CTET & Teaching

CTET 2023: ‘पर्यावरण NCERT’ के अंतर्गत ‘जल’ से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़े!

Published

on

EVS NCERT MCQ on Water For CTET: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 अगस्त माह की 20 तारीख को आयोजित की जाएगी। जिसमें देश भर से शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों युवा उम्मीदवार सम्मिलित होंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम पर्यावरण एनसीईआरटी के अंतर्गत जल से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं। जो कि आगामी माह में होने जा रही सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेनी चाहिए जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

पर्यावरण NCERT से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

Q. ‘तरुण भारत संघ’ एक ऐसी संस्था है जो जल के संरक्षण के लिए कार्य करती है। इस संस्था के प्रधान निम्नलिखित में से एक है-

(A) मेधा पाटकर

(B) सुंदरलाल बहुगुणा

(C) राजेंद्र सिंह

(D) पी.सी. जोशी

Ans:-(C)

Q. भूमिगत जल के स्तर की क्षीणता का मुख्य कारण क्या है? सही उत्तर का चुनाव कीजिए-

(A ) वर्षा का कम होना

(B) वृक्षों का आवरण कम होना

(C) सिंचाई हेतु ट्यूबवेल तथा हाथ के पंपों का उपयोग होना

(D) नदियों का लुक बदल रहा है तथा बांध बनाए जा रहे हैं

Ans:- ©

Q. धरती पर अलवण जल की उपलब्धता बहुत कम है। कुल उपलब्ध अलवण जल की निम्नलिखित में से किसमें सर्वाधिक प्रतिशत अलवण जल की मात्रा है?

(A) नदियाँ

(B) झरने

(C) ग्लेशियर / हिमनद

(D) जलप्रपात

Ans:- ©

Q. निम्नलिखित में से जल के विषय में कौन-सा सही नहीं है?

(A) जल एक सार्वभौमिक विलायक है

(B) इसमें विभिन्न पदार्थों को घोलने की क्षमता होती है

(C) जल का घनत्व 100° सेंटीग्रेड पर सर्वाधिक होता है

(D) पदार्थ की तीनों अवस्थाओं में जल विद्यमान होता है

Ans:- ©

Q. एक e. v. s. शिक्षिका चाहती है कि उसके विद्यार्थी पानी की बर्बादी करने वाले लोगों की विभिन्न दैनिक गतिविधियों और व्यवहारों का पता लगाएँ। निम्नलिखित में से कौन-सी रणनीति इन उद्देश्य की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त है?

(A) जल से संबंधित वृत्तचित्र और फिल्में

(B) एक नाले ( पानी की निकासी) का भ्रमण करना

(C) पड़ोस में परिवारों के साथ बातचीत

(D) प्रतिदिन एक परिवार द्वारा उपयोग किए गए पानी की मात्रा का अनुमान

Ans:- (D)

Q. निम्नलिखित में से कौन से पदार्थ पानी में घुलते हैं?

(A) दूध, चीनी, शहद

(B) तारपीन, नीबू का रस, पेट्रोल

(C) मिट्टी का तेल (केरोसिन), नमक, साबुन

(D) चीनी, सिरका, नमक

Ans:- (D)

Q. पारंपरिक तरीके से जल संग्रहण के लिए हमारे देश में उपयोग की जाने वाली संरचना-

(A) ट्यूबवेल

(B) बावडी

(C) बोरवेल

(D) हैडपंप

Ans:- (B)

Q. वाष्पीकरण विषय पर बच्चों की विविध सोच का आकलन करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा प्रश्न एक नमूना हो सकता है?

(A) जल चक्र के पाँच लाभ लिखिए।

(B) क्या होता यदि जल चक्र होता ही नहीं?

(C) जल चक्र के क्रम के सोपनों की सूची बनाइए ।

(D) जल चक्र का आरेख बनाइए और उसे नामित कीजिए।

Ans:- (D)

Q. मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम के लिए ठहरे पानी पर मिट्टी का तेल डालने की सलाह दी जाती है ऐसा इसलिए है। क्योंकि-

(A) मच्छर तेल की परत में फँस जाते हैं।

(B) मिट्टी का तेल ऑक्सीजन की आपूर्ति को काट देता है जिससे मच्छरों का प्रजनन थम जाता है।

(C) मच्छरों को मिट्टी के तेल द्वारा विकर्षित किया जाता है।

(D) मच्छर मिट्टी के तेल द्वारा मर जाते हैं।

Ans:- (B)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी रुके या एकत्र हुए पानी से हो सकती है?:

(A) मलेरिया

(B) पोलियो

(C) निमोनिया

(D) चेचक

Ans:- (A)

Q. रेखा की माँ ______के लिए रोजाना तालाब से लाए पानी में फिटकरी डालती है।

(A) पानी को रंगरहित करने

(B) हल्के निलंबित अपद्रव्यों को अवसादित करने

(C) कठोर जल को मृदु जल में परिवर्तित करने

(D) पानी में उपस्थित रोगाणुओं को समाप्त करने

Ans:- (B)

Q. क्वथन (उबलना) और वाष्पीकरण में अंतर है-

(A) क्वथन से द्रव का आयतन कम हो जाता है जबकि वाष्पीकरण से नहीं

(B) क्वथन द्रव से वाष्प में परिवर्तन देखा जा सकता है जबकि वाष्पीकरण देखा नहीं जा सकता

(C) क्वथन से जल की अवस्था बदल जाती है जबकि वाष्पीकरण से नहीं

(D) वाष्पीकरण किसी भी तापमान पर हो सकता है जबकि क्वथन नहीं

Ans:- (D)

Read More:-

CTET Exam: ‘थार्नडाइक के सिद्धांत’ पर आधारित इन सवालों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ें!

CTET 2023: सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी व्याकरण’ के कुछ चुनिंदा सवाल यहां पढ़ें!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version