mp patwari exam 2022

MP Patwari Exam 2022-23: एमपी पटवारी एग्जाम में मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

Published

on

MP General Knowledge Practice Question: मध्यप्रदेश में लंबे समय से पटवारी भर्ती परीक्षा की राह देख रहे हैं लाखों युवाओं का इंतजार समाप्त हो चुका है क्योंकि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा पटवारी के हजारों पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जनवरी माह से प्रारंभ होगी तथा परीक्षा का आयोजन मार्च में किया जाएगा जिस में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए ताकि समय रहते परीक्षा का संपूर्ण सिलेबस कवर किया जा सके साथ ही मॉक टेस्ट और रिवीजन पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. देखा जाए  इस भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम में काफी बदलाव किया गया है, ऐसे में एक बेहतर रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस ही परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक होगा.

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान (MP GK) पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—MP general knowledge question and answer for MP patwari exam 2022

Q. तीर्थ शहर अमरकंटक निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?

In which of the following districts is the pilgrimage city Amarkantak located?

(a) अशोकनगर / Ashok Nagar

(b) अनूपपुर / Anuppur

(c) खंडवा / Khandwa

(d) शिवपुरी / Shivpuri

Ans- b 

Q. आदिनाथ की अखंड पत्थर की प्रतिमा इस जगह के समीप स्थित है?

 The monolithic stone statue of Adinath is situated near this place?

(a) बड़वानी / Barwani

(b) खरगोन / Khargone 

(c) खंडवा / Khandwa

(d) धार / Dhar

Ans- a 

Q. बख्तावरसिंह को फाँसी किस स्थान पर दी गई ? 

Where was Bakhtawar Singh hanged?

(a) लालगढ़ के किले में / Lalgarh Fort

(b) अमझेरा / Amjhera

(c) ग्वालियर / Gwalior

(d) इन्दौर / Indore

Ans- d 

Q. उमंग किशोर हेल्पलाइन नं. क्या है?

What is Umang Kishore Helpline No.?

(a) 10100

(b) 12121

(c) 14425

(d) 11125

Ans- c 

Q. जनरल दोस्त मोहम्मद खान वास्तव में कौन थे ? 

Who exactly was General Dost Mohammad Khan?

(a) अफगान / Afghan

(b) अरब / Arab

(c) ईरानी / Irani

(d) मंगोल / Mongols

Ans- a 

Q. सीतामढ़ी मंदिरों का समूह …………. में स्थित है।

Sitamarhi Group of Temples is located in ………..

(a) भोजपुर / Bhojpur

(b) चंदेरी / Chanderi

(c) करनपुर / Karanpur

(d) मंडला / Mandala

Ans- b

Q. “माता की रसोई” नाम से कार्यक्रम किस जिले की ग्राम सभा द्वारा प्रारंभ किया गया?

The program named “Mata Ki Rasoi” was started by the Gram Sabha of which district?

(a) मण्डला / Mandala

(b) शहडोल / Shahdol

(c) कटनी / Katni

(d) बालाघाट / Balaghat

Ans- b 

Q. पार्श्व गायिका ममता शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था ? 

Where was playback singer Mamta Sharma born?

(a) जबलपुर / Jabalpur

(b) इंदौर / Indore

(c) भोपाल / Bhopal

(d) ग्वालियर / Gwalior

Ans- d 

Q. हाल ही में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किनके लिए आवास से संबंधित ई-आवास पोर्टल शुरू किया?

Recently, for whom the Union Home Minister Amit started the E-Awas portal related to housing?

(a) मुख्यमंत्रियों के लिए / For chief ministers

(b) बालिकाओं के लिए / For girls

(c) निरिक्षकों के लिए / For the supervisors of 

(d) केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए / For personnel Central Armed Police Force 

Ans- d

Q. प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के किस शहर में देश के सबसे बड़े सोलर प्लांट का उद्घाटन किया था?

In which city of Madhya Pradesh Prime Minister Modi did inaugurate the country’s largest solar plant?

(a) इंदौर / Indore

(b) भोपाल / Bhopal

(c) ग्वालियर / Gwalior

(d) रीवा / Rewa

Ans- d 

Q. चंदू सरवटे निम्नलिखित खेलों में से किस खेल से जुड़े हुए थे ? 

Chandu Sarwate is associated with which of the following sports? 

(a) हॉकी / Hockey

(b) निशानेबाजी / Shooting

(c) क्रिकेट / Cricket

(d) फुटबॉल / Football

Ans- c 

Q. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब हुई ? 

