science gk

MP Police Constable Previous year Question Paper pdf

Published

on

Science Previous Year Questions for MP Police Constable 2021

दोस्तों! इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा (MP Police Constable Previous year Question Paper pdf) में पिछले वर्षो में पूछे गए साइंस के कुछ अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो कि आने वाली एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के लिए आपके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा क्योंकि उनके अध्ययन से आप साइंस में पूछे जाने वाले प्रश्नों को अच्छे से तैयार कर सकेंगे और परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सकते हैं-

MP Police Constable Science Previous Year Questions

Q.1‘स्टिबियम’, तत्‍व…………………….. का लैटिन नाम है।

a.टिन

b.ऑर्सेनिक

c.ऐन्टिमनी

d.जिंक

 

Q.2 पौधों के मूलाग्र में उपस्थित मूल रोम निम्‍न में से किस एक में सहायता करते हैं।

a.मृदा में गहराई में जड के अंत:प्रवेशन

b.क्षति से मूलाग्र की रक्षा करने

c.जल और खनिजों के अवशोषण के लिए पृष्‍ठ क्षेत्रफल की वृद्धि करने में

d.कोई नहीं

 

Q.3 किस उपकरण में विद्युत चुंबक का उपयोग नहीं होता है?

a.इलेक्ट्रिक रूम हीटर

b.इलेक्ट्रिक बजर

c.चुंबकीय क्रेन

d.इलेक्ट्रिक घंटी

 

Q.4 किसी भी क्षेत्र में विकसित की जाने वाली विभिन्‍न फसलें और वनस्‍पतियां निम्‍न में से किसके द्वारा निर्धारित होती हैं?

a.केवल मृदा घटक

b.केवल जलवायु कारक

c.सूय की प्रकाश ऊर्जा

d.जलवायु कारक के साथ-साथ मृदा के घटकों

 

Q.5 रक्‍त वाहिकाएं जो ह्रदय से ऑक्‍सीजन-युक्‍त रक्‍त को शरीर के सभी भागों में ले जाती हैं –

a.शिराएं

b.कोशिकाएं

c.धमनियां

d.वेना कावा

(MP Police Constable Previous year Question Paper pdf)

Q.6 किस धातु का उपयोग खाद्य पदार्थों की पैकेजिंग के लिए व्‍यापक रूप में किया जाता है?

a.पारद

b.जिंक

c.तांबा

d.ऐलुमिनियम

 

Q.7 वर्तमान में, कुछ पशुओं की उत्‍तरजीविता मुश्किल हो गई है। इसका कारण क्‍या है?

a.अत्‍यधिक उपभोग

b.खाद्य श्रृंखला में विघ्‍न

c.उनके प्राकृतिक वास में अशांति

d. कोई भी नहीं

 

Q.8 उत्‍तल दर्पण ऐसा प्रतिबंब बनाता है जो हमेश निम्‍न में से क्‍या होता है?

a.आभासी और अभिवर्धित

b.अभिवर्धित

c.वास्‍तविक

d.आभासी, छोटा और सीधा

 

Q.9 धातुओं का संक्षारण निम्‍न में से किस एक की प्रक्रिया होती है?

a.आयनन

b.ऑक्‍सीकरण

c.अपचयन

d.हाइड्रोजन

 

Q.10 बंद वितान और वनस्‍पति की कई सतह निम्‍न में से किस एक में सहायता करती है।

a.बारिश की बूंदों की चाल में वृद्धि

b.पशुओं की रक्षा

c.भूमि में जल को नीचे की ओर बहने में

d.बारिश की बूंदों की चाल को धीमा करने में

 

Q.11 निम्‍न में से सबसे बडा ग्रह कौन सा है?

a.यूरेनस,

b.बृहस्‍पति,

c.शनि,

d.प्‍लूटो

 

Q.12 गति जो समय के निरंतर अंतराल पर बार-बार पुनरावाृत्‍त होती है, उसे कहते हैं।

a.गैर-आवर्ती गति,

b.एकसमान गति,

c.रैखिक गति,

d.आव‍र्ती गति

 

Q.13 आवृत्ति की इकाई क्‍या होती है?

a.मीटर

b.हर्ट्ज

c.सेकण्‍ड

d.मीटर प्रति सेकण्‍ड

 

Q.14 वह कारक कौन सा है जो वाष्‍पीकरण को प्रभावित नहीं करता है?

a.पदार्थ की प्रकृति

b.तापमान

c.पात्र का पृष्‍ठीय क्षेत्रफल

d.घनत्‍व

 

Q.15 एक निकाय द्वारा तय की गई दूरी को निम्‍न में से कौन से संबंध द्वारा व्‍यक्‍त किया जाता है?

a.तय की गई दूरी=चाल/समय

b.तय की गई दूरी=समय/चाल

c.तय की गई दूरी=चालxसमय

d.कोई नहीं

 

Q.16 लाल ग्रह किसको कहा जाता है?

a.शनि

b.बुध,

c.मंगल

d.शुक्र

 

Q.17 सोलर कुकर की अंदर की सतर को कौन से रंग से पेंट किया जाता है?

a.नीला

b.काला

c.सफेद

d.लाल

 

Q.18 जब एक लोलक दोलन करता है, तो बॉब की चाल यहां पर अधिकतम होती है।

a.अत्‍यंत बांए

b.अत्‍यंत दायें

c.दोनों

d.माध्‍य स्थिति

 

Q.19 हम अपना हाथ मोमब‍त्‍ती की लौ के ऊपर रखते हैं, तो हमारे हाथों को निम्‍न के द्वारा गर्मी मिलती है।

a.चालन और विकिरण

b.चालन और संवहन

c.केवल विकिरण

d.संवहन और विकिरण

 

Q.20 जब एक साबुन विलयन को एक संतेकत फीनॉलफ्थेलिन के साथ उपचारित किया जाता है, तो कौन सा रंग उत्‍पन्‍न होगा?

a.पीला

b.नीला

c.गुलाबी

d.गहरा लाल

 

इन्हें भी पढ़ें:-

1. मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात Click Here
2. मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों की सूची Click Here
3. मध्य प्रदेश की नदियाँ और उनके उदगम स्थल Click Here
4. मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान Click Here
5. मध्य प्रदेश के प्रमुख समाधि स्थल एवं मकबरे Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version