CTET & Teaching

CTET 2022 EVS NCERT: परीक्षा में पूछे जाएंगे एनसीईआरटी बेस्ट ‘पर्यावरण’ के ऐसे सवाल अभी पढ़ें!

Published

on

CTET 2022 EVS NCERT Based MCQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार अब बहुत जल्द समाप्त होने वाला है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही सीटेट परीक्षा का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है , जो वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। हर इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं , यदि आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे है, और इस परीक्षा में शामिल होने वाले ही तो आपके लिए यहां पर हमने ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ ले।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है पर्यावरण के ये सवाल—EVS NCERT Based Question For CTET Exam 2022

1. जीव के आश्रय को प्रभावित करने वाला, कारक है?

(a ) जगह की भौगोलिक स्थिति

(b ) जगह की जलवायु

(c) उपलब्ध वस्तुएँ

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. d

2. विसर्पी लता का उदाहरण नहीं है?

(a) पुदीना

(b) तरबूज

(c) खीरा

(d) मटर

Ans. d

3. लाइकेन किसका प्राकृतिक सूचक है?

(a) जल प्रदुषण

(b ) मृदा प्रदुषण

(c ) वायु प्रदुषण 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. c

4. इयास के नाम से किसका बच्चा जाना जाता है?

(a) बाज

(b) घोड़ा

(c) कंगारू

(d) कुत्ता

Ans. c

5.निम्नलिखित में से कौन-सा जीव है जो है जो चल भी सकता है और उड़ता भी है?

(a) मेढ़क

(b) कॉकरोच

(c) कंगारू

(d) बंदर

Ans. b

6. जरायुज का उदाहरण है?

(a) मनुष्य

(b) कुत्ता

(C) गाय

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. d

7. कलिका द्वारा प्रजनन का कार्य करते

(a) गुलाब

(b) आलू

(c) गुड़हल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. b

8. छिपकली में श्वसन अंग है?

(a) त्वचा

(b) फेफड़े

(c) वातक

(d) गील

Ans. b

9. बालकों में दूध के दाँत होते है?

(a) 12

(b) 14

(c) 16

(d) 20

Ans. d

10. दो से चार घण्टे निम्नलिखित में से कौन सोता है?

(a) स्लॉथ

(b) गधा

(c) हॉथी

(d) जिराफ

Ans. c

11. परिवार के कार्यों का विभाजन आवश्यक और अनावश्यक के रूप में किसने किया है ?

(a) अरस्तु

(b ) अगस्त काम्ट

(c) मैकाइवर एवं पेज 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. c

12. सरसों का साग और मक्के की रोटी कहाँ के लोग बड़े भाव से खाते हैं?

(a) बिहार

(b) पंजाब

(c) राजस्थान

(d) मध्य प्रदेश

Ans. b

13. जैव निम्नीकरण कचरे का उदाहरण नहीं है?

(a) अण्डे का छिलका

(b) कागज

(c) पत्तियाँ

(d) काँच के टुकड़े

Ans. d

14. एक्वाकल्चर में पालन किया जाता है?

(a) मछली

(b) समुद्री घास

(c) शैवाल

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. d

15. परमीना और अंगोरा ऊन प्राप्त होता है?

(a) भेंड़

(b) बकरी

(c) ऊँट

(d) लामा

Ans. b

Read More:-

CTET EVS Pedagogy Expected MCQ: परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण पेडगॉजी’ के ऐसे सवाल

CTET 2022 CDP Practice Question: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में CDP से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

सीटेट सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं के नवीनतम उपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने. Join Link नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version