When was the Rural Electrification Corporation established?

(a) 1969

(b) 1962

(c) 1981

(d) 1998

Ans- a 

Q. लता मंगेश्कर पुरस्कार की शुरुआत कब की गई?

When was the Lata Mangeshkar Award started?

(a) 1994

(b) 1974

(c) 1984

(d) 1982

Ans- c 

Q. मध्यप्रदेश में प्रतिवर्ष निमाड़ उत्सव कहां आयोजित किया जाता है ?  

Where is the Nimar festival organized every year in Madhya Pradesh?

(a) ओंकारेश्वर / Omkareshwar

(b) महेश्वर / Maheshwar

(c) मांडू / Mandu

(d) खजुराहो / Khajuraho

Ans-  b 

Q. राज्य शासन द्वारा म.प्र. गौण खनिज नियम कब लागू किया गया? 

When has the Madhya Pradesh Minor Mineral Rute been implemented by the state government?

(a) 1995

(b) 1996

(c) 1997

(d) 1998

Ans- b 

Q. प्रतिवर्ष “विश्व पोलियो दिवस कब मनाया जाता है?

When “World Polio Day” is celebrated every year?

(a) 24 अक्टूबर को / On 24 October 

(b) 25 अक्टूबर को / On 25 October

(c) 26 अक्टूबर को / On 26 October

(d) 28 अक्टूबर को / On 28 October

Ans- a

Q. संविधान के किस भाग में संविधान संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है ? 

Which part of the constitution deals with the process of constitutional amendment?

(a) भाग  3 / Part 3

(b) भाग 4 / Part 4

(c) भाग  20 / Part 20

(d) भाग 21 / Part 21

Ans- c 

Q. हाल ही में, ‘लूला डी सिल्वा’ किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गए है ? 

Recently, ‘Lula da Silva’ has been elected as the new President of which country?

(a) स्पेन / Spain

(b) ब्राजील / Brazil

(c) फ्रांस / France

(d) जापान / Japan

Ans- b 

Q. लन्दन किस नदी के किनारे स्थित है?

On which river bank is London located ? 

(a) टिगरिस नदी / Tigris River 

(b) टेम्स नदी / Thames River

(c) टाइबर नदी / Tiber River

(d) डेन्यूब नदी / Danube River

Ans- b

Q. सिद्धार्थ (बुद्ध) को ज्ञान प्राप्ति कहाँ हुई थी?

Where did Siddhartha (Buddha) attain enlightenment?

(a) वाराणासी / Varanasi

(b) सारनाथ / Sarnath

(c) कुशीनगर / Kushinagar

(d) गया / Gaya

Ans- d 

Q. लक्ष्मीबाई नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ फिजिकल एजुकेशन मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित है?

Where is Laxmibai National University of Physical Education located in Madhya Pradesh?

(a) रीवा / Rewa

(b) ग्वालियर / Gwalior 

(c) इंदौर / Indore

(d) भोपाल / Bhopal

Ans- b 

Q. निम्न में से कौन-सी जनजाति मध्यप्रदेश में नहीं पाई जाती है?

Which of the following tribe is not found in Madhya  Pradesh? 

(a) गॉड / Gond

(b) भील / Bhil

(c) टोडा / Toda

(d) हल्बा / Halba

Ans- c 

Q. राजा भोज ने शासन किया –

Raja Bhoj ruled –

(a) मंदसौर / Mandsaur

(b) धार / Dhar

(c) उज्जैन / Ujjain

(d) महाकौशल / Mahakaushal

Ans- c 

Q. मध्यप्रदेश में किस अवसर पर बम्बूलिया गीत गाए जाते हैं ? 

On which occasion Bambuliya songs are sung in Madhya Pradesh?

(a) बसंत पंचमी / Basant Panchami

(b) शिवरात्रि / Shivratri

(c) मकर संक्राति / Makar Sankranti

(d) उपरोक्त सभी / All of the above

Ans- d 

Q. राष्ट्रीय कवि बालकवि बैरागी का वास्तविक नाम क्या था?

What was the real name of the national poet Balkavi Bairagi?

(a) जुगलदास / Jugaldas

(b) बालकिशन दास / Balkishan Das 

(c) टीकम दास / Tikam Das

(d) नंदराम दास / Nandram Das

Ans- d 

Read More:

Mp Gk : Madhya Pradesh ke Pramukh National Park

MP GK: मध्य प्रदेश के प्रमुख उत्सव एवं समारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version