REET 2022

REET 2022: रीट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘बुद्धि के परीक्षण’ पर आधारित इन प्रश्नों का अध्ययन जरूर करें

Published

on

REET 2022 Intelligence Theory MCQ: शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी प्रतिवर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होते हैं। राजस्थान में 23 एवं 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में भी लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। देखा जाए तो परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे यहां पर हम रीट परीक्षा 2022 के लिए शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत बुद्धि के परीक्षण पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं, जो की आगामी रीट परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर कर लेना चाहिए।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले बुद्धि पर आधारित प्रश्न—Intelligence Theory Practice MCQ For REET Exam 2022

Q1. “बुद्धि परीक्षण जो मापता है, वही बुद्धि है”, कथन है –

(A) बोरिंग

(B) क्रुज

(C) वुडवर्थ

(D) बकिंघम

Ans- A

Q2. सर्वप्रथम किसने शारीरिक लक्षणों के आधार पर बुद्धि मापन का प्रयास किया?

(A) लेवेटर (स्विजरलैंड )

(B) एस्केवरेल (फ्रांस)

(C) अल्फ्रेड बिने (फ्रांस)

(D) साइमन (फ्रांस)

Ans- A

Q3. सर्वप्रथम किस विचारक ने भाषा के आधार पर मंदबुद्धि बालकों के बौद्धिक स्तर का अध्ययन किया?

(A) लेवेटर (स्विजरलैंड)

(B) एस्केवरेल (फ्रांस)

(C) अल्फ्रेड बिने (फ्रांस)

(D) साइमन (फ्रांस)

Ans- B

Q4. वह मनोविज्ञानी जिसने सर्वप्रथम 1879 में जर्मनी के लिपजिंग शहर में प्रथम मनोविज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना कर बुद्धि संबंधी प्रयोग किए?

(A) अल्फ्रेड बिने

(B) साइमन

(C) विलियम वुण्ट

(D) विलियम जेम्स

Ans- C

Q5. अल्फ्रेड बिने के संबंध में निम्न में से कौनसा विकल्प सही नहीं है?

(A) यह एक फ्रांसिसी मनोविज्ञानी था।

(B) 1905 में इसने सर्वप्रथम बुद्धि परीक्षण प्रस्तुत किया ।

(C) 1905 में इसने सर्वप्रथम मानसिक आयु संबंधी अवधारणा दी। 

(D) इसका परीक्षण सामूहिक बुद्धि परीक्षण में शामिल है।

Ans- D

Q6. स्टैनफोर्ड बिने परीक्षण –

(A) बिने ने दिया ।

(B) टरमन ने दिया।

(C) मेरिल ने दिया।

(D) गैसेल ने दिया।

Ans- B

Q7. निम्न में से कौनसा व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षण है?

(A) बिने-साइमन परीक्षण 

(B) स्टेनफोर्ड – बिने परीक्षण 

(C) टरमन मेरिल परीक्षण,

(D) उपरोक्त सभी

Ans- D

Q8. कौनसा विकल्प व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षाओं की कमियों को इंगित नहीं करता है ?

(A) इसमें समय एवं श्रम की अधिकता है।

(B) इसमें तटस्थता का अभाव है।

(C) इसमें प्रयोज्य और प्रयोगकर्ता के मध्य प्रत्यक्ष संबंध नहीं होता है।

(D) इसके परिणाम पर प्रयोगकर्ता के विचारों का प्रभाव पड़ता है।

Ans- C

Q9. सामूहिक बुद्धि परीक्षण सर्वप्रथम कब प्रारंभ हुआ?

(A) द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, अमेरिका से

(B) द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, जर्मनी से

(C) प्रथम विश्व युद्ध के दौरान, अमेरिका से

(D) प्रथम विश्व युद्ध के दौसन, फ्रांस से

Ans- C

Q10. आर्थर एस. ओटिस ने –

(A) सर्वप्रथम मिश्रित बुद्धि परीक्षण प्रस्तुत किया

(B) सर्वप्रथम सामूहिक बुद्धि परीक्षण प्रस्तुत किया

(C) सर्वप्रथम क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण प्रस्तुत किया 

(D) सर्वप्रथम निष्पत्ति बुद्धि परीक्षण प्रस्तुत किया

Ans- B

Q11. कथन A- आर्मी अल्फा टेस्ट शिक्षित व्यक्तियों हेतु लिया जाने वाला शाब्दिक परीक्षण है।

कथन B- आर्मी बीटा टेस्ट अशिक्षित व्यक्तियों हेतु लिया जाने वाला अशाब्दिक और क्रियात्मक परीक्षण है।

(A) केवल कथन A सही है। 

(B) केवल कथन B सही है।

(C) कथन A तथा कथन B दोनों सही है।

(D) न तो कथन A, न ही कथन B सही है।

Ans- C

Q12. संस्कृति मुक्त परीक्षण (Culture Free Test) के संबंध में कौनसा कथन सही नहीं है –

(A) यह परीक्षण रैवन ने प्रस्तुत किया।

(B) इसमें आकृतियों एवं वस्तुओं के आधार पर बुद्धि परीक्षण किया जाता है।

(C) इसके तीन परीक्षण है।

(D) यह परीक्षण 4 से 12 वर्ष तथा ऊपर के बालकों के लिए उपयोगी है।

Ans- A

Q13. प्रोगेसिव मेट्रिसेज टेस्ट के संबंध में कौनसा विकल्प सर्वोत्तम रूप से सही है?

(A) यह परीक्षण रैवन ने प्रस्तुत किया, इसमें दो परीक्षण होते है। 

(B) कलर प्रोग्रेसिव मेट्रिसेज 3 से 5 वर्ष के बालकों हेतु प्रयुक्त होता है। 

(C) स्टैन्डर्ड प्रोग्रेसिव मेट्रिसेज 6 से 8 वर्ष के बालकों हेतु प्रयुक्त होता है।

(D) उपरोक्त सभी कथन सही है।

Ans- D

Q14. भाटिया क्रियात्मक परीक्षण (बेटरी टेस्ट) के संबंध विकल्प छखंटिए

(A) 1953 में चन्द्रमोहन भाटिया में इसे प्रस्तुत किया 

(B) यह 11 से 16 वर्ष के बालको हेतु उपयोगी है।

(C) यह एक क्रियात्मक परीक्षण है

(D) इसमें कुल 6 परीक्षण प्रयुक्त होते हैं ।

Ans- D

Q15. भाटिया बैटरी टेस्ट में पांच परीक्षण प्रयुक्त होते है, निम्न में से कौनसा परीक्षण प्रयुक्त नहीं होता है?

1. ब्लॉक डिजाइन टेस्ट 

2. पास ए लॉग टेस्ट 

3. पेटर्न ड्राइंग टेस्ट

4. मेईज टेस्ट

5. इमिडिएट मेमोरी टेस्ट

6. मेक ए पिक्चर टेस्ट

(A) 1,2,4,5,6

(B) 1,3,4,5,6

(C) 2,3,4,5,6

(D) 1,2,3,5,6

Ans- D

Read More:-

REET 2022 Child Psychology: जुलाई माह में आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘बाल मनोविज्ञान’ से संबंधित ऐसे प्रश्न

REET Education Psychology MCQ: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन प्रश्नों से करें रीट परीक्षा की पक्की तैयारी!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version