UP current affairs

UP Current Affairs 2021 in Hindi PDF Download

Published

on

UP Special Current Affairs 2021

हेलो! दोस्तों आज इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश राज्य के मई माह के (UP Current Affairs 2021 in Hindi PDF Download) करंट अफेयर्स संबंध संबंधित कुछ महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न आने वाली जो कि आने वाली परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैजैसा कि आप सभी जानते हैं कोविड-19 के कारण होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था परंतु स्थिति सामान्य होने पर अब परीक्षा जल्दी ही आयोजित की जाएगी इसलिए आप अपनी तैयारी जारी रखें-

उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स मई 2021

Q.1 हाल ही में अटल भोजनालय की शुरुआत उत्तर प्रदेश के किस शहर में की गई?

a.आगरा

b.लखनऊ

c.नोएडा

d.प्रयागराज

उत्तर- लखनऊ

प्रदेश की कानून मंत्री बृजेश पाठक ने गरीबों के सबसे बड़े भोजनालय अटल भोजनालय की शुरुआत गांधी कला भवन लखनऊ में किस भोजनालय के जरिए राजधानी में सुबह और शाम मुक्त भोजन कराया जाएगा

Q.2 उत्तर प्रदेश का पहला ब्लैक फंगस सेंटर कहां बनाया जाएगा?

लखनऊ

कानपुर

नोएडा

वाराणसी

उत्तर- कानपुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के हैलट अस्पताल में प्रदेश का पहला ब्लैक फंगस सेंटर बनाने का ऐलान किया है यहां पर विशेषज्ञों की टीम शोध करने के साथ ही मरीजों का इलाज भी करेगी

Q.3 हाल ही में किस योजना के तहत यूपी में दिव्यांग जनों के लिए राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं?

a.आत्मनिर्भर भारत योजना

b.यूपी पेंशन योजना

c.विकलांग पेंशन योजना

d.इनमें से कोई नहीं

उत्तर- आत्मनिर्भर भारत योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन की पहल यूपी में दिव्यांग जनों के लिए शुरू हुई आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रदेश भर में यूपी में सभी दिव्यांगों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है

Q.4 बाल विवाह रोकने के लिए श्रावस्ती जिले में कौन सा सॉफ्टवेयर विकसित किया?

a.परिपक्व

b.धरा

c.विवाह

d.इनमें से कोई नहीं

उत्तर- परिपक्व

विश्व भर में नाइजीरिया के बाद सबसे अधिक बाल विवाह श्रावस्ती जिले में होते हैं इसे रोकने के लिए लखनऊ की इंजीनियर की मदद से परिपक्व नाम के सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है इस पर कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से घर बैठे शिकायत दर्ज कर सकेगा इसे संज्ञान में लेकर बाल विवाह रुकवा दिया जाएगा

Q.5 गीता प्रेस गोरखपुर से पहली बार सचित्र गीता का प्रकाशन किया गया है प्रथम संस्करण में कितनी पुस्तकें प्रकाशित की गई?

a.1000

b.2000

c.3000

d.4000

उत्तर- 3000

गीता प्रेस गोरखपुर से पहली बार सचित्र गीता प्रकाशन किया गया है प्रथम संस्करण में 3000 पुस्तकें प्रकाशित की गई पुस्तक संस्कृत हिंदी में है श्लोक की साथ अर्थ भी दिए गए

Q.6 घर-घर काला बटवानी के उद्देश्य से किस राज्य में अभियान चलाया जाएगा?

