MP current affairs

MP Current Affairs January 2021 in Hindi PDF

Published

on

MP Current Affairs Questions January 2021||For MP police constable

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे (MP Current Affairs January 2021 in Hindi PDF) मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 2021 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो की परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2021 जो कि 6 अप्रैल 2021 को आयोजित होने का अनुमान है उसके लिए यह करंट अफेयर के प्रश्न अति महत्वपूर्ण हैं

मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स जनवरी 2021

Q.1 मध्यप्रदेश में जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक सुधार के लिए कितने विशिष्ट आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं?

Ans- 126

Q.2 मध्य प्रदेश के किस जिले में मेगा इंटीग्रेटेड टैक्सटाइल रीजन विकसित किया जाएगा?

Ans-रतलाम

Q.3 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 फरवरी 2021 को दीनदयाल चलित रसोई वाहन को किस शहर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?

Ans-ग्वालियर

Q.4 मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना का शुभारंभ कब किया गया?

Ans-7 फरवरी 2021

Q.5 मध्य प्रदेश का पहला सरकारी ओल्ड एज होम कहां पर बनाया जा रहा है?

Ans-भोपाल

Q.6 हाल ही में किस संभाग में फुटपाथ पर रहने वाले लोगों और शिक्षकों की पुनर्वास के लिए दीनबंधु अभियान शुरू किया गया है?

Ans-इंदौर संभाग

Q.7 देश का पहला राज्य जहां संग्रहालय और स्मारकों में प्रवेश के लिए e-ticketing व्यवस्था लागू कर दी गई है?

Ans-मध्य प्रदेश

Q.8 केंद्र सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश से पद्मभूषण पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा?

Ans-सुमित्रा महाजन

Q.9 मध्य प्रदेश से साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य के लिए किसे पद्मश्री अवार्ड से के लिए चुना गया है?

Ans-भूरी बाई और कपिल तिवारी

Q.10 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनजाति और लोक कलाओं के 36 वें राष्ट्रीय समारोह लोकरंग का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?

Ans-शिवराज सिंह चौहान

Q.11 25 जनवरी को 18वीं फेडरेशन कब जूनियर अंडर 20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत कहां पर की गई?

Ans-भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम

Q.12 मध्य प्रदेश के किस शहर में स्थित वैद्यशाला में नक्षत्र वाटिका बनाई गई है जिसे सूर्य व आठ ग्रहों के मॉडल बनाए गए हैं?

Ans-उज्जैन

(MP Current Affairs January 2021 in Hindi PDF)

Q.13 मध्य प्रदेश की ग्रामीण जल प्रदाय योजना के लिए भारत सरकार ने कितने करोड़ की राशि अतिरिक्त रूप से दी जाने की स्वीकृति प्रदान की है?

Ans-2605 करोड़

Q.14 प्रतिभाशाली स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित चौधरी विज्ञान मंथन यात्रा कब से प्रारंभ हो गई है?

Ans-18 जनवरी 2021

Q.15 18वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया जाएगा?

Ans-भोपाल

Q.16 मध्य प्रदेश के किस जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लागू की जाएगी?

Ans-हरदा

Q.17 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाओं के अंतर्गत पंख अभियान का शुभारंभ कब से किया गया?

Ans-24 जनवरी 2021

Q.18 मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम शीघ्र किन दो शहरों में मृगनैनी शोरूम प्रारंभ करेगा?

Ans-इलाहाबाद और नागपुर

Q.19 केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रदेश के किस जिले में सौर ऊर्जा से रसोई गैस बनाने की प्रकल्प का लोकार्पण किया?

Ans-बैतूल

Q.20 मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने 19 जनवरी को आपका संभल आपकी सरकार कार्यक्रम में संबल योजना के अंतर्गत कितनी राशि अंतरित की है?

Ans-224करोड़ की राशि

Q.21 विंध्य हर्बल उत्पादों के ऑनलाइन विक्रय का लोकार्पण किसने किया?

