RRB Group D

RRB Group D 2022: ‘मध्यकालीन इतिहास’ से संबंधित ऐसे प्रश्न जो रेलवे परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं

Published

on

Medieval History Quiz For RRB Group D 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा बहुत जल्द आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 23 फरवरी से प्रारंभ होने वाली थी, परंतु छात्रों द्वारा cbt-2 परीक्षा लिए जाने को लेकर किए गए प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा इस परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की नई तिथि बहुत जल्द बोर्ड द्वारा घोषित की जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अपनी तैयारी पर फोकस बनाए रखें, ताकि वह परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त कर सके ।

इस आर्टिकल में हम रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान के अंतर्गत मध्यकालीन इतिहास से संबंधित ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं जो रेलवे द्वारा आयोजित विगत वर्ष की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं। यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इन प्रश्नों के माध्यम से आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए पढ़ें मध्यकालीन इतिहास के यह प्रश्न- RRB Group D Exam 2022 Medieval History MCQ

Q1.मीनाक्षी मंदिर का निर्माण किस काल में हुआ?

(a) पांड्य

(b) चोल

(c) चेर

(d) होयसल

Ans:- (a)

Q2.बीजापुर सल्तनत की स्थापना किसने की?

(a) महमूद द्वितीय

(b) युसूफ आदिलशाह

(c) मुराद द्वितीय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q3. चर्यापद की रचना किसने की?

(a) योगाचारी

(b) महासिद्ध

(c) सव्यापा

(d) चार्यपुरुष

Ans:- (b)

Q4.पहली बार भारत पर आक्रमण करने वाला मुस्लिम कौन था?

(a) मोहम्मद गौरी

(b) महमूद गजनबी

(c) फिरदौस शाह

(d) मोहम्मद बिन कासिम

Ans:- (d)

Q5.भारत पर तैमूर ने किस वर्ष आक्रमण किया था?

(a) 1294

(b) 1917

(c) 1213

(d) 1398

Ans:- (d)

Q6. किस सिख गुरु ने आदि ग्रंथ संकलित किया है?

(a) गुरु अंगद

(b) गुरू हरराय

(c) गुरु अर्जुन देव

(d) गुरु रामदास

Ans:- (c)

Q7.भक्ति आंदोलन को उत्तर भारत में लाने का श्रेय इनमें से किस को जाता है?

(a) मध्वाचार्य

(b) रामानुज

(c) रामानंद

(d) रामदास

Ans:- (c)

Q8.बाबर ने भारत का सबसे शक्तिशाली राजा किसने बताया?

(a) कृष्णदेव राय

(b) राणा सांगा

(c) उपरोक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q9.किस शासक ने भारत में तुगलक वंश की नींव रखी थी?

(a) मोहम्मद बिन तुगलक

(b) अलाउद्दीन सिकंदर शाह

(c) फिरोज शाह तुगलक

(d) ग्यासुद्दीन तुगलक

Ans:- (d)

Q10. खिज्र खान निम्नलिखित में से किस वंश से संबंधित था?

(a) गुलाम वंश

(b) खिलजी वंश

(c) शाह वंश

(d) सैय्यद वंश

Ans:- (d)

Q11. तुलुव राजवंश की स्थापना किसने की?

(a) कृष्णदेव राय

(b) अच्युत राय

(c) वीर नरसिह

(d) नरसा नायक

Ans:- (c)

Q12.विजयनगर राज्य किस नदी के किनारे स्थित था?

(a) कृष्णा

(b) तुंगभद्रा

(c) गंगा

(d) कावेरी

Ans:- (b)

Q13.आगरा की कौन सी इमारत मास्को के सेंट कैथेड्रल की तरह है?

(a) मोती मस्जिद

(b) ताज महल

(c) लाल किला

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q14.सड़क ए आजम किन शहरों को जोड़ती थी?

(a) आगरा और दिल्ली

(b) आगरा और सासाराम

(c) सासाराम और देवगिरी

(d) आगरा और काबुल

Ans:- (b)

Q15.फिरोजशाह तुगलक ने किस पुस्तक की रचना की?

(a) तारीख ए फिरोजशाही

(b) किताब ए फिरोजशाही

(c) फुतुहात ए फिरोजशाही

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (?) इस सवाल का सही जवाब हमें कमेंट बॉक्स में दीजिए

Read More:-

RRB Group D 2022: रेलवे परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं ‘धातु और अधातु’ से संबंधित ऐसे सवाल क्या आप जानते हैं उनके जवाब

RRB Group D 2022: अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय एवं संगठन से संबंधित प्रश्न, परीक्षा में पूछे जाएंगे यहां से 1 से 2 सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिये मध्यकालीन इतिहास से संबंधित के कुछ (Medieval History Quiz For RRB Group D) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version