Current Affairs

Current Affairs : New Parliament of India | भारत के नए संसद भवन पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी

Published

on

Important MCQ for New Parliament of India in Hindi: नमस्कार! मित्रों आज के इस आर्टिकल में हम भारत की नई संसद से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और उससे संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैकरंट अफेयर के टॉपिक के अंतर्गत यहां से प्रश्न परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन्हें जरूर पढ़ें।
जैसा कि आप जानते हैं भारत में संसद के विभिन्न कार्यों का उल्लेख भारतीय संविधान के भाग V के अध्याय II में किया गया है। नया संसद भवन तीन मंजिला है और इसका निर्मित क्षेत्र 64,500 वर्गमीटर है। लोकसभा कक्ष में मौजूदा 543 से बढ़कर 888 सीटें होंगी, जिसमें 1,272 तक विस्तारित बैठने का विकल्प होगा। सेंट्रल हॉल की अनुपस्थिति में, जो पुरानी इमारत का आधार था, लोकसभा का उपयोग दोनों सदनों की संयुक्त बैठकों के लिए किया जाएगा।

भारत के नए संसद भवन पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न (New Parliament of India Important MCQ in Hindi)

Q.1 भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन कब किया गया? 

When was the new Parliament building of India inaugurated?

a) 28 मई 2023 | 28 May 2023

b) 29  मई 2023 | 29 May 2023

c) 25  मई 2023 | 25 May 2023

d) 24  मई 2023 | 24 May 2023

Ans-a

Q.2 नए संसद भवन में पहली बैठक कब आयोजित की गई थी ? 

When was the first meeting held in the new Parliament House?

a) 19 सितम्बर 2023 | 19 September 2023

b) 20 सितम्बर 2023 | 20 September 2023

c) 22 सितम्बर 2023 | 22 September 2023

d) 24 सितम्बर 2023 | 24 September 2023

Ans-a 

Q.3 नए संसद भवन के वास्तुकार कौन है ?

Who is the architect of the new Parliament building?

a) सुजीत सिन्हा| Sujit Sinha

b) कावेरी पांडेय| Kaveri Pandey

c) विमल पटेल | Vimal Patel

d) राघव कुमार | Raghav Kumar

Ans-c

Q.4 नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान नरेंद्र मोदी ने कितने रूपये के सिक्का का अनावरण किया ? 

How much rupee coin was unveiled by Narendra Modi during the inauguration of the new Parliament building?

a) 100 रूपये | Rs. 100

b) 200 रूपये | Rs. 200

c) 500 रूपये Rs. 500

d) 75 रूपये | Rs. 75

Ans-d

Q.5 नए संसद भवन में लोकसभा के लिए कितनी सीटें है ? 

How many seats are there for Lok Sabha in the new Parliament building?

a) 543 सीटें | 543 Seats

b) 888 सीटें| 888 Seats

c) 958 सीटें | 958 Seats

d) 505 सीटें | 505 Seats

Ans-b

Q.6 नए संसद भवन में लोकसभा किस थीम पर आधारित थी ? 

Lok Sabha was based on which theme in the new Parliament building?

a) मोर थीम | Peacock Theme

b) कमल थीम | Lotus Theme

c) टाइगर थीम | Tiger Theme 

d) हाथी थीम | Elephant Theme

Ans-a

Q.7 संविधान के किस अनुच्छेद में संसद के गठन का प्रावधान है ? 

Which article of the Constitution provides for the constitution of Parliament?

a) अनुच्छेद 77 | Article 77

b) अनुच्छेद 78 | Article 78

c) अनुच्छेद 79 | Article 79

d) अनुच्छेद 80 | Article 80

Ans-c

Q.8 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला कब रखी थी? 

When did Prime Minister Narendra Modi lay the foundation stone of the new Parliament building?

a) 26 जनवरी 2021 | 26 January 2021

b) 15 अगस्त 2019 | 15th August 2019

c) 10 दिसंबर 2020 | 10th December 2020

d) 28 दिसंबर 2018 | 28th December 2018

Ans-c

Q.9 नए संसद भवन का आकार कैसा है ? 

What is the size of the new Parliament building?

a) त्रिकोणीय | Triangular

b) आयताकार | Rectangular

c) गोलाकार | Circular

d) वर्गाकार | Square

Ans-a

Q.10 नए संसद भवन का निर्माण का किसने किया है ? 

Who built the new Parliament building?

a) पुंज लॉयड लिमिटेड | Punj Lloyd Ltd.

b) लार्सन एंड टुब्रो | Larsen & Toubro 

c) टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड | Tata Projects Limited

d) हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी | Hindustan Construction Company

Ans-c

Q.11 नए संसद भवन का डिजाइन किस कंपनी ने तैयार किया है? 

Which company has prepared the design of the new Parliament House?

a) हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन | Hindustan Construction

b) लार्सन एंड टुब्रो | Larsen & Toubro

c) गैमन इंडिया | Gammon India

d) HCP डिजाइन | HCP Designs

Ans-d

Q.12 पुरानी संसद भवन का डिजाइन किसने बनाया था ? 

Who designed the Parliament House?

a) पिटर थॉमस ने | Peter Thomas 

b) लॉर्ड डलहौजी ने | Lord Dalhousie

c) ल्युटियन व बेकर ने | Lutyens and Baker

d) इनमें से कोई नहीं | None of these

Ans-c

Q.13 संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक ‘अशोक स्तंभ स्थापित है इसका वजन कितना है? 

The national emblem ‘Ashoka Sign’ is installed on the roof of The Sad Bhawan. How much does it weigh?

a) 5,500 किलोग्राम | 5,500 kg

b) 6,500 किलोग्राम | 6,500kg

c) 7,500 किलोग्राम | 7,500 kg 

d) 9,500 किलोग्राम | 9,500 kg

Ans-d

Q.14 नए संसद भवन में राज्यसभा में कितनी सीटे है ? 

How many seats are there in the Rajya Sabha in the new Parliament House?

a) 210

b) 440

c) 384

d) 358

Ans-c

Q.15 नए संसद भवन मे राज्यसभा किस थीम पर आधारित थी ? 

On which theme was the Rajya Sabha based on the new Parliament building?

a) मोर थीम | Peacock Theme

b) कमल थीम। Lotus Theme

c) टाइगर थीम | Tiger Theme

d) हाथी थीम | Elephant Theme

Ans-b

Read More:

GK For Kids: जीके के इन बुनियादी सवालों को पढ़कर आपके बच्चे होंगे अधिक स्मार्ट, अवश्य पढ़ाए

दोस्तों उपरोक्त आर्टिकल में हमने आपके साथभारत की नई संसद भवन से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों (Important MCQ for New Parliament of India in Hindi) को सांझा किया हैजो आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर के टॉपिक के अंतर्गत पूछे जा सकते हैं इसलिए इन्हें एक बार जरूर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version