REET 2022
REET Exam 2022: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए पढ़ें ‘शिक्षण विधियां’ पर आधारित संभावित प्रश्नोत्तरी
Teaching Methods Imp MCQ For REET 2022: रीट परीक्षा 2022 में अब 1 माह से कम का समय बचा है , परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 23 और 24 जुलाई को करने जा रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। यदि आप भी REET परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं , तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक शिक्षण विधियों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न शेयर कर रहे हैं। जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है शिक्षण विधियों के यह प्रश्न—Teaching Method IMP Questions For REET Exam 2022
Q. SIQE कार्यक्रम का प्रारम्भ किस लक्ष्य को ध्यान में रखकर किया गया ?
(a) बच्चों का सर्वागीण विकास करना
(b) बच्चों में लेखन व पठन कौशल विकसित करना
(c) बच्चों के शैक्षिक स्तर को बढ़ाना
(d) बच्चों के शैक्षिक स्तर को उसके कक्षा स्तर के अनुरूप लाना
Ans:- d
Q. परियोजना परिचालन समिति का कार्य है।
(a) नीतिगत निर्णय लेना
(b) गतिविधियों का प्रबन्धन करना
(c) तकनीकी सहयोग देना
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- a
Q. शिक्षण के सिद्धांतों के अन्तर्गत विभाजन के सिद्धांत से तात्पर्य है?
(a) इकाई में विभाजन
(b) पाठयक्रम का विभाजन
(c) पाठ्य वस्तु का विभाजन
(d) उपरोक्त सभी में विभाजन
Ans:- c
Q. शिक्षण व्यवस्था, नियोजन व परिचालन जाता है?
(a) स्वतंत्र चर द्वारा
(b) आश्रित चर द्वारा
(c) हस्तक्षेपिय चर द्वारा
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- a
Q. दल शिक्षण के उद्देश्य है।
(a) शिक्षकों की योग्यता दक्षता का सर्वोत्तम उपयोग
(b) विभिन्न अध्यापकों को समूह शिक्षण के अवसर देना
(c) कक्षा शिक्षण को गुणवत्तापूर्ण व प्रभावी बनाना
(d) a व c दोनों
Ans:- a
Q. गणित की समस्या को वैज्ञानिक ढंग से हल करने के लिए उचित पद कौनसे हैं –
(a) समस्या को सौद्देश्य निर्धारित करना ।
(b) समस्या पर चिन्तन करना
(c) आंकडे एकत्रित करके हल निकालना
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- d
Q. उच्च प्राथमिक स्तर पर पढ़ाने हेतु वैज्ञानिक अवधारणाऐं होनी चाहिए?
(a) अनुभव जगत से सम्बन्धित
(b) वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित
(c) पर्यावरण से सम्बन्धित
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- a
Q. NCF 2005 के अनुसार अधिगम अपने स्वभाव में ………. और ……. है ?
(a) निष्क्रिय, सरल
(b) सक्रिय, सामाजिक
(c) मुख्य, गौण
(d) सक्रिय, सरल
Ans:- b
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.