MCQs For Class 10

MCQ Questions for Class 10 Sanskrit Chapter 1

Published

on

Sanskrit Objective Question Class 10 2021

नमस्कार! प्यारे विद्यार्थियों इस पोस्ट में हम आपके साथ (MCQ Questions for Class 10 Sanskrit Chapter 1) संस्कृत के कुछ वस्तुनिष्ठ प्रश्न शेयर करने जा रहे हैं जो कि आपकी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं आशा है कि यह प्रश्न आप के लिए उपयोगी साबित होंगे जिससे कि आप परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर पाएंगे

Can Read Also:-

Sanskrit Class 10 MCQ Questions

Q.1 मंगलम पाठ के रचनाकार कौन हैं ?

(A) महात्मा विदुर
(B) महर्षि वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास

Q.2 सत्य का खजाना कहाँ है ?

(A) पृथ्वी लोक
(B) नरकलोक
(C) देवलोक
(D) कोई नहीं

Q.3 सत्य का मुख किससे ढका हुआ हैं ?

(A) ताँबा
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) हिरण्यपात्र

Q.4 ज्ञानी लोग और अज्ञानी लोग में अंतर किसमें बताया गया है ?

(A) कठोपनिषद
(B) ईशावास्योपनिषद्
(C) श्वेताश्वतर
(D) मुण्डकोपनिषद्

Q.5 परमात्मा की महिमा का वर्णने किसमें किया गया है?

(A) कठोपनिषद
(B) ईशावास्योपनिषद्
(C) श्वेताश्वतर
(D) मुण्डकोपनिषद्

Q.6 उपनिषदों की संख्या कितनी है ?

(A) 109
(B) 108
(C) 105
(D) 111

Q.7 उपनिषद में किस महिमा का वर्णन किया गया है ?

(A) स्वविषय
(B) परपुरुष
(C) देवपुरुष
(D) परमपुरुष

Q.8 किसकी जय नहीं होती है?

(A) सत्य
(B) असत्य
(C) क्रोध
(D) मोह

Q.9 मृत्यु को वश में कौन कर लेते हैं ?

(A) मूर्ख
(B) अज्ञानी
(C) विद्वान
(D) कोई नहीं

Q.10 सत्यं से क्या प्राप्त होता है ?

(A) पृथ्वी लोक
(B) नरकलोक
(C) देवलोक
(D) कोई नहीं

Q.11 ब्रह्मा को प्राप्त करने के विषय में बताया गया है –

(A) कठोपनिषद
(B) ईशावास्योपनिषद्
(C) श्वेताश्वतर
(D) मुण्डकोपनिषद्

Q.12 जंतु के हृदय रूपी गुफा में क्या स्थित है ?

(A) तत्व
(B) शरीर
(C) देवता
(D) राक्षस

Q.13 अणु से छोटा कौन है?

(A) आकाश
(B) आत्मा
(C) परमात्मा
(D) संसार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version