RRB Group D
RRB Group D 2022: मराठा साम्राज्य से जुड़े 10 ऐसे सवाल, जो अगस्त में होने वाली रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े
Maratha Emperor Objective Question for RRB Group D Exam: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के द्वारा अगले माह आरआरबी ग्रुप D के तहत 1,03,769 पदों पर भर्ती परीक्षा शुरू होने जा रही है यदि पूरे देश की बात की जाए तो लगभग 1 लाख पदों की भर्ती के लिए 1,15,67,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इस परीक्षा को लेकर रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा तैयारियां पूरी की जा चुकी है परीक्षा के एडमिट कार्ड 1 सप्ताह पूर्व जारी कर दिए जाएंगे अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर नजरें बनाएं रखें.
आपको बता दें कि: यह परीक्षाएं ऑनलाइन CBT मोड पर पर तीन चरणों में आयोजित की जाएगी Group D परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम नियमित रूप से एग्जाम पैटर्न को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिस सेट लेकर आ रहे हैं, आज के इस आर्टिकल में हम इतिहास के अंतर्गत ‘मराठा साम्राज्य’ से पूछे जाने वाले कुछ संभावित सवाल आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.
इतिहास में ‘मराठा साम्राज्य’ से पूछे जाने वाले, संभावित प्रश्न—Railway Group D exam 2022 history MCQ based on Maratha Emperor
1. By what name are the Marathas’ claims of revenue for protection known? सुरक्षा के लिए मराठों के राजस्व के दावों को किस नाम से जाना जाता है ?
A. Sardesh Mukhi/सरदेशमुखी
B. Chauth/चौथ
C. Abwab / अववाव
D. Jamadani/ जमादानी
Ans. B
2. Who was present in the coronation of Shivaji?
A. Henry Oxinden / हेनरी ऑक्सिंडेन
B. William Finch/ विलियम फिंच
C. Rolt / रोल्ट
D. William Langer/ विलियम लेंगर
Ans. A
3. Whose responsibility was it to collect land revenue under the Marathas?/मराठा के अंतर्गत भू-राजस्व वसूलने का उत्तरदायित्व किसका था ?
A. Kulkarni/ कुलकर्णी
B. Silahdar / सिलहदार
C. Mersdar / मिरासदार
D. Patel/ पटेल
Ans. D
4. Who was given the title of “Honest” by Aurangzeb? /औरंगजेब ने किसे “ईमानदार” की उपाधि दी थी ?
A. Rajaram/राजाराम
B. Tarabai/ताराबाई
C. Shahu/साहू
D. Parvati Bai / पार्वतीबाई
Ans. B
5. Who was the chief administrator of Maratha artillery?/मराठा तोपखाने के मुख्य व्यवस्थापक कौन थे ?
A. Mir Habib / मीर हवीय
B. Khande Rao / खांडे राव
C. Ibrahim Gardi/ इब्राहिम गार्दी
D. Kanhonji/ कान्होजी
Ans. C
6. What were such sharecroppers who could be evicted from the land at any time called? /ऐसे बटाईदार, जिन्हें भूमि से कभी भी बेदखल किया जा सकता, उन्हें क्या कहते थे ?
A. Bakhar/भाकर
B. Havildar / हवलदार
C. Uprise / उपरिस
D. Babti / बबती.
Ans. C
7. When was the “Barabhai Parishad” formed during the reign of which Peshwa?/किस पेशवा के काल में “बाराभाई परिषद” जब गठन किया गया
A. Madhav Rao/माधव राव
B. Narayan Rao/नारायण राव
C. Baji Rao / बाजी राव
D. Madhav Narayan Rao / माधव नारायण राव
Ans. D
8. Which historian witnessed the battle of Panipat himself?/किस इतिहासकार ने पानीपत की लड़ाई को स्वयं देखा?
A. Vishweshwar Gangabhatta / विश्वेश्वर गंगाभट्ट
B. Kashiraj Pandit/काशीराज पंडित
C. Nischal Goswami/निश्छल गोस्वामी
D. Brahmadeva
Ans. B
9. Which Maratha Sardar formed the army in a European manner?/किस मराठा सरदार ने सेना का गठन यूरोपीय ढंग से किया?
A. Malhar Rao Holkar मल्हार राव होल्कर
B. Raghuji Bhonsle / रघुजी भोंसले
C. Mahadji Scindia/महादजी सिधिंया
D. Ranoji Scindia/रानोजी सिधिंया
Ans. C
10. Where was the first naval fleet of Shivaji established?/शिवाजी का सर्वप्रथम नौसैनिक बेड़ा कहाँ स्थापित था?
A. Surat
B. Sagar
C. Colaba/कोलाया
D. Bharuch
Ans. C
Read more:
RRB Group D 2022: रेलवे परीक्षा में गुलाम वंश से पूछे जाते हैं कई सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए ‘मराठा साम्राज्य’ से जुड़े प्रैक्टिस सेट (Maratha Emperor Objective Question for RRB Group D Exam) का अभ्यास किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।