CTET & Teaching

CTET 2023: सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं ‘अल्बर्ट बंडूरा’ के सिद्धांत पर आधारित ऐसे प्रश्न!

Published

on

Albert Bandura Social Learning Theory For CTET: सीबीएसई के द्वारा आयोजित होने वाली वाली सीटेट परीक्षा का आयोजन एक माह पश्चात जुलाई माह में किया जाना है । अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो आपके लिए यहा पर दी गई जानकारी महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम अल्बर्ट बंडूरा के द्वारा दिया गया सामाजिक अधिगम का सिद्धांत और उस पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर कर रहे है। जो कि इस प्रकार है।

अल्बर्ट बंडूरा सामाजिक अधिगम सिद्धांत (Albert Bandura Social Learning Theory )

प्रतिपादक – अल्बर्ट बंडूरा

सिद्धांत दिया – 1977 में

निवासी – कनाडा

प्रयोग- बॉर्बी डॉल, जीवित जोकर (फिल्म)

कनाडा के निवासी अल्बर्ट बंडूरा के द्वारा सामाजिक अधिगम का सिद्धांत दिया गया। इस सिद्धांत में दूसरों के व्यवहार को देखकर सीखा जाता है ।समाज के माननीय व्यवहार को अपनाया जाता है तथा अमान्य व्यवहार को नकारा जाता है।

इस सिद्धांत को अन्य नामों से भी जाना जाता है

1. अवलोकनात्मक अधिगम का सिद्धांत (Observation learning Theory)

2. अनुकरण करना (Imitation)

3. Modelling

बंडूरा के According, stages of learning

1. Attention (अवधान)

2. Retention (धारण)

3. Reproduction (पुनर्रउत्पादन)

4. Motivation (अभिप्रेरणा)

अल्बर्ट बंडूरा सामाजिक अधिगम सिद्धांत पर आधारित प्रश्नोत्तरी—MCQ on Albert Bandura Social Learning Theory

Q. Which of the following is a process in the social observational learning theory of Bandura ?/बैन्ड्यूरा के सामाजिक अवलोकन पर आधारित अधिगम सिद्धांत में निम्नलिखित में से कौनसी प्रक्रिया होती है ? 

(a) Reflection/स्वचिन्तन 

(b) Retention/प्रतिधारण

(c) Repetition/पुनरावृत्ति  

(d) Recapitulation/सार को दोहराना

Ans- b 

Q. Theory of social learning emphasizes on which of the following factors?/सामाजिक अधिगम का सिद्धांत निम्नलिखित में से घटक पर बल देता है ?

(a) Nature /प्रकृति

(b) Nurture/पोषण

(c) Adaptation/अनुकूलन

(d) Emendation/पाठ संशोधन

Ans- b 

Q. What term did Bandura use to refer to the overall process of social learning?/बैंडुरा ने सामाजिक अधिगम की समग्र प्रक्रिया के सन्दर्भ में कौनसे शब्द का उपयोग किया ?

(a) Reinforcement/सुदृढीकरण

(b) Modelling/मॉडलिंग

(c) Conditioning/अनुकूलन 

(d) Self-efficacy/आत्म-प्रभाव

Ans- b 

Q. Observational learning by Bandura emphasis/ बैंड्ररा का अवलोकन अधिगम किस पर बल देता है ?

(a) The transmission of social expectations/सामाजिक अपेक्षाओं के संचरण 

(b) The change in behavior due to conditioning /अनुकूलन के कारण व्यवहार में परिवर्तन

(c) Punishments and rewards/दंड एवं पुरस्कार

(d) The process of imitation and modelling/अनुकरण और मॉडलिंग की प्रक्रिया

Ans- d 

Q. Which of the following is true for Social learning theory?/सामाजिक अधिगम के सिद्धांत के लिए निम्न में से कौनसा कथन सत्य है ?

(a) Children learn through observation/बच्चे अवलोकन के माध्यम से सीखते हैं 

(b) Children imitate their role models /बच्चे अपने आदर्श की नक़ल करते हैं 

(c) Learning does not necessarily need to change in behaviour/अधिगम व्यवहार में परिवर्तन हेतु आवश्यक नहीं है 

(d) All the above/उपरोक्त सभी

Ans- d

Read More:-

CTET Exam 2023: ‘हिंदी पेडागोजी’ के ऐसे सवाल ही दिलाएंगे परीक्षा में आपको बेहतर परिणाम!

CTET 2023: परीक्षा में पूछे जाने वाले NEP-2020,RTE Act-2009,NCF 2005 पर आधारित संभावित प्रश्न!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version