Super TET

Super TET 2022: ‘बाल विकास’ पर आधारित ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली आगामी सुपर टेट परीक्षा में अभी पढ़ें!

Published

on

Child Development MCQ For Super TET Exam 2022: उत्तर प्रदेश की सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड के द्वारा सुपर टेट परीक्षा 2022 जल्द ही आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से 17000 से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है वे अभ्यर्थी जो प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, और इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उनके लिए यहां पर हम बाल विकास के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं। जिनका अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्ण एक बार अवश्य कर लेना चाहिए ताकि परीक्षा में उत्तम प्रणाम प्राप्त हो सके।

उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है बाल विकास के यह प्रश्न—Child Development Important Questions For Super TET 2022

1. अध्यापक शिक्षा व्यवसाय किस प्रकार का व्यवसाय है?

(a) समकालीन व्यवसाय

(b) अंशकालीन व्यवसाय

(c) पूर्णकालीन व्यवसाय 

(d) अपूर्णकालीन व्यवसाय

Ans:- c

2. शिक्षण को किस प्रकार के व्यवसाय के अन्तर्गत रखा जाता है?

(a) सामान्य

(b) असाधारण

(c) निम्न

d) विशिष्ट

Ans:- d

3. एक रोल मॉडल के रूप में अध्यापक को आचार नीति का पालन करना चाहिए?

(a) अनुशासन

(b) सत्यनिष्ठता

(c) नैतिक मूल्य

(d) पेशेवर

Ans:- d

4. छात्र अध्यापक सम्बन्धों में दरार उत्पन्न हो जाती हैं ?

(a) शिक्षण कार्य से

(b) अनुशासन हीनता से

(c) निजीकार्य करवाने से

(d) सम्मान न करने से

Ans:- c

5. संगणक साक्षरता कार्यक्रम (कम्प्यूटर शिक्षण) विद्यालय स्तर से ही बड़े पैमाने पर आयोजित किया जान चाहिए?

 (a) राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1968 

(b) राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986

 (c) राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1979

(d) कोठारी आयोग

Ans:- b

6. गति निर्धारक स्कूल की स्थापना का सुझाव किसने दिया ?

(a) राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 गंगा

(b) meter foran fifa, 1968 

(c) राम मूर्ति कमेटीचिंग इन्स्टीट्यूट

d) यशपाल कमेटी

Ans:- a

7. 8 + 4 + 3 की शैक्षिक संरचना को किस नीति ने प्रस्तावित किया ?

(a) राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1968

(b) राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1979 

(c) राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986

(d) कोठारी आयोग

Ans:- b

8. राष्ट्रीय प्रौढ शिक्षा कार्यक्रम लागू किया गया?

(a) 2 अक्टूबर, 1979

(b) 2 अक्टूबर, 1978 

(c) 2 नवम्बर, 1980 

(d) 2 अक्टूबर, 1986

Ans:- b

Q. विश्व भारती किस राज्य में स्थित है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) केरल

(c) बंगाल

(d) कर्नाटक

Ans:- c

10. NAAC का मुख्य कार्य है?

(a) शैक्षिणिक संस्था का मानक गुणवत्ता परखना

(b) शिक्षण अधिनियम पारित करना

(c) शैक्षिक अनुसंधान कराना

(d) उपरोक्त कथन सत्य

Ans:- a

Q. सम्प्रेषण कर्ता एवं सम्प्रेषण ग्रहणकर्ता के मध्य आदान-प्रदान करने वाली संचार प्रौद्योगिकी है?

(a) प्रेषक

(b) मैसेज

(c) प्रोटोकाल

(d) टेक्नोलॉजी

Ans:- b

Q. किस सन् का आदेश शिक्षा के महान अग्रदूतो का अन्त कर दिया है ?

(a) सन् 1854

(b) सन् 1937

(c) सन् 1839

(d) सन् 1986

Ans:- a

Read More:-

Super TET EVS Practice Set: ‘पर्यावरण अध्ययन’ के प्रैक्टिस सेट के माध्यम से जाने अपनी तैयारी का स्तर

SUPER TET 2022 Child Psychology: उत्तर प्रदेश में शीघ्र आयोजित होगी सुपर टेट परीक्षा पूछे जाएंगे ‘बाल मनोविज्ञान’ के कुछ ऐसे प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version