rajasthan gk

Rajasthan GK: राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल

Major tourist places in Rajasthan

Rajasthan GK: राजस्थान भारत का एक राज्य है जो पर्यटन के लिए सभी को अपनी और आकर्षित करता है। राजस्थान राज्य में हर जिले में अनेकों दर्शनीय स्थल स्थित है । इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से देशी व विदेशी पर्यटक यहां आते हैं। इन पर्यटक स्थलों में अनेक पौराणिक मंदिर, किले और ऐतिहासिक स्थल शामिल है। इस पोस्ट मे हम राजस्थान के (Major tourist places in Rajasthan) प्रमुख पर्यटन स्थल की जानकारी आपके साथ शेअर कर रहे है।

राजस्थान प्राकृतिक सुंदरता और अपने महान इतिहास से संपन्न होने के कारण यहां पर्यटन उद्योग समृद्धसाली है भारत की सैर करने आने वाला प्रत्येक विदेशी पर्यटक राजस्थान की सैर करने जरूर आता है । राजस्थान अपनी सुंदरता के कारण प्रतीक सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है । क्योंकि यह भारत आने वाले पर्यटकों के लिए गोल्डन ट्रायंगल का हिस्सा है।

जयपुर के महल ,उदयपुर की झीलें और जोधपुर बीकानेर तथा जैसलमेर के भव्य दुर्ग, भारतीय और विदेशी सैलानियों के लिए सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल है । यह सुंदर स्थल हमेशा इन सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

जाने ! राजस्थान में प्रमुख पर्यटन स्थल से संबन्धित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC)

स्थापना- 1978 में

मुख्यालय- जयपुर

कार्य-

  • राजस्थान में पर्यटन विकास हेतु कार्यक्रम, और योजनाएं तैयार करना
  • पर्यटन स्थल का रखरखाव करना
  • पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु मेले व महोत्सव को आयोजित करना
  • पर्यटकों की सुविधा हेतु होटल, पर्यटन एवं गाइडों की व्यवस्था करना

पर्यटन त्रिकोण

स्वर्णिम त्रिकोण- दिल्ली- आगरा- जयपुर

मरू त्रिकोण- जैसलमेर- बीकानेर- जोधपुर

पर्यटन सर्किट

  1. मरू सर्किट– जैसलमेर- बीकानेर- जोधपुर- बाड़मेर
  2. शेखावाटी सर्किट- सीकर- झुंझुनू
  3. ढूंढाड़ सर्किट- जयपुर- दोसा- आमेर
  4. ब्रज में बात सर्किट- अलवर- भरतपुर- सवाई माधोपुर- टोंक
  5. हाडोती सर्किट- कोटा- बूंदी- बारा – झालावाड़
  6. मेरवाड़ा सर्किट- अजमेर- पुष्कर- मेड़ता- नागौर
  7. मेवाड़ सर्किट- राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा
  8. बागड़ सर्किट- बांसवाड़ा- डूंगर पुर
  9. गौड वाड़ा सर्किट- पाली- सिरोही- जालौर

यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल राजस्थान के सभी प्रमुख स्थलों के नाम

राजस्थान में तीन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं

  1. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
  2. जंतर मंतर जयपुर
  3. राजस्थान के पहाड़ी किले (चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़, रणथंबोर, अंबर, जैसलमेर)

[नोट- कुंभलगढ़ दुर्ग को 2013 में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था, इस दुर्ग की दीवार 38 किलोमीटर लंबी है इसे चीन की महान दीवार की बात विश्व की दूसरी सबसे लंबी दीवार माना जाता है]

राजस्थान पर्यटन के महत्वपूर्ण प्रश्न (Major tourist places in Rajasthan)

प्रश्न राजस्थान पर्यटन विभाग का लोगो है?

उत्तर पधारो म्हारे देश

प्रश्न राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब की गई?

उत्तर 1 अप्रैल 1979

प्रश्न किस समिति की सिफारिश पर पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान किया गया?

उत्तर मोहम्मद यूनुस समिति

प्रश्न राज्य का पहला हेरिटेज होटल कौन सा है?

उत्तर अजीत भवन जोधपुर

प्रश्न राजस्थान में विदेशी पर्यटक सर्वाधिक कहां आते हैं?

उत्तर जयपुर

प्रश्न राज्य में मरू त्रिकोण पर्यटक परिपथ में सम्मिलित जिले कौन से हैं?

उत्तर जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर

प्रश्न विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर 27 सितम्बर

प्रश्न राजस्थान को पर्यटन विभाग ने कितने पर्यटन सर्किट में बांटा है?

उत्तर 10 सर्किट में

प्रश्न पर्यटक को घर से दूर घर की अनुभूति कराने हेतु राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा प्रारंभ की गई योजना कौन सी है?

उत्तर पेइंग गेस्ट योजना

प्रश्न दशहरा मेला कहां का प्रसिद्ध मेला है?

उत्तर कोटा

प्रश्न वीर अमर सिंह राठौर के पैनोरमा का 10 मार्च 2016 को लोकार्पण किया गया?

उत्तर नागौर

प्रश्न राजस्थान में सर्वाधिक पर्यटक किन स्थलों को देखने आते हैं ?

उत्तर ऐतिहासिक स्थल

प्रश्न ब्रह्मा जी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर कहां स्थित है?

उत्तर पुष्कर

प्रश्न ब्रह्मा जी के मंदिर का निर्माण कौन सी शताब्दी में हुआ था?

उत्तर 14 वी

प्रश्न सलेमाबाद में किस संप्रदाय की प्रधान पीठ है?

