Current Affairs

Indian Cabinet Ministers List 2020 in Hindi

Published

on

Cabinet Ministers of India 2020 List in Hindi

नमस्कार! दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ भारत के वर्तमान मंत्रिमंडल (Indian Cabinet Ministers List 2020 in Hindi) की सूची शेयर करने जा रहे हैं जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि परीक्षा में इससे संबंधित प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते हैं संपूर्ण मंत्रिमंडल के साथ-साथ हमने भारत में वर्तमान में विभिन्न पदों पर आसीन प्रमुख व्यक्तित्व की एक महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भी आपके साथ सांझा की है जिससे आपको परीक्षा में आने वाले इससे संबंधित प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी।

s. no पद का नाम मंत्री का नाम
1. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी (15वें)
2. भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर
3. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
4. भारत के गृह मंत्री अमित शाह
5. वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण
6. संसदीय मामलों के मंत्री, कोयला मंत्री तथा खान मंत्री प्रहलाद जोशी
7. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (14वें)
8. भारत के उपराष्ट्रपति मुप्पावारापू वैंकेया नायड़ू (13वें)
9. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे
10. भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
11. पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह
12 पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री तथा इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
13. रेल मंत्री तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
14. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
15. पर्यावरण मंत्री, वन और जलवायु परिवर्तन तथा सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
16. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
17. महिला और बाल विकास मंत्री, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी
18. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल
19. जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा
20. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत
21. रसायन व उर्वरक मंत्री डी वी संदानंद गौड़ा
22. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल
23. कृषि और किसान कल्याण मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री तथा पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
24. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री मंत्री नितिन गडकरी
25. उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान
26. कानून और न्याय मंत्री, संचार मंत्री तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद
27. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत
28. राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायड़ू
29. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह
30. राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा
31. राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद
32. राज्यसभा में सत्ता पक्ष के नेता थावर चंद गहलोत
33. लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला (17वीं)
34. 1 लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी
35. नीति आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी
36. नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार
37. भारत के पहले ‘लोकपाल’ जस्टिस ‘पिनाकी चन्द्र घोष’

जाने! भारत मे वर्तमान में कौन क्या है – 2020

Q.1 अन्तराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का महानिदेशक कौन है?

Ans- गाय रायडर

Q.2 संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) की महानिदेशक कौन है?

Ans-ऑद्रे अजोले

Q.3 संयुक्‍त राष्‍ट्र बाल कोष (UNICEF)की कार्यकारी निदेशक कौन है?

Ans-हेनरिटा एच. फोर

Q.4 एशियन विकास बैंक (ADB) के अध्यक्ष कौन है?

Ans-ताकेहिको नकाओ

Q.5 अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संस्था (INTERPOL) के महासचिव कौन है?

Ans-जुर्गेन स्टॉक

Q.6 अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संस्था (INTERPOL) के अध्यक्ष कौन है?

Ans-किम जोंग येंग

Q.7 यूरोपीय सेन्ट्रल बैंक (ECB) की प्रमुख कौन है?

Ans-क्रिस्टीन लेगार्ड

Q.8 यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष कौन है?

Ans-उर्सुला वॉन डेर

Q.9 उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के महासचिव कौन है?

Ans-जेन्स स्टोलटेनबर्ग

Q.10 पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (OPEC) के महासचिव कौन है?

Ans-मो. सानूसी बर्कइंडो

Q.11 दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (ASEAN) के महासचिव कौन है?

Ans-लिम जोक होई

Q.12 नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के प्रमुख कौन है?

Ans-जिम ब्रिडेनस्टाइन

Q.13 इम्पीरियल टोबैको कंपनी (ITC) के अध्यक्ष कौन है?

Ans-संजीव पूरी

Q.14 अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF) अध्यक्ष कौन है?

Ans-सेबेस्टियन कोए

Q.15 संयुक्तराष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के प्रशासक कौन है?

Ans-अचिम स्टेनर

Q.16 दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) के महासचिव कौन है?

Ans-अमजद हुसैन बी. सियाल

Q.17 कर्मचारी चयन आयोग (SSC) का चेयरमैन कौन है?

Ans-ब्रज राज शर्मा

Q.18 लोकसभा के ‘प्रोटेम स्‍पीकर’ कौन है?