Ans-विजय शाह वन मंत्री

Q.22 आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश वर्ष 2023 के लिए किसकी अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई?

Ans-जयश्री कियावत

Q.23 केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 20 बाइक में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया गेम्स मध्यप्रदेश के किस शहर में कराए जाने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी गई है?

Ans-भोपाल

Q.24 मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा की शुरुआत कब से हुई?

Ans-7 जनवरी 2021

Q.25 प्रधानमंत्री आवास योजना के उत्कृष्ट कार्यान्वयन करने के लिए मध्य प्रदेश को कितने पुरस्कार दिए गए?

Ans-चार

Q.26 आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ कब किया गया था?

Ans-25 जनवरी 2015 को

Q.27 सेबसिटी कार्यक्रम का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश के कितने शहरों में किया जा रहा है?

Ans-6

Q.28 मध्यप्रदेश में महिला और बच्चों पर विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर हिंसा और उत्पीड़न को रोकने के लिए उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य कौन सा कार्यक्रम शुरू किया गया?

Ans-महिला सेव कार्यक्रम

Q.29 लड़कियों और महिलाओं के प्रति सम्मान पूर्वक नजरिए एवं व्यवहार देना तथा छेड़छाड़ मुक्त शहर का निर्माण करना किस कार्यक्रम की वार्षिक 3 वर्ष दो हजार इक्कीस बाईस के लिए है?

Ans-सेव सिटी

Q.30 मध्य प्रदेश के किस नेशनल पार्क में सर्वाधिक केंद्रों की संख्या हो गई है?

Ans-कान्हा नेशनल पार्क

Q.31 लाइट हाउस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पहली बार फ्लाइट बनाने की शुरुआत किस जिले से की गई?

Ans-इंदौर

Q.32 मध्य प्रदेश के किस योजना के तहत दिसंबर 2020 तक लगभग 3753917 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया?

Ans-लाडली लक्ष्मी योजना

Q.33 अभी हाल ही में वरेण्यम शर्मा ने 251.03 किलोमीटर दौड़ कर 31 दिन का इंडियन रनर दिसंबर चैलेंज पूरा किया यह कहां से हैं?

Ans-भोपाल के

Q.34 किस नगर निगम के द्वारा जीतेगा मध्यप्रदेश जिम्मेदारी और साझेदारी का संदेश नाम से जन अभियान शुरू किया गया?

Ans-खंडवा

Q.35 उड़ीसा हाईकोर्ट के जस्टिस रहे मोहम्मद रफीक ने मध्य प्रदेश के नए चीफ जस्टिस के रूप में कब शपथ ली?

Ans-3 जनवरी 2021

Q.36 नेकी की दीवार की तर्ज पर शिक्षा की दीवार देश में पहली बार मध्यप्रदेश के किस शहर में तैयार की गई?

Ans-इंदौर

Q.37 उड़ीसा से वाइट टाइगर और काला वाला टाइगर कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में पुनर्वास किया जाएगा यह कहां स्थित है?

Ans-इंदौर में

Q.38 मध्यप्रदेश के किस शहर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी t20 का आयोजन किया जाएगा?

Ans-इंदौर

Q.39 मध्यप्रदेश में वायरल रिसर्च डायग्नोस्टिक लैब की स्थापना किस महाविद्यालय में की जाएगी?

Ans-बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर

Q.40 व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से मध्यप्रदेश में चलने वाली बसों और टैक्सियों के लिए किस शहर में कमांड कंट्रोल स्थापित किया जाएगा?

Ans- भोपाल

इन्हें भी पढ़ें:-

1. मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात Click Here
2. मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों की सूची Click Here
3. मध्य प्रदेश की नदियाँ और उनके उदगम स्थल Click Here
4. मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान Click Here
5. मध्य प्रदेश के प्रमुख समाधि स्थल एवं मकबरे Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version