UPSSSC PET 2022

UPSSSC PET Hindi Practice Set: ‘हिंदी भाषा’ के इस प्रैक्टिस सेट से करें उत्तर प्रदेश PET परीक्षा की अंतिम तैयारी!

Published

on

UPSSSC PET Exam Hindi Practice Set: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 का आयोजन अक्टूबर माह की 15 और 16 तारीख को किया जाएगा। जिसके लिए 37.63 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यदि आप भी उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में नौकरी करने की चाह रखते हैं, और इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम हिंदी भाषा का प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी की लेबल को जान पाएंगे I

उत्तर प्रदेश PET परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है हिंदी भाषा के यह प्रश्न— Hindi Practice MCQ For UPSSSC PET Exam 2022

1. ‘महौषध’ का संधि विच्छेद कीजिए –

(A) महा + औषध 

(B) महा + औषधि

(C) महा + औषधी 

(D) मह + ओषधी

Ans- A

2. ‘जलोर्मि’ शब्द की संधि में किस स्वर का मेल किस स्वर के साथ हुआ है।

(A) आ + ऊ

(B) अ + ऊ

(C) औ + ऊ

(D) अ + उ

Ans- B

3. ‘रुग्ण’ का विलोम शब्द है?

(A) स्थूल

(B) स्वस्थ 

(C) स्तुति

(D) अम्बर

Ans- B

4. निम्नलिखित में से ‘पुत्र’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?

(A) आत्मज

(B) अपर्णा

(C) तनुज

(D) तनय

Ans- B

5. जिसके समान कोई दूसरा ना हो’ वाक्य के लिए एक शब्द होगा

(A) कलभ

(B) कुलीन

(C) अनुपम

(D) अंतरिक्ष

Ans- C

6. निम्न में से पुल्लिंग शब्द की पहचान कीजिए –

(A) वृष्टि 

(B) चूल्हा

(C) नदी

(D) रात्रि

Ans- B

7. ‘वृषभानुजा’ किस शब्द का समानार्थी है ?

(A) सीता

(B) जानकी

(C) राधा

(D) पार्वती

Ans- C

8. ‘पूर्ववर्ती’ का विलोम शब्द होगा।

(A) जंगम

(B) परवर्ती 

(C) आर्द्रता 

(D) उत्कर्ष

Ans- B

9. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है।

(A) गाय

(B) पहाड़

(C) यमुना

(D) आम

Ans- C

10. निश्चयवाचक सर्वनाम कौन-से होते हैं?

(A) कहने और सुनने वाले के लिए प्रयुक्त सर्वनाम

(B) एक संज्ञा या सर्वनाम का दूसरी संज्ञा सर्वनाम से सम्बन्ध ज्ञात कराने वाले सर्वनाम 

(C) किसी निश्चित वस्तु, व्यक्ति या स्थान के लिए प्रयुक्त सर्वनाम 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- C

11. संयुक्त क्रिया किसे कहते हैं?

(A) जब दो या दो से अधिक क्रियाएँ मिलकर किसी पूर्ण क्रिया का बोध कराती हैं। 

(B) जहाँ कर्त्ता कार्य को स्वयं न करके किसी दूसरे से करवाता हैं। 

(C) जब किसी क्रिया से पूर्व कोई दूसरी क्रिया प्रयुक्त हो 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A

12. निम्न में से किसमें अनुस्वार का प्रयोग नहीं हुआ है?

(A) गंगा

(B) चंचल

(C) ठंडा

(D) चाँद

Ans- D

13. निम्नलिखित में से विवृत्त स्वर कौन-सा है ?

(A) आ 

(B) उ

(C) ए 

(D) अ 

Ans- A

14. द्विमात्रिक स्वर कहलाते है?

(A) दीर्घ स्वर

(B) हस्व स्वर

(C) प्लुत स्वर 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A

15. लाघव चिह्न का प्रयोग किया जाता है?

(A) जहाँ पर विभक्ति का लोप हुआ हों 

(B) जहाँ क्षण भार का ठहराव आता हो 

(C) जहाँ शब्द को संक्षिप्त रूप में लिखा गया हो 

(D) जहाँ पर किसी पद का लोप हुआ हो

Ans- C

Read More:-

UPSSSC PET STATIC GK: सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे ही सवाल दिलाएंगे, उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में सफलता

UPSSSC PET 2022: भक्ति और सूफी आंदोलन आंदोलन के रोचक सवाल, जो PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (UPSSSC PET Exam Hindi Practice Set) ”हिंदी भाषा’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version