उत्तर प्रदेश

बिहार

मध्य प्रदेश

महाराष्ट्र

उत्तर- उत्तरप्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आयुष विभाग कार्य योजना बनाकर घर-घर काला बटवा ने लोगों को योगासन और प्राणायाम के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाए

Q.7 इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नए कुलपति कौन नियुक्त हुए हैं?

a.आशीष चौहान

b.पंकज राय

c.मयंक अग्रवाल

d.सुरेश प्रभु

उत्तर- आशीष चौहान

(UP Current Affairs 2021 in Hindi PDF Download)

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान को इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है

Q.8 बुंदेलखंड की पर्यावरण प्रेमियों ने किस जंगल को बचाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है?

a.सुंदरबन

b.बक्सवाहा

c.सोनभद्र

d.बहराइच

उत्तर– बक्सवाहा

बांदाहाल ही में मध्यप्रदेश शासन ने खनिज विभाग के इस जंगल की देश की एक बड़ी कंपनी को नीलामी पर 25 100 करोड़ रुपए में 50 साल तक का खनन पट्टा दे दिया है इसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पहले बुंदेलखंड के पर्यावरण प्रेमियों ने मोर्चा खोल दिया सेवक साहब फॉरेस्ट चैंपियन अभियान शुरू किया गया है

Q.9 27 मई को स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि मनाई गई इनका जन्म कहां हुआ?

a. वाराणसी

b. लखनऊ

c. इलाहाबाद

d. कानपुर

उत्तर- इलाहाबाद

देश की प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की 27 मई को पुण्यतिथि मनाई गई पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर अट्ठारह सौ नवासी को इलाहाबाद में हुआ था

Q.10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने एस्मा लागू कर दिया है?

a.मध्य प्रदेश

b.उत्तर प्रदेश

c.बिहार

d.राजस्थान

उत्तर- उत्तर प्रदेश

यूपी की योगी सरकार ने सभी सरकारी विभागों में एस्मा लागू कर दिया है ऐसा लगने के बाद सरकारी कर्मचारी 6 महीने तक हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे

Q.11 कौन देश का पहला संस्थान बन गया है जहां सांख्यिकी वार्ड डाटा विज्ञान की पढ़ाई कराई जाएगी?

a.आईआईटी मद्रास

b. IIT कानपुर

c. आईआईटी खड़कपुर

d.इनमें से कोई नहीं

उत्तर- आईआईटी कानपुर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर देश का पहला ऐसा संस्थानों का जहां छात्र-छात्राएं सांख्यिकी बायोडाटा विज्ञान की पढ़ाई कर सकेंगे इस पाठ्यक्रम में जेईई एडवांस की मेरिट के आधार पर छात्र-छात्राओं को दाखिला मिल सकेगा

Q.12 हाल ही में प्रदेश ने विकास कार्यों के कार्यान्वयन के मामले में रिपोर्ट जारी की गई इस रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश का कौन सा मंडल पहले स्थान पर रहा?

a.गोरखपुर

b.विंध्याचल मंडल

c.लखनऊ

d.बरेली

उत्तर- विंध्याचल मंडल

विकास कार्यों के कार्यान्वयन के मामले में गोरखपुर मंडल प्रदेश की 15 मंडलों से पीछे आया वित्तीय वर्ष 2020 21 के आखिरी महीने मार्च के लिए जारी मंडली रैंकिंग में यह मंडल प्रदेश की केवल 2 मंडलों से ही ऊपर आ पाया विंध्याचल मंडल 89.7 के साथ पहले पायदान पर है

Q.13 हाल ही में किसे भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?

a.प्रदीप कुमार जोशी

b.अमित बनर्जी

c.ब्रज राज शर्मा

d.अमित भट्टाचार्य

उत्तर-अमित बनर्जी

(UP Current Affairs 2021 in Hindi PDF Download)

26 अप्रैल 2021 को आयोजित एक सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड की बैठक में अमित बनर्जी को भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है

Q.14 हाल ही में हुई गणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में तीनों की संख्या कितनी पाई गई है?

a.300

b.350

c.316

d.330

उत्तर- 316

ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में हिंदुओं की संख्या 12852 तक पहुंच गई है जबकि इसके पहले 2014 में हुई गणना के अनुसार यह 7910 की इस अवधि में तेंदुए की संख्या में 7 फ़ीसदी बढ़ोतरी हुई है

Q.15 हाल ही में दीपक त्रिवेदी का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया यह किस राज्य के आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष थे?

उत्तर- उत्तरप्रदेश

Related Article:-

  1. List of Uttar Pradesh Folk Dance in Hindi Click Here
  2. Uttar Pradesh Mantrimandal List 2020 in Hindi Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version