RRB Group D

RRB Group D Biology Practice Set: ‘जीव विज्ञान’ के प्रैक्टिस सेट के माध्यम से चेक करें अपनी तैयारी का लेबल

Published

on

Biology Practice Set For RRB Group D Exam 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा। जिसके लिए देशभर से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित इस भर्ती परीक्षा का इंतजार 2 साल से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा था। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा जुलाई माह में प्रारंभ हो जाएगी अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा का आयोजन विभिन्न चरणों में किया जाना संभावित है। हालांकि अभी बोर्ड के द्वारा परीक्षा की तिथि को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट एवं प्रीवियस ईयर प्रश्न शेयर कर रहे हैं । इसी श्रंखला में आज हम जीव विज्ञान पर आधारित प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं । जिसके माध्यम से आप अपने तैयारी को और बेहतर बना पाएंगे।

रेलवे परीक्षा के लिए जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—Biology Multiple Choice Questions For RRB Group D Exam 2022

Q. Which among the following in Human Heart is responsible for contractions that send the blood through the circulation?

मानव हृदय में निम्नलिखित में से कौन संचलन के माध्यम से रक्त भेजने वाले संकुचन के लिए जिम्मेदार है

(a) Left Atrium /बायाँ आलिन्द

(b) Both Atria/दोनों आलिन्द

(c) Right Ventricle/राइट वेंट्रिकल

(d) Both Ventricles/दोनों वेंट्रिकल

Ans:- (d)

Q. The water in blood in which metabolites, salts, proteins and wastes are dissolved is called रक्त में पानी जिसमें चयापचयों, लवण, प्रोटीन और अपशिष्ट को घुलित किया जाता है, उसे कहा जाता है

(a) Plasma / प्लाज्मा

(b) Glucose / शर्करा

(c) Sucrose/सुक्रोज

(d) glycerol /ग्लिसरॉल

Ans:- (a)

Q. Which of these components transport oxygen?

 इनमे से कौन सा घटक ऑक्सीजन का परिवहन करता है

(a) RBC/RBC

(b) WBC/WBC

(c) Plasma / प्लाज्मा

(d) Platelets/प्लेटलेट

Ans:- (a)

Q. Who invented blood groups A B and O?/ A, B और O ब्लड ग्रुप का आविष्कार किसने किया था?

(a) Karl Kollar/ कार्ल कोल्लर

(b) Karl Landsteiner/ कार्ल लैंडस्टीनर

(c) Edward Jenner/ एडवर्ड जेनर

(d) Morris Hilleman/ मोरिस हिल्लेमन

Ans:- (b)

Q. By which process, during respiration, gases enter the blood and leave it

किस प्रक्रिया द्वारा श्वसन के दौरान गैसे रुधिर में प्रवेश करती है और उसे छोड़ती हैं

(a) Active transport/सक्रिय परिवहन

(b) Diffusion/विसरण

(c) Osmosis / परासरण

(d) Diffusion and active diffusion/विसरण और सक्रिय परिसरण

Ans:- (b)

Q.  Rheumatic heart disease is treated with the help of

रुमैटिक हृदय रोग का इलाज किसकी मदद से किया जाता है?

(a) Aspirin / एस्पिरिन

(b) Estreptomycin/इस्ट्रेप्टोमयिसिन

(c) Methyl dopa /मेथिल डोपा

(d) Penicillin /पेनिसिलिन

Ans:- (a)

Q. The normal level of cholesterol in human blood is

मानव रुधिर में कोलेस्ट्रोल का सामान्य स्तर है?

(a) 80-120 MG%

(b) 120-140 MG%

(c) 140-180 MG%

(d) 180-200 MG%

Ans:- (d)

Q. First human heart transplant was performed in 

पहला मानव हृदय प्रत्यारोपण कब किया गया था?

(a) 1972

(b) 1967

(c) 1959

(d) 1955

Ans:- (b)

Q. The science related to heart and their deseases is known as

ह्रदय और उसकी बिमारियों के अध्ययन से सम्बंधित विज्ञानं को क्या कहा जाता है

(a) Haematology/ हीमोटोलोजी

(b) Herpetology/ हर्पेटोलोजी

(c) Cardiology/ कार्डियोलोजी

(d) Cranobiology/ क्रानोबायोलोजी

Ans:- ©

Q. White blood cells act/ श्वेत रक्त कोशिकाएं क्रिया करती हैं?

(a) As a defence against infection/संक्रमण से बचाव के रूप में

(b) As source of energy/ऊर्जा के स्रोत के रूप में

(c) For clotting blood/रक्त के थक्के जमने के लिए

( d) As a medium for oxygen transport from lung to tissues/फेफड़ों से ऊतकों तक ऑक्सीजन परिवहन के लिए एक माध्यम के रूप में

Ans:- (a)

Read More:-

RRB Group D Modern History MCQ: आधुनिक इतिहास पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

RRB Group D Science MCQ: ‘विज्ञान’ के इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से चेक करें अपनी तैयारी का स्तर

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

1 Comment

  1. Dhannjay yadav

    May 28, 2022 at 7:19 AM

    Good morning

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version