MPTET

MP Samvida Varg 3 Kohlberg MCQ: MPTET परीक्षा में पूछे जा रहे हैं, ‘कोहलबर्ग’ सिद्धांत पर आधारित ऐसे प्रश्न

Published

on

MCQ Based on Kohlberg For MP Samvida Varg 3: मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च 2022 से प्रारंभ हो चुकी है,जो कि 26 मार्च 2022 तक चलेगी l परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन मोड में 2 शिफ्टों में किया जा रहा है। परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों द्वारा बताए गए फीडबैक के अनुसार परीक्षा में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत कोहलवर्ग के सिद्धांत पर आधारित प्रश्न पूछे जा रहे हैं। यहां पर हमने कोहलबर्ग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इन प्रश्नों का अध्ययन करके आप परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं ।

कोहलबर्ग के सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—kohlberg’s Theory Based Important Questions For MPTET Exam 2022

Q1.कोहलबर्ग के अनुसार ‘सही और गलत के बारे में बच्चे’________ चिंतन करते हैं।

(a) अलग आयु में अलग तरीके से 

(b) अलग चरणों में समान रूप से

(c) संदर्भ के अनुसार

 (d) अभिभावकों द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसार

Ans:- (a)

Q2. लॉरेन्स कोलबर्ग के सिद्धांत में कौन-सा स्तर नैतिकता की अनुपस्थिति को सही अर्थ में सूचित करता है?

(a) स्तर IV

(b) स्तर 1

(c) स्तर ।।

(d) स्तर III

Ans:- (b)

Q3. पूर्व-परम्परागत स्तर के अनुसार, कोई नैतिक निर्णय लेते समय एक व्यक्ति निम्नलिखित में से कि तरफ प्रवृत्त होगा?

(a) अंतर्निहित संभावित दंड

(b) व्यक्तिगत आवश्यकताएँ तथा इच्छाएँ

(c) व्यक्तिगत मूल्य

(d) पारिवारिक अपेक्षाएँ

Ans:- (b)

Q4. नैतिक दुविधा एव नैतिक तर्कना को किस मनोवैज्ञानिक ने प्रतिपादित किया है ?

(a) जीन पियाजे

(b)लॉरेंस कोहलबर्ग

(c) वाइगोत्सकी

(d) एरिक एरिक्सन

Ans:- (b)

Q5. कोहलबर्ग ने प्रस्तुत किए हैं ? 

(a) संज्ञानात्मक विकास के चरण 

(b)शरीरिक विकास के चरण

 (C) संवेगात्मक विकास के चरण

 (d) नैतिक विकास के चरण

Ans:- (d)

Q6. “बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते हैं।” इसका श्रेय______ को जाता है

(a) पियाजे

(b) पैवलॉव

(c) कोहलबर्ग

(d) स्किनर

Ans:- (a)

Q7. कोहलबर्ग के अनुसार, शिक्षक बच्चों में नैतिक मूल्य का विकास कर सकता है

(a) “कैसे व्यवहार किया जाना चाहिए इस पर कठोर निर्देश देकर

(b) धार्मिक शिक्षा को महत्त्व देकर

(c) व्यवहार के स्पष्ट नियम बनाकर

(d) नैतिक मुद्दों पर आधारित चर्चाओं में उन्हें शामिल करके

Ans:- (d)

Q8. कोहलबर्ग के सिद्धांत में, परंपरागत स्तर में नैतिकता______ है

(a) व्यक्ति के अपने परिप्रेक्ष्य से नियंत्रित

(b) बाह्य रूप से नियंत्रित

(c) स्वयं के दोषों को स्वीकार करना

(d) सामाजिक परंपराओं का अनुमोदन

Ans:- (d)

Q9. निम्नलिखित में से किसने बच्चों में नैतिक विकास का अध्ययन किया ?

(a) कोह्लबर्ग ने

(b) पियाजे ने

(c) 1 और 2 दोनों ने

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q10. कोलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत के अनुसार निम्न अवस्था में लोगों की आशा तथा इच्छा करने के संदर्भ में सही या गलत का निर्णय लेते हैं ?

(a) अवस्था 1

(b) अवस्था 3

(c) अवस्था 2

(d) अवस्था 4

Ans:-(c)

Q11. चरित्र का विकास होता है ?

(a) इच्छाशक्ति द्वारा

(b) बर्ताव एवं व्यवहार द्वारा

(c) नैतिकता द्वारा

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)

Read More:-

MP Samvida Shikshak Varg 3: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें

MP Samvida Varg 3: परीक्षा में पूछे जा रहे हैं, जीन पियाजे,पावलाव,कोहलर और थॉर्नडाइक से संबंधित ऐसे प्रश्न अभी पढ़े

यहां पर हमने मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के लिए कोहलबर्ग का सिद्धांत पर आधारित कुछ के महत्वपूर्ण प्रश्नों (MCQ Based on Kohlberg For MP Samvida Varg 3) का अध्ययन किया। अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और MPTET सहित अन्य TET एग्जाम के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।

Join us on Telegram Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version