mp gk

MP Police Reasoning Questions pdf in Hindi

Published

on

Reasoning Questions for MP Police in Hindi

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा आयोजित की (MP Police Reasoning Questions pdf in Hindi) जाने वाली परीक्षा मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2021 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रीजनिंग एबिलिटी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं क्योंकि परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है यदि आप रिजनिंग की इन प्रश्नों को हल करने काअच्छी तरह से अभ्यास करते हैं तो परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को आसानी से हल कर सकेंगे

Reasoning Questions for MP police Constable 2021

Q.1 यदि + का अर्थ ×, – का अर्थ ÷ हो, × का अर्थ – और ÷ का अर्थ + हो, तो

8 + 4 ÷ 3 × 18 – 9 होगा ?

(A) 15

(B) 33

(C) 17

(D) 11

 

Q.2 अंग्रेजी वर्णमाला में बाएँ से 18वें अक्षर के बाएँ 7वाँ अक्षर क्या होगा?

(A) K

(B) Y

(C) L

(D) M

 

Q.3 Light : Ray :: Voice : ?

(A) Sound

(B) Ultrasonic

(C) Audible

(D) Wave

 

Q.4 राज उत्तर की ओर चलता है. कुछ देर बाद वह अपने दायें मुड़ता है और थोड़ा आगे जाके अपने बायें मुड़ता है, अंत में एक कि.मी की दूरी तय करने के बाद, वह दोबारा अपने बायें मुड़ता है. वह अब किस दिशा में चल रहा है?

(A) उत्तर

(B) दक्षिण

(C) पूर्व

(D) पश्चिम

 

Q.5 एक जीप एक कार का पीछा कर रही है जो जीप से 5 किमी आगे है. उनकी चाल क्रमशः 90 किमी/घंटा तथा 75 किमी/घंटा है. जीप, कार को कितने समय के बाद पकड लेगी|

(A) 18 मिनट

(B) 20 मिनट

(C) 24 मिनट

(D) 25 मिनट

 

Q.6 यदि P = %, A =, B = +, C = ×, D = ÷ हो तो (100 का 5PB53A4)D9= ?

(A) 3

(B) 6

(C) 8

(D) 7

 

Q.7 यदि अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षर व्युत्क्रम में लिखे जाएँ, तो दाएँ से 20वें एवं बाएँ से 21वें अक्षर के ठीक मध्य में कौन-सा अक्षर आएगा?

(A) N

(B) M

(C) O

(D) कोई नहीं

 

Q.8 गणितीय चिन्हों के सही क्रम को चुनिए जिसमे * चिन्ह के स्थान पर पुनर्स्थापित करने से संतुलित समीकरण बन जाएगा|

9*4*22*14

(A) x = –

(B) x – =

(C) = – x

(D) – x =

 

Q.9 निम्न श्रेणी में अगला पद ज्ञात करो :

BMO, EOQ, HQS, ….. ?

(A) KSU

(B) LMN

(C) SOV

(D) SOW

 

Q.10 रमा का मुख पूरब दिशा की ओर था। वह 20 मीटर चलती है। बायीं ओर मुड़नेके बाद वह 15 मीटर चलती है, फिर दायींओर मुड़ने के बाद वह 25 मीटर चलती है। अंत में वह दायीं ओर मुड़ती है और 15 मीटर और चलती है। वह अपनी प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है ?

(A) 25 मीटर

(B) 30 मीटर

(C) 40 मीटर

(D) 45 मीटर

 

Q.11 शब्द ‘MATHMEATICS’ में अक्षरों के ऐसे युग्म कितने हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने कि उनके बीच वर्णमाला में होते हैं?

(A) कोई नहीं

(B) एक

(C) दो

(D) तीन

 

Q.12 एक व्यक्ति की ओर देखते हुए एक औरत ने कहा ‘ उसके भाई का पिता मेरे दादाजी का इकलौता बेटा है।’ औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है?

(A) बुआ

(B) बहन

(C) पुत्री

(D) माता

Q.13 एक कोड भाषा में, FRIEND को GQJDOC के रूप में लिखा जाता है। उस भाषा में PEACE कैसे लिखा जाएगा?

(A) QFBBF

(B) ODBBF

(C) QDBBF

(D) QDBDF

 

Q.14 A, B का चाचा है जो कि C की पुत्री है तथा C, P की पुत्र वधू है । A का P से सम्बन्ध बताइए ।

(A) पुत्र

(B) सन-इन-लॉ

(C) भाई

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.15 एक औरत का परिचय देते हुए पुरुष ने कहा “इनकी माँ के पति की बहन मेरी मौसी है” उस औरत का व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है?

(A) चाची

(B) माँ

(C) चचेरी

(D) ममेरी

इन्हें भी पढ़ें:-

1. मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात Click Here
2. मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों की सूची Click Here
3. मध्य प्रदेश की नदियाँ और उनके उदगम स्थल Click Here
4. मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान Click Here
5. मध्य प्रदेश के प्रमुख समाधि स्थल एवं मकबरे Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version