Computer Gk

Computer GK Questions For Rajasthan Patwari 2021

Published

on

Computer One Liner Question in Hindi

नमस्कार! दोस्तों आज का आर्टिकल में हम आपके साथ कंप्यूटर GK (Computer GK Questions For Rajasthan Patwari 2021) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर शेयर करने जा रहे हैं जिसमें कंप्यूटर के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर तथा शॉर्टकट Keys से संबंधित प्रश्न शामिल है क्योंकि परीक्षा में कंप्यूटर से संबंधित कुछ इसी तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं यदि आप इनका ध्यान पूर्वक अध्ययन करते हैं तो यह परीक्षा में आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे

Computer Questions for patwari Exam

Q.1 स्टार्ट मेन्यू को खोलने का शॉर्टकट है ?

Ans- Window Logo

Q.2 भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर है ?

Ans- नई दिल्ली का

Q.3 ई-मेल (E-Mail) का जन्मदाता किसे माना जाता है ?

Ans- रे टामलिंसन

Q.4 भारत में सिलिकॉन वैली (Silicon valley) है

Ans- बेंगलुरु में

Q.5 नयी स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है ?

Ans- Ctrl + N

Q.6 प्रोग्राम हेतु सर्वप्रथम विकसित की गई कम्प्यूटर भाषा है ?

Ans- FORTRAN

Q.7 अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषा है ?

Ans- COBOL

Q.8 Windows 10 में नए अंतर्निहित ब्राउजर का नाम क्या है ?

Ans- Edge

Q.9 रिबूट की शॉटकट कुंजी क्या है ?

Ans- Ctrl + Alt + Del

Q.10 Windows 10 संबंध विंडोज के किस परिवार से है ?

Ans- Windows NT

Q.11 भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना कौन-सी है ?

Ans- अनुपम

(Computer GK Questions For Rajasthan Patwari 2021)

Q.12 विंडोज + एल की का प्रयोग होता है ?

Ans- डेस्कटॉप लॉक करने के लिए

Q.13 एमएस-वर्ड डॉक्युमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशाना क्या दर्शाता है ?

Ans- स्पेलिंग में त्रुटि

Q.14 विंडोज में खुले हुए प्रोग्राम्स के बीच में अदला-बदली के लिए किसका प्रयोग होता है ?

Ans- Ctrl + Tab

Q.15 ई-मेल (E-mail) का फुल फॉर्म क्या है ?

Ans- इलेक्ट्रॉनिक मेल

Q.16 विण्डोज (Windows) सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया ?

Ans- माइक्रोसॉफ्ट द्वारा

Q.17 विंडोज शटडाउन विकल्प पॉप-अप करने की शॉटकट कुंजी क्या है ?

Ans- Alt + F4

Q.18 कम्प्यूटर का जनक’ किसे कहा जाता है ?

Ans-चार्ल्स बैबेज

Q.19 प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के ब्लू-प्रिन्ट के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है

Ans- चार्ल्स बैबेज

Q.20 Computers में आई. सी. चिप प्रायः बने होते हैं ?

Ans-सिलिकन के

Q.21 M.S Word में स्पेलिंग को सही करने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते हैं ?

Ans- स्पेल चेक

Q.22 ऑपरेटिंग सिस्टम का अर्थ है ?

Ans- प्रोग्राम्स का सेट जो कम्प्यूटर की वर्किंग को कंट्रोल करता है

Q.23 डेस्कटॉप पर आने के लिए शॉर्टकट कुंजी है

Ans- Ctrl + O

Q.24 परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं ?

Ans- डाटाबेस

Q.25 स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या किसके नाम से जाने जाते हैं ?

Ans- स्क्रीन रेसोलुशन

Q.26 स्टोरेज डिवाइस के मेन फोल्डर को क्या कहते हैं ?

Ans- रुट डिरेक्टरी

Q.27 प्रिन्ट के लिए कौन-सा मेनु सेलेक्ट किया जाता है ?

Ans- फाइल

Q.28 किसी कॉलम में टेक्स्ट प्रायः अलाइन (Align) होते हैं ?

Ans- लेफ्ट

Q.29 मोशन पिक्चर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है ?

Ans- वीडियो एडिटिंग

Q.30 सॉफ्टवेयर में कमांडों और ऑप्शनों की सूचियां होती हैं ?

Ans-टूल बार

Q.31 एस. एस. विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है ?

Ans- GUI

Q.32 प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?

Ans- बग

Q.33 हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है ?

Ans-इंटरफेस

Q.34 जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?

Ans-RAM

Q.35 सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?

Ans- Cache

Related Article:-

राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल Click Here
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम Click Here
History of Rajasthan Chauhan Vansh Important Questions Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version