REET 2022

REET Level 2 History (SST): ‘इतिहास’ से जुड़े 15 ऐसे सवाल जो कि रीट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है अभी पढ़ें

Published

on

MCQ Based On History REET Level 2: राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए REET परीक्षा यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाने वाला है। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है, ऐसे में यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। तो आपको परीक्षा की तैयारी नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार प्रारंभ कर देनी चाहिए। ताकि परीक्षा में अच्छे अंको से सफलता प्राप्त की जा सके। हमारे द्वारा प्रतिदिन रीट परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट प्रीवियस ईयर प्रश्न एवं रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी नियमित रूप से शेयर की जा रही है। आज इस आर्टिकल में हम रीट लेवल वन के लिए इतिहास से संबंधित कुछ बेहद रोचक सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में उत्तम परिणाम दिला सकता है।

परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले इतिहास के कुछ रोचक सवाल—History Model Question For REET Level 2 Exam 2022

Q1. इतिहास (शब्द) की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ?

(a) लैटिन

(b) यूनानी

(c) जर्मन

(d) फ्रेंच

Ans. b

Q 2. निम्नलिखित में से किस सर्वप्रथम वैज्ञानिक इतिहास लिखने का श्रेय जाता है। 

(a) हेरोडोट्स

(b) थ्यूसीडायडीज 

(c) पॉलीबियस

(d) लिवि

Ans. b

Q 3. निम्नलिखित में से प्रतिहार शासन ने आदि-वराह” उपाधि धारणा की ?

(a) नागभट्ट प्रथम

(b) नागभट्ट द्वितीय

(c) भोज

(d) देवराज

Ans. c

Q 4. निम्नलिखित में से किन संस्कृति के कवियों ने अपने काव्यों के लिए विषयवस्तु महाभारत से ली है ?

1. भारवी

2. कुमारदास

3. माघ

4. क्षेमेंद्र

(a) 1 व 3

(b) 1 3 व 4

(c) 1, 2 व 3

(d) 1 , 2

Ans. a

Q 5. निम्नांकित में से किसके द्वारा विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी?

(a) धर्मपाल

(b) देवपाल

(c) गोपाल

(d) इनमें से किसी ने भी नहीं किया था

Ans. a

Q 6. कम्बोडिया में अंकोरवाट मंदिर का निर्माण ……द्वारा कराया गया. 

(a) यशोवमन

(b) जयवर्मन – VI

(c) सूर्यवर्मन – II

(d) राजेन्द्रवर्मन

Ans. c

Q 7. हर्ष को ‘सकलोत्तरापथनाथ कहा गया है ? 

(a) चालुक्य अभिलेखों में

(b) सि-यू की में –

(c) हर्षचरित् में

(d) रत्नावली में

Ans. a

Q 8. राजपूत प्रशासन में आय और व्यय का विवरण रखने वाले अधिकारी का नाम था?

(a) संद्धिग्रिहिक

(b) अक्षपटटिलक

(c) भाण्डागारिक

(d) महाप्रतिहार

Ans. b

Q 9. पुलकेशी की ऐहोल प्रशास्ति किस से सम्बन्धित है ?

(a) काकातीय

(b) चालुक्य

(c) पांडय

(d) चोल

Ans. b

Q 10. निम्नलिखित में से कौन-सी विख्यात प्राचीन भारतीय नाटककार भास की कृति है ?

(a) काव्यालंकार

(b) कुमारसंभव

(c) काव्यदर्श

(d) चारूदत्त

Ans. d

Q 11. प्राचीन काल में अरिकामेडु क्या था ? 

(a) केरल का तीर्थ स्थान 

(b) तमिलनाडु में बन्दरगाह 

(c) आंध्र क्षेत्र में मृदभाण्ड निर्माण नगर

(d) कलिंग क्षेत्र का किला

Ans. b

Q 12. प्रख्यात संस्कृत व्याकरण अष्टध्यायी का श्रेय किस को जाता है ?

(a) पतंजली

(b) वेदव्यास

(c) कालिदास

(d) पाणिनि

Ans. d

Q 13. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध सुदर्शन झील से है ?

(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय

(b) कुमारगुप्त प्रथम

(c) रूद्रदमन

(d) पुलकेशिन II

Ans. c

Q 14. निम्नांकित में से कौन-सा मन्दिर द्रविड़ शैली का नहीं है ?

(a) पुरी का जगन्नाथ मन्दिर 

(b) बृहदेश्वर मन्दिर 

(c) मामल्लपुरम के मन्दिर 

(d) कैलाश मन्दिर (कांची)

Ans. a

Q 15. किस अंग्रेज पुरातत्वेत्ता ने भारहूत स्तूप की खोज की ?

(a) जॉन मॉर्शल 

(b) मॉर्टिमर व्हीलर 

(c) अलैग्जेंडर कनिंघम 

(d) इसमें से कोई नहीं

Ans. c

यहां पर हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ‘इतिहास’ (MCQ Based On History REET Level 2) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल का अध्ययन किया. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Read More:-

REET 2022 Geography MCQ: रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘भूगोल’ के संभावित प्रश्न, अभी पढ़े

REET 2022 Geography MCQ: रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘भूगोल’ के संभावित प्रश्न, अभी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version