CTET Exam: ‘थार्नडाइक के सिद्धांत’ पर आधारित इन सवालों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ें!

Thorndike Theory Based Questions For CTET: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा संचालित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम सीटेट के नाम से जानते हैं, का आयोजन ऑफलाइन मोड में 20 अगस्त 2023 को होने जा रहा है। देखा जाए तो परीक्षा में कुछ दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा पैटर्न के आधार पर अपनी तैयारीपर फोकस करें। जिससे की परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके। यहां पर हम मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक के द्वारा दिए गए सिद्धांत से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं , जो कि परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर देना चाहिए ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं थार्नडाइक का सिद्धांत से संबंधित ऐसे प्रश्न—Thorndike Theory Important Questions For CTET Exam

1. थार्नडाइक का जन्म व मृत्यु

उत्तर- (1874-1949)

2. थार्नडाइक निवासी थे

उत्तर – अमेरिका

3. किस मनोवैज्ञानिक को “पशु मनोवैज्ञानिक” का पितामह माना जाता है ?

उत्तर – थार्नडाइक

4. थार्नडाइक ने अपना प्रयोग किया था

उत्तर – बिल्ली और चूहे पर

5. थार्नडाइक का सिद्धान है

उत्तर – उद्दीपक-अनुक्रिया सिद्धान्त (1913)

6. थार्नडाइक ने अपनी पुस्तक “शिक्षा मनोविज्ञान’ में सिद्धांत का वर्णन किया हैं।

उत्तर – उद्दीपक-अनुक्रिया सिद्धान्त

7. भूखी बिल्ली को जिस बॉक्स में बन्ध किया उस बॉक्स को कहते हैं।

उत्तर – “पज़ल बॉक्स” (Pazzle Box)

8. थार्नडाइक के सिद्धान को और किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर – (S-R) सिद्धान्त (Stimulus Response Theory)

9. थार्नडाइक का सिद्धान्त किसके अंतर्गत आता है?

उत्तर – संबंधवाद के अंतर्गत आता है 

10. थार्नडाइक के प्रयत्न एवं त्रुटि सिद्धान्तों पर विशेष बल किस पर नही दिया गया

उत्तर- समझ पर

11. थार्नडाइक के किस सिद्धांत में सीखने से सीखने की क्रिया सरल हो जाती है।

उत्तर – प्रयत्न एवं त्रुटि सिद्धान्त मे

12. थार्नडाइक ने नियम दिए

उत्तर – दो ( मुख्य नियम, गौण नियम)

13. थार्नडाइक द्वारा प्रतिपादित सीखने के मुख्य नियम है ?

उत्तर – तीन ( तत्परता का नियम, अभ्यास का नियम, प्रभाव का नियम)

14. थार्नडाइक द्वारा प्रतिपादित सीखने के गौण नियम है?

उत्तर – पाँच ( बहु प्रतिक्रिया का नियम, आत्मीकरण का नियम, मानसिक विन्यास का नियम, आंशिक क्रिया का नियम, साहचर्य का नियम)

15. कोन सा सिद्धान्त बड़े तथा मन्द बुद्धि बालकों के लिए बहुत उपयोगी हैं।

उत्तर- प्रयत्न एवं त्रुटि सिद्धान्त

16. अधिगम का बंध सिद्धान्त दिया

उत्तर – थार्नडाइक

17. बहुखंड-बुद्धि का सिद्धान्त दिया

उत्तर – थार्नडाइक

18. बहुखंड का सिद्धान्त दिया?

उत्तर – थार्नडाइक

19. सत्य तथा तथ्यों के दृष्टिकोण से उत्तम प्रतिक्रियाओ की शक्ति ही बुद्धि है

उत्तर- थार्नडाइक

20. आवृत्ति का सिद्धांत दिया?

उत्तर – थार्नडाइक

Read More:-

CTET 2023: सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी व्याकरण’ के कुछ चुनिंदा सवाल यहां पढ़ें!

CTET 2023: मनोवैज्ञानिक ‘पियाजे’ के सिद्धांत पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Comment