REET 2022

REET Education Psychology: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े इन सवालों का जवाब दें और जाने अपनी तैयारी का लेवल

Published

on

REET Education Psychology Mock Test : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अब कुछ ही माह बचे हैं ऐसे में अभ्यर्थी परीक्षा में बेहतर से बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए तैयारी में व्यस्त होंगे बता दें कि वीर 2022 का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 23 और 24 जुलाई को दो पालियों में किया जाएगा। जिसके लिए 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस परीक्षा में कंपटीशन बहुत साफ रहने वाला है।

यदि आप भी प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हमने शिक्षा मनोविज्ञान (Education Psychology) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।

शिक्षा मनोविज्ञान के ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे रीट परीक्षा में—REET Level 1 and 2 Educational Psychology Model Paper

Q. शारीरिक विकास के संदर्भ में असत्य कथन ज्ञात कीजिए।

(a) बालक का आकार भार की अपेक्षा मंद गति से बढ़ता है।

(b) बालक के कुछ अंगों का विकास प्रारम्भ में तीव्र गति से होता है और कुछ का मंद गति से।

(c) बालक के विकास की गति में 2-11 वर्ष तक पूर्व की अपेक्षा मंदता देखने को मिलती है।

(d) बालक का विकास केन्द्रीय स्नायु मंडल के पास से शुरु होता है अर्थात् पहले क्रमश: हृदय, छाती, कुहनियाँ व उंगलियाँ विकसित होती है।

Ans:- (a)

Q. किस मनोवैज्ञानिक ने अभिवृद्धि को कोशीय गुणन और विकास को उन अंगों का संगठन कहा है, जिसे वृद्धि और भिन्नता द्वारा निर्मित किया जाता है।

 (a)  हरलॉक 

(b) मेरिज्थि

(c) फ्रेंक

(d) हेवीघर्स्ट

Ans:- ©

Q. बालक के भाषायी विकास का आरम्भ बलबलाने से होता है जहाँ स्वर व व्यंजन का पता लगाना मुश्किल होता है। इसके पश्चात् एक या दो शब्दों का विकास आयु के साथ-साथ होता है। यह प्रक्रिया विकास के किस सिद्धांत से संबंधित है।

(a) पूर्वकथनीय प्रक्रिया का सिद्धांत 

(b) सामान्य से विशिष्टता का सिद्धांत

(c) मस्तकाधोमुखी सिद्धांत

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q. किस मनोवैज्ञानिक द्वारा उपार्जित गुणों के संचरण के सिद्धांत की पुष्टि हेतु प्रयोग नहीं किया गया।

(a)  हैरिसन

(b)  मैकडूगल

(c) पावलव

(d) उपर्युक्त सभी द्वारा प्रयोग किये गये हैं।

Ans:- (d)

Q. अधिगम के किस नियम का आधार ‘अभ्यास का नियम’ है I

(a)मानसिक स्थिति का नियम 

(b) बहुअनुक्रिया का नियम

(c)  साहचर्य परिवर्तन का नियम

(d) सादृश्यता द्वारा अनुक्रिया का नियम

Ans:- (b)

Q. निम्न में से जीरोम ब्रूनर द्वारा प्रतिपादित अधिगम के सिद्धांत का भाग नहीं है।

(a) विषय की संरचना 

(b)  अंतर्दर्शी चिंतन बनाम विश्लेषणात्मक चिंतन

(c) अधिगम की तत्परता

(d) संज्ञानात्मक संरचना

Ans:- (d)

Q. कल्पना के संदर्भ में असत्य कथन छाँटिये –

 (a) कल्पना में एन्द्रिय उत्तेजना उपस्थित होती है।

(b) कल्पना अवास्तविक से वास्तविक सृजन है। 

(c) कल्पना में स्मृति की भूमिका नगण्य होती है।

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d)

Q. निन्नलिखित में से भाटिया परीक्षण माला (बैटरी) के अंतर्गत उपयोग में आने वाला परीक्षण नहीं है

(a) आकृति चित्रण परीक्षण

(b) अटैक्जेंडर पास-एलॉग परीक्षण 

(c) पोर्टियस मेज (भूलभुलैया) परीक्षण

 (d) कोहज ब्लॉक डिजाइन परीक्षण 

Ans:- ©

Q. निम्न में से वह रक्षात्मक युक्ति जिसका संबंध व्यक्ति के अचेतन व्यवहार से नहीं है?

(a) मार्गान्तिकरण

(b) प्रतिकरण

(c)  निरसन

(d) तादात्मीकरण

Ans:- (a)

Q. NCF-2005 के अनुसार समावेशी शिक्षा है?

(a) बच्चों की अक्षमताओं के आधार पर उनकी सीमाओं की पहचान करने के लिए, उन्हें नामांकित करना। 

(b) यह विचार कि सभी बालकों को एक नियमित विद्यालय में समान शिक्षा पाने का अधिकार है। 

(c) बालकों को उनकी योग्यता के आधार पर पृथक करना और व्यावसायिक प्रशिक्षण का प्रबंधकरना।

(d) अलग-अलग अक्षमताओं वाले बालकों के लिए विशिष्ट शैक्षिक संस्थानों का प्रावधान करना। 

Ans:- (b)

Read More:-

REET Hindi Teaching Methods Model MCQ: रीट परीक्षा के लिए हिंदी भाषा की शिक्षण विधियों पर आधारित संभावित प्रश्न यहां पढ़े!

REET 2022 Child Psychology: जुलाई माह में आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘बाल मनोविज्ञान’ से संबंधित ऐसे प्रश्न

ऊपर हमने जाना ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (REET Education Psychology Mock TestREET) को, रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version