Sanskrit

MCQ Questions for Class 10 Sanskrit Chapter 3

Published

on

Sanskrit Objective Questions for Class 10th

नमस्कार! प्यारे अभ्यार्थियों आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ संस्कृत (MCQ Questions for Class 10 Sanskrit Chapter 3) के अध्याय – 3 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions) शेयर करने जा रहे हैं जो कि परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है कक्षा 10 के अभ्यार्थियों को यह अवश्य ज्ञात होगा कि उनके परीक्षा पैटर्न में इस वर्ष बदलाव किए गए हैं इस बदलाव में उन्हें 10 वस्तुनिष्ठ प्रश्न की जगह 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे अतः आपको वस्तुनिष्ठ प्रश्न की तैयारी काफी अच्छे से करनी होगी ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सकें

Class 10th Sanskrit MCQs

Q.1 लौकिक संस्कृत साहित्य में चालीस कवयित्रियों में प्रथम कल्पा कौन थी ?

(A) सरस्वती

(B) विजयांका

(C) गार्गी

(D) मैत्रेयी

Q.2 ऋग्वेद में कितनी महिलाओं का वर्णन है ?

(A) 24

(B) 20

(C) 18

(D) 16

Q.3 अथर्ववेद में कितनी महिलाओं का वर्णन है ?

(A) 7

(B) 5

(C) 6

(D) 8

(MCQ Questions for Class 10 Sanskrit Chapter 3)

Q.4 क्षमाराव किस काल के लेखक हैं ?

(A) आधुनिक काल

(B) मध्यकाल

(C) प्राचीनकाल

(D) उपर्युक्त कोई नहीं

Q.5 कंपनराय की रानी कौन थी ?

(A) पुष्पादीक्षित

(B) तिरुमलाम्बा

(C) गंगादेवी

(D) पं० क्षमाराव

Q.6 पुरुषों और नारियों के सहयोग से किसकी गाड़ी चलती है ?

(A) देश का

(B) नगर का

(C) प्रांत का

(D) समाज की

Q.7 “संस्कृतसाहित्ये लेखिका:’ पाठ में किसके महत्व का वर्णन किया गया है ?

(A) पुरुष

(B) दुर्जन

(C) सज्जन

(D) औरत

Q.8 मीरा लहरी की लेखिका कौन है ?

(A) पुष्पादीक्षित

(B) तिरुमलाम्बा

(C) गंगादेवी

(D) पं० क्षमाराव

Q.9 जनक की सभा में शास्त्रार्थकुशली कौन विदुषी रहती थी ?

(A) पुष्पादीक्षित

(B) गार्गी

(C) गंगादेवी

(D) पं० क्षमाराव

Q.10वदराम्बिकापरिणय संहाकाव्य की रचना किसने की ?

(A) पुष्पादीक्षित

(B) तिरुमलाम्बा

(C) गंगादेवी

(D) पं० क्षमाराव

Can Read Also:-

1. MCQ Questions for Class 10 Sanskrit Chapter 1 Click Here
2. Paryayvachi Shabd in Sanskrit for Class 10 Click Here
3. फलों के नाम संस्कृत में Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version