Ans-डॉ. वीरेंद्र कुमार

Q.19 भारत के कानून सचिव कौन है?

Ans-अनूप कुमार मेंदीरत्ता

Q.20 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पहले लोकपाल कौन बने है?

Ans-डीके जैन

Q.21 देश के पहले ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ (CDS) कौन बने है?

Ans-विपिन रावत

Q.22 ‘राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट’ का ‘अध्यक्ष’ कौन बना है?

Ans-नृत्य गोपाल दास

Q.23- ‘भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान’ के अध्यक्ष कौन बना है?

Ans-अतुल कुमार गुप्ता

Q.24- ‘भारतीय पैरालंपिक समिति’ की अध्यक्ष कौन बनी है?

Ans-दीपा मलिक

Q.25 ‘केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड’ (CBIC) के चेयरमैन कौन बने है?

Ans-एम. अजीत कुमार

Q.26 ‘भारतीय बैंक संघ’ (IBA) के CEO कौन बने है?

Ans-सुनील मेहता

Q.27 भारत के ‘विदेश सचिव’ कौन बने है?

Ans-हर्षवर्धन श्रृंगला

Q.28 भारतीय तीरंदाजी संघ (AAI) के अध्यक्ष कौन बने है?

Ans-अर्जुन मुंडा

Q.29 भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच कौन हैं?

Ans-डब्ल्यूवी रमन

Q.30 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष कौन हैं?

Ans-इमरान ख्वाजा

Q.31 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के CEO कौन हैं?

Ans-मनु साहनी

Q.32 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक कौन हैं?

इंदिरा नूई

Q.33 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष कौन हैं?

Ans-सौरव गांगुली

Q.34 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के CEO कौन हैं?

Ans-राहुल जौहरी

Q.35 भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच कौन हैं?

Ans-रवि शास्त्री

Q.36 नीति आयोग CEO कौन है?

Ans-अमिताभ कांत

Q.37 भारत के मुख्य न्यायधीश कौन है?

Ans-शरद अरविंद बोबडे (47वें)

Q.39 भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है?

Ans-सुनील अरोडा (23वें)

Q.40 भारत के सॉलिसिटर जनरल कौन है?

Ans-तुसार मेहता

Q.41 भारत के महान्यायावादी कौन है?

Ans-के के वेणुगोपाल

Q.42 नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन है?

Ans-गिरीश चंद्र मुर्मू (14वें)

Q.43 थल सेना के प्रमुख (chief of the army staff) कौन है?

Ans-मनोज मुकुंद नरवाने (28वें)

Q.44 वायु सेना प्रमुख (Chief of Air Force) कौन है?

Ans-राकेश कुमार सिंह भदौरिया (26वें)

Q.45 नौसेना प्रमुख (Chief of the Navy) कौन है?

Ans-करमवीर सिंह (24वें)

Q.46 सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक कौन है?

Ans-राकेश अस्थाना

Q.47 भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के महानिदेशक कौन है?

Ans-कृष्णस्वामी नटराजन

Q.48 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर कौन हैं?

Ans-शक्तिकांत दास (25वें)

Q.49 भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अध्यक्ष कौन हैं?

Ans-रजनीश कुमार

Q.50 राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG)के महानिदेशक कौन है?

Ans-अनूप कुमार सिंह

Q.51 भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)के महानिदेशक कौन है?

Ans-सुरजीत सिंह देसवाल

Q.52 सशस्त्र सीमा बल (SSB) का महानिदेशक कौन है?

Ans-कुमार राजेश चंद्रा

Q.53 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का महानिदेशक कौन है?

Ans-राजीव राय भटनागर

Q.54 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)का महानिदेशक कौन है?

Ans-राजेश रंजन

Q.55 रेलवे सुरक्षा बल (RPF)का महानिदेशक कौन है?

Ans-अरुण कुमार

Q.56 राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का महानिदेशक कौन है?

Ans-राजीव चोपड़ा

Q.57 केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) निदेशककौन है?

Ans-ऋषि कुमार शुक्ला

Q.58 भारत के मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) कौन है?

Ans-बिमल जुल्का

Q.59 इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का निदेशक कौन है?

Ans-अरविन्द कुमार

Q.60 भारत के केन्द्रीय सतर्कता (CVC) आयुक्त कौन है?

Ans-संजय कोठारी

Q.61 रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का निदेशक कौन है?

