MP current affairs

December 2021: Madhya Pradesh Current Affair Questions in Hindi

Published

on

MP Current Affairs 2021: दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम ‘मध्य प्रदेश करंट अफेयर’ के कुछ महत्वपूर्ण (MP Current Affair December 2021 in Hindi) सवाल लेकर आए हैं, जो कि आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे-MP Police, MP SI, MPTET आदि के लिए बेहद उपयोगी है, परीक्षा में करंट से संबंधित प्रश्न अवश्य ही जाते हैं तो परीक्षा से पूर्व आपको इन सवालों को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए

मध्य प्रदेश करंट अफेयर दिसंबर 2021-MP Current Affair December 2021 in Hindi

Q.1 खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल कब से कब तक आयोजित किया गया ?

Ans-सातवां संस्करण 5 से 11 दिसंबर तक

Q.2 हाल ही में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है

Ans-रवि विजय कुमार मलिमथ

Q.3 हाल ही में किस जिले की ग्राम पंचायत बरोदिया कला को नगर परिषद बनाया गया ?

Ans– सागर

Q.4 इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसलिंग रिपोर्ट में मध्यप्रदेश में किस विश्वविद्यालय को पहला स्थान प्राप्त हुआ है ?

Ans-रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर

Q.5 राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य 5 सर्वेक्षण के निष्कर्ष 24 नवंबर 2021 को जारी किए गए इसमें मध्य प्रदेश प्रजनन दर कितने प्रतिशत का पता चला है ?

Ans– 2%

Q.6 हाल ही में नीति आयोग ने राष्ट्रीय बहुआयामी निर्धनता सूचकांक का आधार रेखा रिपोर्ट जारी की इसमें मध्य प्रदेश कौन से स्थान पर है

Ans– चौथे

Q.7 हाल ही में महाबोधि महोत्सव का आयोजन कहां किया गया

Ans -सांची रायसेन

Q.7 अलाउद्दीन खान संगीत कला अकादमी के द्वारा से किसे सम्मानित किया जाएगा?

Ans– पंडित हरिप्रसाद चौरसिया बेगम परवीन सुल्ताना और हेमा मालिनी

Q.8 हाल ही में शिवराज सिंह चौहान ने ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी OSD किसे बनाया है?

Ans-योगेश चौधरी

Q.9 प्रधानमंत्री स्व निधि योजना में मध्यप्रदेश के किस निगम ने पहली रैंक हासिल की है ?

Ans– सागर

Q.10 भारतीय शास्त्रीय संगीत का सबसे प्रतिष्ठित महोत्सव ‘तानसेन समारोह’ 25 से 30 दिसंबर तक कहां आयोजित किया गया?

Ans –ग्वालियर

Q.11 मध्य प्रदेश के किस जिले में 20 से 22 दिसंबर 2021 तक तीन दिवसीय निर्झरिणी महोत्सव का आयोजन किया गया ?

Ans-अलीराजपुर

Q.12 जैविक खेती और उत्पादों के निर्यात में मध्यप्रदेश को देश में कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ?

Ans– पहला

Q.13 हाल ही में साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के किस पुलिस ऑफिसर को दो प्रथक प्रथक राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं ?

Ans-वरुण कपूर

Q.14 22 से 26 दिसंबर तक भोपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वन मेले की थीम क्या थी?

Ans– लघु वनोपज से स्वास्थ्य सुरक्षा

Q.15 हाल ही में मध्य प्रदेश के लोकायुक्त एनके गुप्ता की लिखी किताब नियमानुकूल निर्णय का विमोचन किसने किया है?

Ans– रवि विजय कुमार मलिमथ

Q.16 मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा विवाद से विश्वास योजना कब लागू की जाएगी ?

Ans-1 जनवरी 2022

Q.17 भोपाल का पहला नीम पार्क किस संग्रहालय में बनाया जाएगा ?

Ans -मानव संग्रहालय

Q.18 तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप ईशा सिंह ने कौन सा पदक जीता है ?

Ans – रजत पदक

Q.19 हाल ही में संत रविदास हस्तशिल्प और हथकरघा विकास निगम का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है

Ans– श्री रणवीर जाटव

Q.20 हाल ही में राष्ट्रीय मालवी भाषा सम्मान 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?

Ans-हेमलता शर्मा

Q.21 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तानसेन अलंकरण और कालिदास सम्मान की राशि ₹200000 से बढ़ाकर कितने रुपए करने की घोषणा की है

Ans– 5 लाख

इन्हें भी पढ़ें

1.मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपातClick Here
2.मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों की सूचीClick Here
3.मध्यप्रदेश के खेलकूद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरClick Here
4.मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान  Click Here
5.मध्य प्रदेश के प्रमुख समाधि स्थल एवं मकबरेClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version