CTET & Teaching

CTET 2023: ‘EVS NCERT’ आधारित इन जरूरी सवालों पर डालें एक नजर!

Published

on

EVS NCERT Based MCQ CTET Exam: शिक्षक के रूप में कैरियर बनाने के लिए हर वर्ष देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक सीटेट परीक्षा इस वर्ष जुलाई 2023 में आयोजित की जानी है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया का क्रम वर्तमान समय में जारी है। अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो आपके लिए यहां पर हम पर्यावरण एनसीईआरटी पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न (EVS NCERT Based MCQ CTET Exam) लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।

पर्यावरण एनसीईआरटी के महत्वपूर्ण प्रश्न—CTET Exam EVS NCERT Important Questions

1. मानसिक प्रक्रिया का सही क्रम क्या है –

(a) संवेदना, ध्यान, प्रत्यक्षीकरण, चिन्तन 

(b) संवेदना, प्रत्यक्षीकरण, ध्यान, चिन्तन 

(c) चिन्तन, ध्यान, संवेदना, प्रत्यक्षीकरण 

(d) प्रत्यक्षीकरण, ध्यान, संवेदना, चिन्तन

Ans- b

2. छत्तीसगढ़ में स्थानान्तरित कृषि को किस नाम से जाना जाता है ? 

(a) झूम

(b) बेवार

(c) दीपा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

3. वन संवर्द्धन का सम्बन्ध किससे है?

(a) पीसीकल्चर

(b) हॉर्टीकल्चर

(c) मेरीकल्चर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- d  

4. किस जीव में गुच्छेदार पूँछ पाई जाती है –

(a) बाघ

(b) शेर

(c) स्लॉथ

(d) भालू

Ans- b 

5. बाघ का गर्भधारण काल है –

(a) दो माह

(b) 2.5 माह

(c) तीन माह

(d) 3.5 माह

Ans- d 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव खड़े-खड़े सोता है

(a) शेर

(b) बाघ

(c) हाथी

(d) स्लाथ 

Ans- c

7. शेर के बच्चे कितने दिन में चलना प्रारंभ कर देते है?

(a) एक सप्ताह

(b) दो सप्ताह

(c) तीन सप्ताह

(d) चार सप्ताह

Ans- c 

8. पीली क्रांति के जनक कौन माने जाते है?

(a) दुर्गेश पटेल

(b) विशाल तिवारी

(c) इंदिरा गांधी

(d) सैम पित्रोदा

Ans- d

9. निम्नलिखित में से किस मृदा को कपासी मृदा कहा जाता है?

(a) जलोढ़ मृदा

(b) काली मृदा

(c) लाल मृदा

(d) दोमट मृदा

Ans- b 

10. निम्नलिखित में से कौन-सी रवि की फसल है –

(a) धान, चना

(b) गेहूँ, मक्का

(c) मक्का, धान

(d) चना, गेहूँ

Ans- d

11. मधुमक्खी पालन के विषय में असत्य कथन चुनिए : 

(a) मधुमक्खी पालन शुरू करने का सबसे अच्छा समय जनवरी से मार्च तक है।

(b) लीची के फूल मधुमक्खियों को लुभाते है। 

(c) मधुमक्खी पालने और उनके द्वारा उत्पादित शहद का भण्डारण करने के लिए बक्सों की आवश्यकता होती है। (d) मधुमक्खियों के लिए मीठा घोल बनाने के लिए चीनी खरीदी जाती है।

Ans- a 

12. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव अपने पैरों पर पेशाब करता है – 

(a) गिद्ध

(b) चील

(c) बाज

(d) कौआ

Ans- a 

13. किस देश में पाये जाने वाले गिद्ध का सिर गंजा होता है?

(a) चीन

(b) अफ्रीका

(c) भारत

(d) दक्षिण अमेरिका

Ans- c 

14. निम्नलिखित में से कौन सा पक्षी जीवनभर अपने मादा के साथ रहता है?

(a) गिद्ध

(b) चील

(c) बाज

(d) कोआ 

Ans- a  

15. मकड़ी अपना भोजन करती है?

(a) काटकर

(b) निगलकर

(c) चूसकर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

Read More:-

CTET 2023: हर वर्ष पूछे जाते हैं ‘जीन पियाजे’ के सिद्धांत से संबंधित कुछ ऐसे  प्रश्न!

CTET 2023: जुलाई माह में होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘गणित पेडागोजी’ के कुछ ऐसे प्रश्न!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version