UPSSSC PET 2022

UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जाएंगे, सामान्य हिंदी से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Published

on

UPSSSC PET Exam 2022 Hindi Practice Set: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा प्रारंभिक पात्रता परीक्षा यानी पेट 2022 का आयोजन 18 सितंबर 2022 को किया जाएगा, इस परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है आयोग द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई निर्धारित की गई है योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, आपको बता दें कि इस परीक्षा में क्वालीफाई करने के बाद प्राप्त स्कोर कार्ड 1 साल के लिए मान्य होगा.

प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET-2022) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा नियमित रूप से परीक्षा के पैटर्न को ध्यान में रखकर प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. आज के इस आर्टिकल में हम ‘सामान्य हिंदी’ से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा से पूर्व जरूर करना चाहिए.

एग्जाम पैटर्न पर आधारित सामान्य हिंदी संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—UPSSSC PET Exam 2022 Hindi Practice Question and Answer

Q1. ‘तृष्णा’ का पर्यायवाची है

a) मकरन्द

b) सहचर

c) रसीका

d) लिप्सा 

Ans- d

Q2. किसी कार्य को बार-बार करना’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द क्या होगा? 

a) अनुमोदन

b) अनुयायी

c) अभ्यास

d) अनुदान

Ans- c

Q3. ‘गढ़ फतह करना’ मुहावरे का उचित अर्थ क्या है? 

a) अत्यधिक साहसी होना

b) मूर्ख बनाना

c) कठिन काम करना

d) क्रोधित होना

Ans- c

Q4. राजा भिक्षुक को दान देता है’ वाक्य में कौन-सा कारक है? 

a) कर्म कारक

b) सम्प्रदान कारक

c) अपादान कारक

d) करण कारक

Ans- b

Q5. निम्नलिखित में तत्सम शब्द है

a) हाथ

b) दूध 

c) आम

d) काष्ठ

Ans- d

Q6. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य चयन कर उत्तर चिन्हित करें।

a) युद्ध मनुष्य को अमानवीय बनाता है।

b) नदी के किनारे बहुत पेड़ खड़ा है।

c) छात्र अनुशासनप्रिय होना चाहिए। 

d) साधनों का विकास ने होंगे।

Ans- a

Q7. देवेंद्र में प्रयुक्त संधि है:

a) गुण संधि

b) यण संधि

c) दीर्घ संधि

d) वृद्धि संधि

Ans- a

Q8. याक्षणी – का शुद्ध रूप निम्न में से कौन सा है? –

a) विक्षणी

b) याक्षिणी

c) याक्षण

d) यक्षिणी

Ans- d

Q9. ‘समूह’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन सा है?

a) वागीश

b) बारीश

c) वृन्द

d) चारू

Ans- c

Q10. कामायनी’ किस प्रकार का ग्रन्थ है ?

a) खण्ड काव्य

b) महाकाव्य

c) मुक्तक काव्य

d) चम्पू काव्य

Ans- b

Q11. ‘जो पृथ्वी से सम्बद्ध है’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन सा है?

a) पृथ्वी

b) पार्थिव

c) प्रिथ्वा

d) पृथक

Ans- b

Q12. ‘चयन’ का संधि विच्छेद निम्न में से कौन सा है?

a) छे+आन 

b) छे+अन

c) चय+अन

d) चे+अन

Ans- d

Q13. ‘सफल’ का विलोम शब्द निम्न में से कौन सा है?

a) सफलता

b) विफल

c) विफक

d) विकल

Ans- b

Q14. ‘चरणकमल’ शब्द में निम्न से कौन सा समास है?

a) तत्पुरुष समास

b) द्विगु समास

c) कर्मधारय समास

d) बहुव्रीहि समास

Ans- c

Q15. ‘उधृत’ का शुद्ध रूप निम्न में से कौन सा है?

a) उघृत

b) उघ्रीत

c) उद्धृत

d) उदधृत

Ans- c

उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (UPSSSC PET Exam 2022 Hindi Practice Set) ‘सामान्य हिंदी’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version