Super TET
SUPER TET Sanskrit Practice Set 3: यूपी सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले संस्कृत के 15 संभावित सवाल यहां पढ़ें
SUPER TET Sanskrit Mock Test : उत्तर प्रदेश में बतौर सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे । लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही 17000 पदों पर सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत जल्द प्रारंभ हो जाएगी। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपको अभी से इस परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए। ताकि आप अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर सकें । हमारे द्वारा प्रतिदिन उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट शेयर किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम संस्कृत भाषा से संबंधित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं। इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकते हैं ।
संस्कृत भाषा के इन प्रश्नों को हल करके जाने अपनी परीक्षा की तैयारी— SUPER TET Sanskrit Mock Test
Q1.’वसन्तर्त्तु:’ में कौन सी संधि है?
(a) वृद्धि सन्धि
(b) व्यंजन सन्धि
(c) यण् सन्धि
(d) गुण सन्धि
Ans:- (d)
Q2. पर्यध्ययन: उदाहरण है?
(a) चतुर्थी तत्पुरुष का
(b) द्वितीय तापुरुष का
(c) कर्मधारय का
(d) प्रादि तत्पुरुष का
Ans:- (d)
Q3. ‘चौरभयम्’ पद में प्रयुक्त तत्पुरुष समास किस विभक्ति है?
(a) पञ्चमी
(b) द्वितीया
(c) चतुर्थी
(d) तृतीया
Ans:- (a)
Q4.’चिरम् शेते मम पिता’ वाक्य में कर्ता कौन है?
(a) चिरम्
(b) पिता
(c) शेते
(d) मम
Ans:- (b)
Q5. ‘द्रोणो व्रीहिः’ यहाँ प्रथमा विभक्ति है?
(a) लिङ्गार्थ में
(b) परिमाण में
(c) प्रातिपदिकार्थ में
(d) वचन में
Ans:- (b)
Q6.ग्रामं गच्छति में ग्राम शब्द से द्वितीया इस कारण हुई है?
(a) विशेषण होने से
(b) विशेष्य होने से
(c) ग्राम उपपद में होने से
(d) ग्राम की कर्मसंज्ञा होने से
Ans:- (d)
Q7. अष्टाविंशति:_________?
(a) 18
(b) 38
(c) 28
(d) 48
Ans:- (c)
Q8. कौन सा रूप शतृ प्रत्यय की दृष्टि से अशुद्ध है?
(a) कुर्वती
(b) कुर्वन्ति
(c) कुर्वत्
(d) कुर्वन्
Ans:- (b)
Q9.’दर्शनम्’ में कौन सा प्रत्यय है?
(a) अनीयर्
(b) ल्युट्
(c) घञ्
(d) व्वुल्
Ans:- (b)
Q10. मतुप् प्रत्यय इस अर्थ में होता है?
(a) तस्मिन् अर्थ में
(b) तदस्य अर्थ में
(c) तदस् यास्त्यस्मिन् अर्थ में
(d) तत्पद में
Ans:- (c)
Q11.’इदम्’ राम शब्द का इमाः रूप बनता है?
(a) प्रथमा बहुवचन में
(b) द्वितीया बहुवचन में
(c) a और b दोनो
(d) तृतीया द्विवचन में
Ans:- (c)
Q12.’जगत्’ शब्द के चतुर्थी वचन का रूप है?
(a) जगतोः
(b) जगतः
(c) जगते
(d) जगद्भयः
Ans:- (c)
Q13. ‘तत्’ सर्वनाम शब्द का षष्ठी विभक्ति का रूप है?
(a) तस्मिन्
(b) तस्मै
(c) तस्य
(d) तेन
Ans:- (c)
Q14.’ भानुना’ में विभक्ति है?
(a) तृतीया
(b) चतुर्थी
(c) पञ्चमी
(d) द्वितीया
Ans:- (a)
Q15.’गो ‘ शब्द का षष्ठी बहुवचन का रूप होगा?
(a) गोवाम्
(b) गवाम्
(c) गवानाम्
(d) गोनाम्
Ans:- (b)
Read More:-