Super TET 2022 GA MCQ:यूपी सुपर टेट परीक्षा शीघ्र होगी आयोजित पूछे जा सकते हैं ‘जनरल अवेयरनेस’ के यह प्रश्न

Super TET General Awareness MCQ: उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही 17000 पदों पर सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन प्रदेश में लागू आचार संहिता के बाद जारी की जाने की उम्मीद है। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे है, तो आपको अपनी तैयारी अभी से प्रारंभ कर देनी चाहिए। ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ आपको सफलता प्राप्त हो सके। हमारे द्वारा प्रतिदिन उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा के लिए प्रैक्टिस मॉक टेस्ट शेयर किए जा रहे हैं, आज हम जनरल अवेयरनेस से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न शेयर कर रहे हैं। इन प्रश्नों को हल करके आप अपनी तैयारी का स्तर चेक कर सकते हैंI

जनरल अवेयरनेस से संबंधित इन प्रश्नों के माध्यम से करें अपनी परीक्षा की तैयारी-UP Super TET General Awareness MCQ Questions

Q1.भारत के राजचिंह में प्रयुक्त होने वाले शब्द ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद से लिए गए हैं?

(a) कठ उपनिषद्

(b) ईश उपनिषद्

(c) वृहदारण्यक उपनिषद्

(d) मुण्डक उपनिषद्

Ans:- (d)

Q2. ऋग्वैदिक आर्यों का मुख्य व्यवसाय क्या था?

(a) व्यवसाय

(b) शिक्षा

(c) पुशपालन

(d) कृषि

Ans:- (c)

Q3. भारत में सिक्कों/ मुद्रा का प्रचलन कब हुआ?

(a) 600 ई. पू. में

(b) 300 ई.पू. में

(c)अशोक के शासनकाल में

(d)कनिष्क के शासनकाल में

Ans:- (a)

Q4. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था?

(a) लिच्छवी

(b) सल्लास

(c) जांत्रिक

(d) शाक्य

Ans:- (c)

Q5. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अध्याय में जनता को गांरटी मूल अधिकार दिए गए हैं?

(a) भाग -3

(b) भाग- 1

(c) भाग – 2

(d) भाग – 4

Ans:- (a)

Q6. हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बंधित है?

(a) प्रति व्यक्ति आय से

(b) साक्षरता से

(c) राष्ट्रीय आय से

(d) जनसंख्या

Ans:- (c)

Q7. बांग्लादेश की स्वतंत्रता की घोषणा कब की गई थी?

(a) 1971

(b) 1984

(c) 1960

(d) 1956

Ans:- (a)

Q8. किस राज्य सरकार ने हाल ही में बच्चों के अध्ययन के लिए मिशन फांउडेशन शुरू किया है?

(a) मध्यप्रदेश

(b) झारखंड

(c) हरियाणा

(d) दिल्ली

Ans:- (d)

Q9. प्रतिहार वंश का सबसे महान राजा कौन था?

(a) वत्सराजः

(b) दंतिदुर्ग

(c) नागभट्ट

(d) भोज

Ans:- (d)

Q10. सीमांत गांधी के रूप में किसे जाना जाता था?

(a) जवाहर लाल नेहरू

(b) खान अब्दुल गफ्फार खान

(c) जिन्नाह

(d) अली भाइयों

Ans:- (b)

Q11.भारत में निम्नलिखित में से कौन सा राज्य क्रोमाइट का मुख्य उत्पादक है?

(a) गोवा

(b) ओडिशा

(c) हरियाणा

(d) राजस्था

Ans:- (b)

Q12.पवने किसके द्वारा चलना प्रारंभ होती है?

(a) कोरिओलिस

(b) गुरुत्व

(c) घर्षण बल के द्वारा

(d) वायु दाब प्रवणता

Ans:- (d)

Q13.1974 में पर्यावरण से संबंधित कौन सा कानून पारित किया गया?

(a) वन्यजीव अधिनियम

(b) वायु अधिनियम

(c) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम

(d) जल अधिनियम

Ans:- (d)

Q14.निम्नलिखित में से किस जानवर को उत्पादकों के अधीन रखा जाता है?

(a) शेर

(b) सांप

(c) जिराफ

(d) कोई नहीं

Ans:- (d)

Q15. पारिस्थितिकी के जनक कौन हैं?

(a) न्यूटन

(b) ओडुम

(c) लिंडरमैन

(d) विलियम रैंकिन

Ans:- (b)

Read More:-

SUPER TET Science Model Paper: बहुत जल्द आयोजित होगी यूपी में SUPER TET परीक्षा पूछे जा सकते हैं, विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न

SUPER TET 2022: पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ‘बाल मनोविज्ञान’ के यह प्रश्न

Leave a Comment