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो कि आगामी परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है l

यदि आप भी प्रदेश में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको करंट अफेयर्स का अध्ययन बेहद ही आवश्यक हो जाता है l

राजस्थान करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न—Rajasthan Current Affairs 2022 Important MCQ

Q. हाल ही में हाईकोर्ट ने राज्य की किस प्रसिद्ध झील को संरक्षित घोषित कर दिया है?

(a) पिछोला झील

(b) नक्की झील

(c) सांभर झील

(d) कायलाना झील

Ans:- (a)

Q. वन विभाग राजस्थान द्वारा किस अभयारण्य में ‘सीड बॉल’ से हरियाली फैलाई जाएगी?

 (a) सरिस्का अभयारण्य, अलवर 

(b)  रणथम्भौर अभयारण्य, सवाई माधोपुर

(c) तालछापर अभयारण्य, चूरू

(d) शेरगढ़ अभयारण्य, बाराँ

Ans:- (d)

Q. बाँसवाड़ा जिले को सीमेंट हब बनाने के लिए खनिज विभाग द्वारा किस खनिज  का खनन किया जाएगा?

(a) यूरेनियम

(b) लाइम स्टोन

(c) जिप्सम

(d) ताँबा

Ans:- (b)

Q. राजस्थान की किस महिला का चयन हाल ही में  वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है?

(a) राजश्री 

(b) अभिलाषा बराक

(c) कृतिका कुलहरि

(d) स्वाति राठौड़

Ans:- ©

Q. जूनियर नेशनल ओपन शतरंज प्रतियोगिता में राजस्थान के किन खिलाड़ियों ने स्वर्ण एवं रजत पदक जीते है?

(a) वृषांक चौहान

(b) अरुण कटारिया

(c) आयुष जैन

(d) a व b दोनों

Ans:- (d)

Q. हाल ही चर्चा में रहा 1130 वर्ष से भी पुराना गंगेश्वर महादेव मंदिर कहाँ स्थित है?

(a) जोधपुर

 (b) राजसमंद

 (c) पाली

(d) चितौड़गढ

Ans:- (d)

Q. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2022 की केन्द्र सरकार सूची में राजस्थान के कितने शिक्षण संस्थान टॉप-100 की ऑवर ऑल कैटेगरी में शामिल है?

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 7

Ans:- (a)

Q. हाल ही में किस संस्थान ने कंप्यूटर में ट्रांजिस्टर की जगह मेमरिस्टर व क्वांटम डॉट तकनीक को विकसित किया है?

(a) IIT, जोधपुर

(b) IIT, रुड़की

(c) CSIR, पुणे

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d)

Q. हाल ही में राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण ने किस नए एप को लॉन्च किया है?

(a) RSLSA-22 डिजीटल लोक अदालत

(b) न्याय रो साथी एप

(c) बालस्वराज एप

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d)

Q. हाल ही में देश के विधिक सेवा प्राधिकरणों का राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है?

(a) उदयपुर 

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) कोटा

Ans:- ©

Read Also :

REET 2021 Rajasthan GK Important Question in Hindi

Folk Dances of Rajasthan: राजस्थान के ‘लोक नृत्य’ पर आधारित संभावित प्रश्न जो कि परीक्षा में पूछे जा सकते हैं जरूर पढ़ें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version