उत्तर निंबार्क संप्रदाय

प्रश्न आनासागर झील का निर्माण किसने करवाया?

उत्तर अरुण राज

प्रश्न राजस्थान के किस जिले में युद्ध संग्रहालय की स्थापना अगस्त 2015 में की गई?

उत्तर जैसलमेर

प्रश्न गोल्डन ट्रायंगल किससे संबंधित है?

उत्तर पर्यटन

प्रश्न विरासत के संरक्षण हेतु, पूरा शेष स्थान एवं प्राचीन वस्तु अधिनियम राजस्थान में कब लागू हुआ?

उत्तर 1961

प्रश्न भारत का मक्का नाम से कौनसा शहर प्रसिद्ध है ?

उत्तर अजमेर

प्रश्न शेरशाह सूरी के नाम पर बना शेरे ए चश्मा किस जिले में स्थित है?

उत्तर तारागढ़

प्रश्न अलवर की मूसी महारानी की छतरी का निर्माण किसने करवाया था?

उत्तर विनय सिंह

प्रश्न नेकनाम बाबा की दरगाह किस जिले में स्थित है?

उत्तर बारो

प्रश्न लोधी मीनार कहां स्थित है?

उत्तर बयाना

प्रश्न गुड़िया संग्रहालय किस जिले में स्थित है?

उत्तर जयपुर

प्रश्न जैसलमेर का सोनार किला कितने शाकों के लिए जाना जाता है ?

उत्तर ढाई

प्रश्न नागभट्ट प्रथम द्वारा निर्मित जालौर दुर्ग किस नदी के किनारे स्थित है?

उत्तर सुकड़ी

प्रश्न राज्य में देसी पर्यटक सर्वाधिक किस जगह आते हैं?

उत्तर अजमेर

प्रश्न राजस्थान में मरुत्रिकोण पर्यटक परिपथ में शामिल जिले हैं?

उत्तर बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर

प्रश्न राजस्थान में डेजर्ट फेस्टिवल कहां मनाया जाता है?

उत्तर जैसलमेर

प्रश्न राजस्थान में पर्यटन विकास हेतु उत्तरदाई उपक्रम है?

उत्तर आरटीडीसी

प्रश्न प्रदेश में होटल प्रबंधन संस्थान किन जिलों में संचालित है?

उत्तर जयपुर- जोधपुर

प्रश्न पर्यटन की नवीन आयामों में जो शामिल नहीं है वह है-

उत्तर सरकारी पर्यटन

प्रश्न सम के टीलों पर ऊंट की सवारी का आनंद लेने हेतु पर्यटक को को कहां जाना पड़ता है?

उत्तर जैसलमेर

प्रश्न राजस्थान सरकार ने पर्यटन को किस वर्ष उद्योग घोषित किया?

उत्तर फरवरी 1982

प्रश्न केंद्र सरकार द्वारा पर्यटन ढांचे के विस्तृत विकास सहित देश को विश्व में पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाने हेतु ” भारतीय पर्यटन विकास निगम”(ITDC) की स्थापना की गई थी?

उत्तर अक्टूबर, 1966

प्रश्न स्वर्णिम त्रिकोण में शामिल है?

उत्तर दिल्ली- आगरा- जयपुर

प्रश्न राज्य के राजसी ठाठ बाट सहित विशेष सुविधाओं से युक्त पैलेस ऑन व्हील्स नामक शाही रेलगाड़ी का शुभारंभ किस वर्ष किया गया?

उत्तर 1982 में

प्रश्न अधिकाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने में उन्हें राजस्थान की साईं शान शौकत से परिचित कराने के उद्देश्य से राज्य के विभिन्नपर्यटन स्थलों का पैकेज टूर उपलब्ध कराने वाली पर्यटन रेल गाड़ी है?

उत्तर पैलेस ऑन व्हील्स

प्रश्न राजस्थान में सर्वाधिक विदेशी पर्यटकों का आगमन किन महीनों में होता है?

उत्तर अक्टूबर से जनवरी

प्रश्न राज्य सरकार द्वारा जयपुर एवं झालावाड़ जिलों में स्थित बौद्ध स्थलों एवं पूरा स्थलों के विकास हेतु जो योजना बनाई गई है वह कौन सी है?

उत्तर बुद्ध सर्किट

प्रश्न गंगाबाई की छतरी जिस जिले में स्थित है वह कौन सा है?

उत्तर भीलवाड़ा

प्रश्न पीपा जी की गुफा स्थित है?

उत्तर टोडा में

प्रश्न राजस्थान का ताजमहल कहलाने वाला जसवंत थड़ा स्थित है?

उत्तर जोधपुर में

प्रश्न राजस्थान की खूबियों का बखान कर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कौन सी योजना चलाई गई है?

उत्तर राजस्थान कॉलेज

प्रश्न बीकानेर में स्थित वह महल जो अपनी स्वर्णिम मीनाकारी एवं सत्यापन के लिए जाना जाता है?

उत्तर अनूप महल

प्रश्न सीकर जिले का वह तीर्थ स्थल का स्वाद जहां स्थित मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की पूजा शीश के रूप में की जाती है?

उत्तर खाटू श्याम जी

इस पोस्ट मे हमने राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल (Major tourist places in Rajasthan) से संबंधी जानकारी आपके साथ शेअर की है जो कि राजस्थान स्टेट Exam के साथ ही सभी प्रतियोगी परीक्षा कि द्रष्टि से महत्वपूर्ण है। इसी तरह कि महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए आप हमारी website studysafar.com को अपने वेब ब्राउज़र मे बूकमार्क अवश्य कर ले ताकि आपको सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी प्राप्त हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button