CTET & Teaching

 CTET EVS PYQ: पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ‘पर्यावरण’ के यह प्रश्न अभी पढ़ें!

Published

on

CTET EVS Previous Year Questions: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के 17 वे संस्करण का आयोजन जुलाई माह में किया जाना है । बता दें कि ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना होगा। जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके।

 यहां पर हम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए पर्यावरण अध्ययन के विगत वर्ष में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जिन का अध्ययन आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। जिससे कि आप जान पाए कि पेपर में किस लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं।

पर्यावरण के इन सवालों से जाने पेपर का लेबल—EVS Previous Year Questions For CTET Exam 2023

1. हमारे देश के किस एक भाग के अधिकांश व्यक्ति अपने घरों के आंगन में टैपिओका और नारियल उगाते हैं और इनका उपयोग करके स्वादिष्ट भोजन तैयार करते हैं?

(a) केरल

(b) गोवा

(c) असम

(d) आन्ध्र प्रदेश

Ans- a

2. पक्षियों की उस प्रजाति का नाम क्या है जिसमें नर पक्षी अनेक सुन्दर घोंसले बनाते हैं और मादा पक्षी उनमें से केवल एक घोंसला चुनते हैं और उसमें अण्डे देते हैं?

(a) कलचिड़ी

(b) शकरखोरा

(c) दर्जिन चिड़िया

(d) बया (वीवर)

Ans- d 

3. आपका घर x दूरी पर स्थित है और आपके पिताजी की दुकान y पर स्थित है। यद्यपि आपके पिताजी की दुकान ठीक सामने है, परन्तु बीच में गहरी नहर होने के कारण आप सीधे नहीं जा सकते हैं अतः आप पहले ठीक दक्षिण में 200 मीटर दूर जाते हैं और फिर ठीक पूर्व में 150 मीटर लंबा पुल पार करते हैं। इसके पश्चात आप ठीक उत्तर में 200 मीटर दूरी चलकर अपने पिताजी की दुकान पर पहुंचते हैं। y के सापेक्ष आपके घर की निम्नवत दूरी और उसकी दिशा क्रमश: है?

(a) 150 मीटर ठीक पश्चिम में

(b) 150 मीटर ठीक पूर्व में

(c) 350 मीटर ठीक पश्चिम में

(d) 550 मीटर ठीक दक्षिण-पश्चिम में

Ans- a 

4. डॉक्टर ने किसी व्यक्ति को प्रतिदिन दवाईयों के साठी हरे पत्तेदार सब्जियाँ, • आँवला और गुड़ खाने का सुझाव दिया। यह व्यक्ति कोई रोगी होना चाहिए जो पीडित है?

(a) अनीमिया से

(b) बुखार से

(c) मलेरिया से

(d) मियादी बुखार से

Ans- a 

5. ब्रांज (कांसा) एक मिश्रधातु है जिसके प्रमुख संघटक हैं?

(a) सीसा और टिन

(b) तांबा और टिन

(c) तांबा और जिंक

(d) एल्युमिनियम, तांबा और टिन

Ans- b 

6. दुनिया में प्रसिद्ध पशमीना के बारे में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए ।

1) एक पशमीना शाल में छः स्वेटरों के बराबर गर्मी होती है

2) कोमल पशमीना पहाड़ी बकरियों की एक खास नस्ल से एकत्र किया जाता है जो 5000 मीटर ऊँचे पहाड़ों पर रहती हैं

3) अत्यधिक सर्दी से बचाने के लिए बकरियों के शरीर पर गर्म बालों की एक परत उग आती है

4) पतले बालों को बकरियों शरीर से काटने के पश्चात मशीनों द्वारा बुनाई की जाती है

इनमें से कौन सा कथन सही है?

(a) केवल 2

(b) केवल 4

(c) 1, 3 और 4

(d) 1, 2 और 3 

 Ans- 4 

7. किस वर्ष भुज (गुजरात) में भूकंप आया था जिसमें कम से कम हजारों लोगों की मृत्यु हो गई थी?

(a) 2000

(b) 2001

(c) 2002

(d) 2004

Ans- b 

8. हमारे देश की राजधानी की स्थिति के सापेक्ष हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल क्रमशः स्थित हैं ?

(a) उत्तर और दक्षिण दिशा में

(b) दक्षिण – पूर्व और उत्तर-पश्चिम दिशा में

(c) दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा में

(d) उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम दिशा में

Ans- a 

9. शिमला में रहने वाले वाला कोई व्यक्ति पहले भोपाल का भ्रमण करना चाहता है और इसके पश्चात् गांधीनगर जाना चाहता है। उसकी यात्रा की दिशाएं होगी पहले

(a) दक्षिण पूर्व और इसके पश्चात पश्चिम की ओर

(b) दक्षिण पश्चिम और इसके पश्चात पूर्व की ओर

(c) दक्षिण और इसके पश्चात पश्चिम की ओर 

(d) दक्षिण और इसके पश्चात पूर्व की ओर

Ans- c 

10. हमारे देश के किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश की सीमा समुद्रतट (अरब सागर) से लगती है?

(a) आन्ध्र प्रदेश

(b) कर्नाटक

(c) पुदुचेरी

(d) पश्चिम बंगाल

Ans- b 

11. विशेष प्रकार का नृत्य जिसे चिराओ’ कहते हैं कहाँ के लोगों के द्वारा किया जाता है?

(a) असम

(b) मिजोरम

(c) ओडिशा

(d) झारखण्ड

Ans- b 

12. यदि आप भारत के मानचित्र पर की सरल रेखा AB कोलकाता (पश्चिम बंगाल की राजधानी जो बिंदु A पर है) से पुदुचेरी (जो बिंदु B है) तब खींचे है, तो बिंदु B के सापेक्ष बिंदु A की दिशा क्या होगी ?

(a) ठीक दक्षिण

(b) ठीक पश्चिम

(c) दक्षिण-पश्चिम

(d) उत्तर-पूर्व 

Ans- d 

13. उस महिला व्यायामी (खिलाड़ी) का क्या नाम है। जिसने 12 वर्ष की आयु में ही वजन उठाने का अभ्यास कर दिया था। 130 किग्रा. तक का वजन उठाने में सफलता प्राप्त की तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में 29 मेडल जीते हैं?

(a) सुनीता विलियम्स

(b) वाहीदा प्रिज्म

(c) बछेन्द्री पाल

(d) कर्णम मल्लेश्वरी

Ans- d 

14. मसालों का वह समूह जिसके प्रत्येक सदस्य को केरल में उगाया जाता है, कौन सा है?

(a) काली मिर्च, हल्दी, तेजपत्ता

(b) तेजपत्ता, काली मिर्च, इलायची

(c) जीरा, लाल मिर्च, तेजपत्ता

(d) जीरा, काली मिर्च, इलाचयी

Ans- b 

15. ठोस अपशिष्ट पदार्थों के निस्तारण की निम्नलिखित विधियों में से किस विधि से वायु में प्रदूषण फैलता है?

(a) भूमि की भराई

(b) कम्पोस्ट

(c) कृमियों से खाद बनाना

(d) भस्म करना

Ans- d 

Read More:-

CTET 2023: सीटीईटी Paper-2 में साइंस पेडगॉजी से पूछे जाने वाले जरूरी सवाल, यहां पढ़िए!

CTET 2023: नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘NCF- 2005’ से हमेशा पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़े!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version