science gk

MP Police Constable 2021 Science Practice Set

Published

on

Science MCQs for MP Police Constable 2021

हेलो! दोस्तों इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2021 में पूछे जाने वाले टॉपिक (MP Police Constable 2021 Science Practice Set) साइंस की कुछ महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं हमने उन प्रश्नों को शामिल किया है जो परीक्षा में बार-बार पूछे गए हैं अतः आपको इन्हें एक बार अवश्य करना चाहिए जिससे कि आप परीक्षा में से आसानी से हल कर सके एमपी पुलिस मैं साइंस से संबंधित 10 प्रश्न पूछे जाएंगे

Science MCQs Questions in Hindi

Q.1 बस में ड्राइवर के पास लगा दर्पण होता हैं?

(A) उत्तल दर्पण

(B) सामान्य दर्पण

(C) अवतल दर्पण

(D) कैमरा

 

Q.2 हीरे की चमक का क्या कारण हैं?

(A) प्रकाश का बाहरी परावर्तन

(B) प्रकाश का आंतरिक परावर्तन

(C) बहुलित आंतरिक परावर्तन

(D) बहुलित बाहरी परावर्तन

 

Q.3 वायुमंडल के उपरी भाग में ओजोन परत हमारी रक्षा किससे करती हैं?

(A) विकिरणों से

(B) पराबैंगनी किरणों से

(C) ज्वलन किरणों से

(D) हानिकारक किरणों से

(MP Police Constable 2021 Science Practice Set)

Q.4 प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता हैं?

(A) 9 मिनट

(B) 8.3 मिनट

(C) 9.5 मिनट

(D) 8.5 मिनट

 

Q.5 एक सामान्य नेत्र के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी क्या हैं?

(A) 25 सेमी

(B) 35 सेमी

(C) 45 सेमी

(D) 20 सेमी

 

Q.6 ‘मायोपिया’ का दूसरा नाम हैं?

(A) दूर दृष्टि

(B) समीप दृष्टि

(C) नेत्रिका

(D) नेत्र दोष

 

Q.7 न्यूटन का पहला गति नियम संकल्पना देता हैं?

(A) जड़त्व की

(B) गति

(C) ऊष्मा का

(D) ऊर्जा का

 

Q.8 फुहारा किस सिद्धांत पर काम करता हैं?

(A) कोशिका सिद्धांत पर

(B) बरनौली सिद्धांत पर

(C) न्यूटन के सिद्धांत पर

(D) हैगरो के सिद्धांत पर

 

Q.9 पानी से निकालने पर शेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं इसका कारण हैं?

(A) आंतरिक तनाव

(B) पृष्ठ तनाव

(C) घर्षण

(D) बाहरी तनाव

 

Q.10 वायुयान खड़े लूप में हवाई करतब दिखा सकता हैं?

(A) अभिकेन्द्र बल के कारण

(B) उष्मा वेग के कारण

(C) घर्षण बल के कारण

(D) विद्युत् बल के कारण

 

Q.11 रॉकेट की गति पर कौन-सा संरक्षण सिद्धांत लागू होता हैं?

(A) संवेग का संरक्षण

(B) वेग का संरक्षण

(C) गति का संरक्षण

(D) अभिकेन्द्र

 

Q.12 ‘इलेक्ट्रोन-वोल्ट’ किसका मात्रक हैं?

(A) ऊर्जा का

(B) गति का

(C) उष्मा का

(D) द्रव का

 

Q.13 प्रकाश वर्ष किसका मात्रक होता हैं?

(A) दूरी का

(B) गति का

(C) ऊर्जा का

(D) द्रव का

 

Q.14 विद्युत चालकता की यूनिट क्या हैं?

(A) म्हो

(B) मिनट

(C) गति

(D) आयाम

 

Q.15 “पिक्नोमिटर” नामक उपकरण का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता हैं?

(A) ऊर्जा

(B) घनत्तव

(C) उष्मा

(D) गति

इन्हें भी पढ़ें:-

1. मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात Click Here
2. मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों की सूची Click Here
3. मध्य प्रदेश की नदियाँ और उनके उदगम स्थल Click Here
4. मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version