RRB Group D

RRB Group D Current Affairs: परीक्षा में पूछे जाने लगे हैं ‘करंट अफेयर्स’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें!

Published

on

RRB Group D Current Affairs Expected Questions: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड 17 अगस्त से ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड किया जा रहा है । इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो चुके हैं, एवं वर्तमान में चल रही चौथे चरण की परीक्षा में भी रोजाना देश भर से अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। बता दें कि 1 लाख से अधिक पदों पर आयोजित की जा रही इस भर्ती परीक्षा के लिए करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

यदि आप की भी परीक्षा आने वाले इन दिनों में होने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जा रहे करंट अफेयर्स से जुड़े संभावित प्रश्न लेकर आए हैं। इन प्रश्नों को आप परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार अवश्य पढ़ ले जिससे कि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए करंट अफेयर के महत्वपूर्ण सवाल—Top 15 Current Affairs Questions For RRB Group D Exam 2022

Q.1 हाल ही में सेबी के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

Who has been appointed as the executive director of SEBI recently?

a. अशोक कुमार / Ashok Kumar

b. निर्मला वर्मा / Nirmala Verma

c. प्रमोद रॉय / Pramod Roy

d. अखिलेश चौहान / Akhilesh Chauhan

Ans- c

Q.2 अभी हाल ही में मंगल पांडे की 195 वीं जयन्ती मनाई गयी । उनका जन्म कब हुआ था ?

Recently the 195th birth anniversary of Mangal Pandey was celebrated. When was he born?

a. 17 जुलाई 1827

b. 18 जून 1826 

c. 19 जुलाई 1827

d. 19 मई 1826

Ans- c

Q.3 अभी हाल ही में शंघाई कॉपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) ने ईरान को शामिल करने का निर्णय किया है। इसका आयोजन किसकी अध्यक्षता में किया जाएगा?

More recently, the Shanghai Cooperation Organization (SCO) has decided to include Iran. Under whose chairmanship it will be organized?

a. उज्बेकिस्तान / Uzbekistan

b. भारत / India

c. चीन / China

d. रूस / Russia

Ans- a

Q.4 निम्न में से किसके द्वारा BCCI ने अपना लोकपाल नियुक्त किया गया है?

Who among the following has been appointed by BCCI as its Ombudsman?

a. राजीव त्रिपाठी / Rajiv tripathi

b. रंजन गोगोई / Ranjan Gogoi

c.  विनीत सरन / Vineet Saran 

d. सुमित्रा शर्मा / Sumitra Sharma

Ans- c

Q.5 हर्षद गरुड़ ने एशियन यूथ & जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। यह प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की। जा रही है ?

Harshad Garud has won gold medal in Asian Youth & Junior Weightlifting Championship. Where is this competition being held?

a. उज्बेकिस्तान / Uzbekistan

b. भारत / India

c. चीन / China

d. रूस / Russia

Ans- a

Q.6 निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस मनाया जाता है ?

International Chess Day is celebrated on which of the following days?

a. 18 जुलाई

b. 19 जुलाई 

c. 20 जुलाई

d. 21 जुलाई

Ans- c

Q.7 निम्न में से किसके द्वारा भारत की पहली डिजिटल लोक अदालत शुरू की?

Who among the following started India’s first Digital Lok Adalat?

a. ओडिशा / Odisha 

b. तमिलनाडु / Tamil Nadu

c. गुजरात / Gujarat

d. राजस्थान / Rajasthan

Ans- d

Q.8 अभी हाल ही में भूपिंदर सिंह जी का निधन हो गया। वे कौन थे ?

Recently Bhupinder Singh passed away. Who were they?

a. राजनेता / Politician 

b. प्रोड्यूसर / Producer

c. गायक / Singer

d. नर्तक / Dancer

Ans- c

Q.9 निम्न में से किसके द्वारा ‘हैप्पीनेस उत्सव’ मनाया गया ?

‘Happiness Utsav’ was celebrated by which of the following?

a. चंडीगढ़ / Chandigarh

b. उत्तराखण्ड / Uttarakhand

c. दिल्ली / Delhi

d. त्रिपुरा / Tripura

Ans- c

Q.10 ऑस्ट्रेलियन स्टार ‘लेटन हेविट’ को अभी हाल ही में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। वे किस खेल से संबंधित हैं ?

Australian star ‘Lyton Hewitt’ was recently inducted into the Hall of Fame. To which sport are they related?

a. टेनिस / Tennis

b. हॉकी / Hockey

c. क्रिकेट / Cricket

d. रग्बी / Rugby

Ans- a

Q.11 अभी हाल ही में 2022 के लिए प्रवासी इनसाइडर रैंकिंग जारी की गयी है। निम्न में से किस देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है ?

More recently, the Expat Insider Ranking for 2022 has been released. Which of the following country has got the top position?

a. मेक्सिको / Mexico

b. भारत / India

c. कुवैत / Kuwait

d. वियतनाम / Vietnam

Ans- a

Q.12 निम्न में से किसे खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है ?

Who among the following has been appointed as the chairman of Khadi and Village Industries Commission?

a. रेखा कुमारी / Rekha Kumari

b. सुप्रिया जैन / Supriya Jain 

c. अरविन्द गुप्ता / Arvind Gupta

d. मनोज कुमार / Manoj Kumar

Ans- d

Q.13 निम्न में से किस स्थान पर 2028 पैरालिंपिक्स आयोजित किए जाएंगे ?

At which of the following places will the 2028 Paralympics be held?

a. इंग्लैंड / England

b. अमेरिका / America

c. ऑस्ट्रेलिया / Australia

d. साउथ अफ्रीका / South Africa

Ans- b

Q.14 अभी हाल ही में किसके द्वारा अजरबैजान फ़ॉर्मूला 1 ग्रैंड प्रिक्स जीती गयी है ?

Who has won the Azerbaijan Formula 1 Grand Prix recently?

a. मैक्स वेस्टोपन / Max Verstappen

b. लुईस हैमिल्टन / Lewis Hamilton 

c. सर्जियो पेरेज / Sergio Perez

d. जॉर्ज रसेल / George Russel

Ans- a

Q.15 निम्न में से किस दिन बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस मनाया जाता है ?

World Day Against Child Labor is observed on which of the following days?

a. 11 जून

b. 12 जून

c. 13 जून

d. 14 जून

Ans- b

Read More:-

RRB Group D Exam: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल होने से पहले ‘विज्ञान’ के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें!

RRB Group D GS MCQ: ग्रुप डी परीक्षा के चौथे फेज में ‘जनरल स्टडी’ से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल देखने को मिल सकते हैं आपको, अभी पढ़ें!

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version