Ans-सामंत गोयल

Q.62 संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का चेयरमैन कौन है?

Ans-अरविंद सक्सेना

(Indian Cabinet Ministers List 2020 in Hindi)

Q.63 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का महानिदेशक कौन है?

Ans-विनीत जोशी

Q.64 राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष कौन है?

Ans-रेखा शर्मा

Q.65 7वें वेतन आयोग के अध्‍यक्ष कौन है?

Ans-अशोक कुमार माथुर

Q.66 15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?

Ans-एन के सिंह

Q.67 14वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

Ans-वाई वी रेड्डी

Q.68 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन है?

Ans-एच. एल. दत्तू

Q.69 रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष कौन है?

Ans-विनोद कुमार यादव

Q.70 केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के अध्यक्ष कौन है?

Ans-प्रसून जोशी

Q.71 राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष कौन है?

Ans- प्रियांक कानूनगो

Q.72 भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के प्रमुख कौन है?

Ans-राम सेवक शर्मा

Q.73 भारत के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त (RGCCI) कौन है?

Ans-विवेक जोशी

Q.74 भारतीय खाद्य निगम (FCI- Food Corporation of India) के चेयरमैन कौन है?

Ans-डी वी प्रसाद

Q.75 लोक लेखा समिति (PAC-Public Accounts Committee) के अध्यक्ष कौन है?

Ans-अधीर रंजन चौधरी

Q.76 प्रसार भारती बोर्ड (PBB) के चेयरमैन कौन है?

Ans-ए. सूर्य प्रकाश

Q.77 प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के प्रमुख महानिदेशक कौन है?

Ans-कुलदीप सिंह धतवालिया

Q.78 प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (PTI) के अध्यक्ष कौन हैं?

Ans-विजय कुमार चोपड़ा

Q.79 भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान (FTII) के अध्यक्ष कौन है?

Ans-ब्रिजेन्द्र पाल सिंह

Q.80 भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन है?

Ans-प्रवीण कुमार पुरवार

Q.81 एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के चेयरमैन कौन है?

Ans-अरविन्द सिंह

Q.82 भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के प्रमुख कौन है?

Ans-सुखबीर सिंह संधू

Q.83 ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के निदेशक कौनकौन है?

Ans-सुशील चंद्र मिश्रा

Q.84 इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के अध्यक्ष कौन हैं?

Ans-श्री कान्त माधव वैध

(Indian Cabinet Ministers List 2020 in Hindi)

Q.85 तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन हैं?

Ans-शशि शंकर

Q.86 नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) के चेयरमैन कौन है?

Ans-गुरदीप सिंह

Q.87 कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के चेयरमैन कौन है?

Ans-प्रमोद अग्रवाल

Q.88 भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन है?

Ans-नलिन सिंघल

Q.89 राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) कौन है?

Ans-अजित डोभाल

Q.90 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष कौन हैं?

Ans-के सिवन

Q.91 रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्ष कौन हैं?

Ans-डॉ जी सतीश रेड्डी

Q.92 वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के महानिदेशक कौन है?

Ans-डॉ. शेखर मंडे

Q.93 भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र (BARC) का निदेशक कौन है?

Ans-अजीत कुमार मोहंती

Q.94 विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र (VSSC) का निदेशक कौन है?

Ans-एस सोमनाथ

Q.95 भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का महानिदेशक कौन है?

Ans-मृत्युंजय महापात्र

Q.96 राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के अध्यक्ष कौन हैं?

Ans-आदर्श कुमार गोयल

Q.97 भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के अध्यक्ष कौन हैं?

Ans-अजय त्यागी

Q.98 बंबई शेयर बाजार (BSE) का प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी कौन हैं?

Ans-आशीष कुमार चौहान

Q.99 भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष कौन हैं?

Ans-विक्रम किर्लोस्कर

Q.100 भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के चेयरमैन कौन हैं?

Ans-एम. आर. कुमार

दोस्तोंपरोक्त आर्टिकल में जो हमने (Indian Cabinet Ministers List 2020 in Hindi) भारत के मंत्रिमंडल की सूची शेयर की है आशा है कि आप उसका ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे और परीक्षा में आने वाले इससे संबंधित प्रश्नों को हल करके आपकी सफलता सुनिश्चित करेंगे। धन्यवाद!

Related Article:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version