RRB Group D

Railway Group D 2022: रसायन विज्ञान से ‘मोल अवधारणा’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं दूसरे चरण की परीक्षा में अभी देखें

Published

on

Chemistry Mole Concept Questions For Railway Group D: आरआरबीग्रुप डी भर्ती परीक्षा में रोजाना लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं 17 अगस्त से प्रारंभ हुई इस परीक्षा का आयोजन कई चरणों में किया जाएगा जिसमें से पहले चरण की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं एवं दूसरे चरण की परीक्षा अभी जारी है जो कि 8 सितंबर तक रहेगी ऐसे अभ्यर्थी जो कि रेलवे में नौकरी करने की चाह रखते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर अगली Shift के लिए संभावित प्रश्न लेकर आए हैं यहां पर हम रसायन विज्ञान के अंतर्गत पूछे जा रहे Mole Concept से जुड़े ऐसे सवाल आपके साथ साझा कर रहे हैं जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ।तो आइए जाने से जुड़े संभावित प्रश्न जो इस प्रकार हैं।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए रासायनिक विज्ञान के कुछ संभावित प्रश्न— Railway Group D Exam Chemistry Mole Concept Questions

Q1. एक विलयन में पानी की 320g मात्रा में 36g लवण है। द्रव्यमान प्रतिशत के अनुसार द्रव्यमान के संदर्भ में विलयन की सांद्रता कितनी होगी ?

A solution contains 36g of salt in 320g of water. What will be the concentration of the solution in terms of mass by mass percentage?

(a) 9.09%

(b) 13.05% 

(c) 10.11%

(d) 10.12%

Ans- c

Q2. 150 ग्राम पानी में 50 ग्राम चीनी घोल कर बनाए विलयन में मास प्रतिशत के जरिए मास का सांद्रण …………होगा।

In a solution prepared by dissolving 50 grams of sugar in 150 grams of water, the contraction of mass by mass percentage will be………..

(a) 50%

(b) 48.2%

(c) 25%

(d) 3%

Ans- c

Q3. ………. H₂SO4 का आणविक द्रव्यमान है।

The molecular mass of …… H₂SO4 is

(a) 99 u 

(b) 96u

(c) 90 u

(d) 98u

Ans- d

Q4. CaO का सूत्र इकाई द्रव्यमान (formula unit mass) ……… है?

The formula unit mass of Cao is -…………?

(a) 5.6u

(b) 56 u

(c) 56 g

(d) 5.6 g

Ans- b

Q5. ओजोन का आण्विक द्रव्यमान कितना है?

What is the molecular mass of ozone?

(a) 32u

(b) 48 u

(c) 8u

(d) 16 u

Ans- b

Q6. 25 gm में सल्फ्यूरिक अम्ल के कितने मोल होते हैं?

How many moles of sulfuric acid are there in 25 gm?

(a) 255

(b) 0.025

(c) 25

(d) 0.255

Ans- d

Q7. एसीटिक एसिड के एक मोस में ऑक्सीजन के ……….परमाणु मौजूद होते हैं।

One moss of acetic acid contains………… atoms of oxygen.

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 1

Ans- a

Q8. सोडियम के 69g में सोडियम के 3 मोल होते हैं। सोडियम का परमाणु द्रव्यमान क्या है ?

There are 3 moles of sodium in 69g of sodium. What is the atomic mass of sodium?

(a) 69

(b) 46

(c) 23

(d) 3

Ans- c

Q9. एक विलयन में पानी की 320g मात्रा में 47 g लवण की मात्रा है। द्रव्यमान प्रतिशत द्वारा विलयन की सांद्रता की गणना कीजिए ।

A solution contains 47g of salt in 320 g of water. Calculate the concentration of the solution by mass percentage.

(a) 11.61%

(b) 12.8%

(c) 12.61g

(d) 12.57%

Ans- b

Q10. किसी यौगिक की सबसे छोटी संभव इकाई को क्या कहा जाता है?

(a) अणु

(b) न्यूट्रॉन 

(c) परमाणु

(d) नाभिक

What is the smallest possible unit of a compound called?

(a) Molecule 

(b) Neutron

(c) atom

(d) nucleus

Ans- c

Q11. नाइट्रोजन के 0.6 अणु का द्रव्यमान है:

The mass of 0.6 molecule of nitrogen is –

(a) 16.8 g 

(b) 168g

(c) 0.16g 

(d) 1.68g

Ans- a

Q12. ट्राइटियम (T) में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की संख्या क्रमशः क्या है?/What are the number of protons and neutrons in tritium (T) respectively?

(a) 1p और 1n /1p and 1n

(b) 1p और 2n /1p and 2n

(c) 1p और 3n/1p and 3n

(d) 2p और 1n/2p and 1n

Ans- b

Q13. एक उदासीन परमाणु बना होता है।/a neutral atom is made of –

(a) केवल प्रोटॉन /protons only

(b) न्यूट्रॉन + प्रोटॉन/Neutron + Proton

(c) न्यूट्रॉन + इलेक्ट्रॉन /Neutron + Electron

(d) न्यूट्रॉन + प्रोटॉन + इलेक्ट्रॉन/Neutron + Proton + Electron

Ans- d

Q14. जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन उपस्थित हों, तो उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होगी?

If an element has two protons, two neutrons and two electrons in its atom, then what will be the mass number of that element?

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 8

Ans- b

Q15. जब किसी ठोस को गर्म करने पर सीधे ही गैस में परिवर्तित किया जाता है, तो इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं? /What is the process called when a solid is directly converted into a gas on heating?

(a) संघनन/condensation

(b) वाष्पीकरण /evaporation

(c) ऊर्ध्वपातन/sublimation

(d) विसरण/diffusion

Ans- c

Read Also:-

RRB Group D 2022: भारत की प्रमुख ‘रामसर साइट’ से जुड़े कुछ रोचक सवाल, जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं, अभी पढ़ें

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की प्रत्येक शिफ्ट में ‘PH स्केल’ से पूछे जा रहे हैं कई सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर रसायन विज्ञान से ‘मोल अवधारणा’ से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों (Chemistry Mole Concept Questions For Railway Group D) का अभ्यास किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version