CTET & Teaching

CTET 2022: ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े 15 प्रश्न जो परीक्षा की द्रष्टि से है बहुत महत्वपूर्ण अभी पढ़े!

Published

on

CTET Psychology MCQ Test: 31 अक्टूबर से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है जो की 24 नवंबर तक जारी रहेगी। सीबीएसई के द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा का आयोजन इस वर्ष दिसंबर से जनवरी के बीच होने की उम्मीद है परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन बोर्ड में किया जाना है ।

इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले मनोविज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो की आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। परीक्षा में बेहतर अंको के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

Top 15 Psychology Questions For CTET Exam 2022

Q.1- Psychology दो शब्दों के मेल से बना है वे कौन कौन से हैं?

A साइकी + लोगोस

B सीस + लेगोस

C सीमे + लोगोस

D सिमर + लुगोस

Ans- A 

2 – आधुनिक युग में मनोविज्ञान को किस का अध्ययन माना जाता है ?

A मानव व्यवहार का ।

B जाणवा व्यवहार का।

C नीति व्यवहार का ।

D ऊपर दिए किस का भी नहीं।

Ans- A

Q.3 शिक्षा के क्षेत्र में ‘किण्डरगार्टन’ विधि का प्रतिपादन किसने किया ?

A डाल्टन

B मान्टेसरी

C फ्रोबेल

D रूसो

Ans- c 

Q. 4 आत्मकेन्द्रित व्यक्ति होता है ?

A अन्तर्मुखी

B बहिर्मुखी

C उभयमुखी

D सामाजिक निर्भर

Ans- A 

Q.5 एक अधिगम विकलांगता जिसमें लिखावट में कठिनाई शामिल है कहलाता है

A डिसलेक्सिया

B डिस्केलकुलिया

C डिसग्राफिया

D ध्यान अभाव अति सक्रियता विकार

Ans- C 

Q.6 “निम्न में से कौनसी एक सृजनात्मक बालक की विशेषता नहीं है ?

A रोमांचकारी

B उत्सुक

C कठोर

D स्वतंत्र

Ans- C 

Q.7 मानव जीवन की मनोभौतिक एकता कहलाती है ?

A मन तथा शरीर का विकास 

B शरीर तथा हड्डियों का विकास

C शरीर तथा ह्रदय का विकास 

D आत्मा तथा मांसपेशियों का विकास

Ans- A 

Q.8 बाल्यावस्था में सामाजिक विकास के रूप में मुख्य है ?

A सामाजिक चेतना या यथेष्ट विकास

B बालक व बालिकाओं में एक साथ रहने की प्रवृति 

C अपनी अवस्था के गिरोह से अलग रहना 

D बाल्यकाल की अंतिम अवस्था में माता-पिता में स्वास्थ्य सामान्य

Ans- B

Q.9 – “किसने कहा था “मनोविज्ञान मानव प्रकृति का अध्ययन है” ?

A स्टनले ने।

B पिले ने।

C बोरिंग ने।

D स्वामी विवेकानंद ने।

Ans- C 

Q. 10 शैशवावस्था में बालक में कौनसी विशेषताएँ पाई जाती है ?

A सहयोग लेना

B अनुकरण करना 

C आश्रित होना

D उपर्युक्त सभी

Ans- D

Q.11 मानव बुद्धि एवं विकास की समझ शिक्षक ………….  को योग्य बनाती है ?

A निष्पक्ष रूप से अपने शिक्षण अभ्यास

B शिक्षण के समय शिक्षार्थियों के संवेगों पर नियंत्रण बनाये रखने 

C विविध शिक्षार्थियों के शिक्षण के बारे में स्पष्टता 

D शिक्षार्थियों को यह बताने कि वे अपने जीवन को कैसे सुधार सकते हैं ?

Ans- C

Q.12 प्रायः लड़कियां गणित में कमजोर होती है ” यह

A अनुसन्धान आधारित धारणा है 

B लैंगिक पूर्वाग्रह पर आधारित धारणा है

C सत्य धारणा है

D उपरोक्त सभी

Ans- B

Q. 13 “विलियम बुंट किस प्रकार के मनोविज्ञान के जनक माने जाते है?

A. प्रयोगात्मक मनोविज्ञान के

B. विकासात्मक मनोविज्ञान के

C. तुलनात्मक मनोविज्ञान के

D. उपरोक्त सभी

Ans- A 

Q. 14 – किसने कहा मनोविज्ञान शिक्षा मनुष्य अन्तर्निहित शक्तियों का प्रकटीकरण हैं ?

A स्वामी विवेका नन्द जी ने।

B रोज़ ने।

C स्वामी विवेकानंद जी ने।

D स्वामी परमहंस ने।

Ans- C

Q. 15 निम्नलिखित में से कौनसी छात्र केन्द्रित विधि नहीं है ?

A व्याख्यान

B प्रायोजना

C समस्या समाधान

D उपरोक्त सभी

Ans- A 

Read More:-

CTET 2022: ‘बुद्धि’ से जुड़ी ये सवाल बढ़ा सकते है आपका स्कोर अभी पढ़े!

CTET 2022: सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामाजिक विज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल यहां पढ़ें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version