Hariyana GK

Surnames of Famous People of Haryana in Hindi || हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तियों के उपनाम

Published

on

नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपके (Surnames of Famous People of Haryana in Hindi) साथ हरियाणा के कुछ प्रसिद्ध व्यक्तियों के उपनाम सूची शेयर की है। जो आपकी हरियाणा में आयोजित होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में इनसे संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। जिससे आपको उन प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलेगी।

हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तियों के उपनाम (Haryana Famous Personalities)

हरियाणा केसरी

  • पंडित नेकी राम शर्मा – केलंगा गांव (भिवानी)
  • इन्होंने भिवानी से संदेश नामक पत्र निकाला
  • हरियाणा के पहले व सबसे बड़े स्वतंत्रता सेनानी थे

दीनबंधु

  • छोटू राम- सपाला (रोहतक) से
  • आगरा विश्वविद्यालय से वकालत की पढ़ाई की
  • 1916 में उर्दू साप्ताहिक जाट गजट पत्र का प्रकाशन रोहतक से किया
  • 1924 में जमींदारी लीग की स्थापना की
  • 1923 में फजल हुसैन के साथ मिलकर यूनियनिस्ट पार्टी का जमीदार का गठन किया
  • सर वह राम बहादुर की उपाधि दी गई
  • 19-22,23,26 में पंजाब काउंसिल के सदस्य बने

केसरी हिंद

  • राय बहादुर लाल मुरलीधर– (पलवल)
  • राय बहादुर की उपाधि मिली
  • 14 कॉन्ग्रेस 28 दिसंबर 1885 के 72 सदस्यों में से एक थे
  • अहिंसात्मक आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले प्रथम भारतीय
  • ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ़ पंजाब

हरियाणा का लोह पुरुष

  • बंसीलाल (भिवानी)
  • 26 अगस्त 1927 में गोलागढ़ गांव में जन्म हुआ
  • आधुनिक हरियाणा का निर्माता कहा जाता है
  • 7 बार विधानसभा सदस्य तीन बार मुख्यमंत्री बने
  • शराबबंदी कानून बनाया (1 जुलाई 1996)
  • 1975 रक्षा मंत्री ,रेलवे एवं परिवहन मंत्री
  • 1996 में हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना

जननायक किंग मेकर, ताऊ

  • देवीलाल (चौटाला) गांव सिरसा
  • हरियाणा से एकमात्र उप प्रधानमंत्री
  • किसानों के हितेषी बुढ़ापा पेंशन लागू की
  • किसानों के कर्ज माफ करवाएं

रुस्तम ए हिंद

  • सज्जन सिंह

हिंद केसरी भारत केसरी

  • पहलवान मास्टर चंदगी राम (हिसार)

स्वर सम्राट

  • पंडित जसराज कार

हरियाणा का स्टील किंग

  • ओम प्रकाश जिंदल (हिसार)

हरियाणा के गांधी

  • मूलचंद जैन

रुबाई सम्राट

  • उदयभानु हंस

हरियाणा हरिकेन

  • कपिल देव

जाटों का अफलातून

  • राजा

दोस्तों इस पोस्ट में हमने हरियाणा जीके का एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक (Surnames of Famous People of Haryana in Hindi) हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तियों के उप नाम की सूची आपके साथ साझा की है जो हरियाणा स्टेट लेवल की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है आशा है कि इनसे आपको प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलेगी आपको आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं ऐसी नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइटस्टडी सफर असफल डॉट कॉम पर विजिट करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version